Say2u" Bureau GAYA

Say2u" Bureau GAYA NO.1 EDUCATIONAL AWERENASS & MOTIVATIONAL MAGAZINE

गया, 26 जून 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम ...
27/06/2024

गया, 26 जून 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों, विष्णुपद मंदिर प्रबंधक्कारिणी समिति के पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 17 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 02 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों , पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेकहोल्डर, स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है। पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है।
इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं जिसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे। एव कार्यो का बंटवारा करते हुए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि आवासन समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवासन स्थलों को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे।
सभी आवासन स्थल एवं पुलिस आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा तेजी से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके।
इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। पिछले वर्ष 2500 की क्षमता वाला टेंट सिटी बनाये गए थे, तीर्थयात्रियों ने व्यवस्थाओ को काफी सराहा था। इस वर्ष नही टेंट सिटी बनाने के लिये विभाग को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली का स्लैब, नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें।
जिला पदाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के नालों की सफाई बेहतर तरीके से करवाये ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को को निर्देश दिया कि जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे। नए सिरे से कोई सड़क नही काटे। पूर्व में काटे गए सड़को को तेजी से ठीक करवाये। आरसीडी के अधिकारी एव बुदको के अधिकारी अपने अपने सड़को का भौतिक
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण एव दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें।
विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है इसका आकलन कर ले। लोड की क्षमता, लूज़ वायर इत्यादि का आकलन कर ले। जहाँ भी अतिरिक्त लगाना हो हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथ ही पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले। सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। मेला क्षेत्र में बड़े वाहनो को रोक लिये क्या अदम उठाने होंगे इसके लिये अभी से ही प्लान कर ले। मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को पर लगे अतिक्रमण को अभी से हटवाना सुनिश्चित किया जाय। मेला क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरुद्ध पशु मालिको से फाइन वसूल करें एव पशुओं को गौशालाओं में रखवाए। इसके अलावा अवैध खटालो को भी चिन्हित कर उचित कार्रवाई एव फाइन वसूल करें।
अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, वरीय उप समाहर्ता नजारत, वरीय उप समाहर्ता सह संवाद सदन के सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं,Say2u" Bureau Gaya Bihar
01/01/2024

सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं,
Say2u" Bureau Gaya Bihar

07/10/2023
*Happy Independence Day to all of us.*🇮🇳
15/08/2023

*Happy Independence Day to all of us.*🇮🇳

15/07/2023

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Say2u" Bureau GAYA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share