05/12/2024
*प्रजापति वरदिया समाज विकास समिति छतरपुर*, के जिलाध्यक्ष का चुनाव सामाजिक भवन नारायणपुरा/छतरपुर में किया गया,जिसमें सर्वसहमति से *श्री कैलाश प्रजापति जी करारा गंज(पूर्व सरपंच)/नौगांव को जिलाध्यक्ष* बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत *जिला प्रवक्ता श्री बाबूलाल प्रजापति (प्रोफेसर साहब)* के द्वारा प्रस्तुत रूपरेखा अनुसार जिला समिति द्वारा ,सरस्वती मां की पूजा- अर्चना एवं पुष्प माल्यार्पण कर की गई।
तत्पश्चात,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मान रामस्वरूप प्रजापति जी के कार्यकाल वर्ष 2015- 24 तक की विवेचना की गई जिसमें उन्होंने समस्त *ब्लॉकों छतरपुर,खजुराहो(राजनगर),नौगांव,हरपालपुर,
ईशानगर, बिजावर, सटई,बड़ामलहरा,घुवारा,एवं बक्सवाहा* से पधारे सदस्यों,समाज सेवी/सेविकाओं,भाई- बंधुओं को *संबोधित एवं अभिनंदन* करते हुए कहा कि श्री पंचमलाल प्रजापति(सटई रोड),श्री रामचरन प्रजापति,श्री जमना प्रजापति,श्री बाबूलाल प्रजापति जी जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर काम में आगे रहकर एवं तन,मन धन से समाज कार्यों में सहयोग प्रदान किया। इसी तरह से पूरी समाज एक साथ कार्य और सहयोग में लग जाए तो *विकास की गंगा* बह सकती है।
एवं मेरे द्वारा जो कार्य किए गए उसमें किसी भूलवश जो गलतियां हुईं,त्रुटियां हुई उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। और आगे जो भी नया अध्यक्ष बनेगा उसके साथ हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। एवं नए जिलाध्यक्ष के संबंध में उन्होंने कहा कि जो भी भाई - बंधु स्वयं अपनी इच्छा जाहिर करें तो अपार खुशी होगी,इसके बाद उन्होंने कुछ दिन पूर्व *दतिया जिले* में हुए चुनाव का संबोधन करते हुए कहा कि, वहां पर जो चुनाव *वोटिंग पद्धति* से हुआ है,इससे यह साबित होता है,कि समाज दो गुटों में विभाजित जो जाता है,इस बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव सर्वसहमति हो।
इसके बावजूद जिलाध्यक्ष पद के लिए *तीन नाम जिनमें श्री कैलाश प्रजापति (करारा गंज),श्री मोहन प्रजापति बिहटा (पूर्व जिलाध्यक्ष) एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्री बालादीन प्रजापति (नौगांव)* को समाज भाइयों ने प्रस्तावित किया ,इसके बाद सर्व सहमति से श्री कैलाश प्रजापति जी (करारा गंज/नौगांव) को जिलाध्यक्ष बनाया गया।
तत्पश्चात नवीन जिलाध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापति जी को सभी सामाजिक भाई बंधुओं ने *तिलक एवं माल्यार्पण कर तालियों* से स्वागत किया।