Culture of Uttrakhand

Culture of Uttrakhand Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Culture of Uttrakhand, Digital creator, Ghaziabad.

"उत्तराखंड की देवभूमि में बसे दिलों में संस्कृति, पर्वत और आध्यात्मिकता का संगम। यात्रा,खानापान प्रकृति और स्थानीय परंपराओं का गहरा प्रेम। चलिए, इस सुंदर भूमि के हर कोने को साथ मिलकर जानें। 🌄✨ #उत्तराखंड #संस्कृति #पर्यटन #देवभूमि"

आपको और आपके समस्त परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏देवभूमि की बेटी और पर्वतराज हिमालय की पुत्री — शैलपुत्री मा...
22/09/2025

आपको और आपके समस्त परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

देवभूमि की बेटी और पर्वतराज हिमालय की पुत्री — शैलपुत्री माँ।
उत्तराखंड की वादियों में, जहाँ हर शिखर पर आस्था बसती है, वहाँ माँ शैलपुत्री का पूजन हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखता है।



20/09/2025

ख़ूबसूरत नज़ारा सीधे रामबाड़ा से

हेडफ़ोन लगाइए और बहती नदी व चहचहाते पक्षियों की आवाज़ का आनंद लीजिए.

आपको याद है जब आपने आख़िरी बार गति धोती पहनी ??कभी उत्तराखंड की हर बेटी की शान हुआ करती थी गति धोती। 🙏शादी-ब्याह हो या त...
19/09/2025

आपको याद है जब आपने आख़िरी बार गति धोती पहनी ??

कभी उत्तराखंड की हर बेटी की शान हुआ करती थी गति धोती। 🙏
शादी-ब्याह हो या त्योहार – हर मौके पर यही पहनावा हमारी संस्कृति की खूबसूरती दिखाता था।

आज समय बदल गया है… लोग अब सूट और साधारण साड़ी ज्यादा पहनने लगे हैं।
लेकिन क्या वाकई हम अपनी इस खूबसूरत परंपरा को खोना चाहते हैं? 💔

यह हमारी संस्कृति, शान और पहचान है। 🌿

#गाटीधोती #उत्तराखंड #हमारीसंस्कृति #हमारीपहचान #गाटीधोती #उत्तराखंडसंस्कृति #पहाड़ीशान #हमारीपरंपरा #देवभूमि #पहाड़ #पहाड़ीपहचान

क्या आपको भी लगता है कि अगर हमने nature को संभाला होता, तो आज हमारे अपने बच्चे और परिवार इस डर से नहीं जूझ रहे होते?देहर...
18/09/2025

क्या आपको भी लगता है कि अगर हमने nature को संभाला होता, तो आज हमारे अपने बच्चे और परिवार इस डर से नहीं जूझ रहे होते?

देहरादून और टिहरी में बारिश का कहर.

लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, बच्चों के स्कूल तक बंद करने पड़े।
जो बारिश कभी वरदान थी, वही आज डर और चिंता का कारण बन गई है।

सच्चाई ये है कि हमने ही planning और nature के साथ खिलवाड़ किया है…

लेकिन अब इसका दर्द आम इंसान को झेलना पड़ रहा है क्यों???

वक्त आ गया है, कहानी सुनाने का नहीं, कहानी बनाने का!हम सबने अपनी दादी-नानी से वीरांगना तिलु रौतेली की कहानियां सुनी हैं।...
18/09/2025

वक्त आ गया है, कहानी सुनाने का नहीं, कहानी बनाने का!

हम सबने अपनी दादी-नानी से वीरांगना तिलु रौतेली की कहानियां सुनी हैं। कैसे उन्होंने छोटी सी उम्र में युद्ध के मैदान में दुश्मनों को धूल चटा दी थी

लेकिन आज, जब हमारी बहन-बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, तो ये कहानियां सिर्फ सुनने-सुनाने के लिए नहीं हैं। ये कहानियां प्रेरणा लेने के लिए हैं, हिम्मत जगाने के लिए हैं।

हर लड़की को अपने अंदर की तिलु रौतेली को पहचानना होगा। आत्मरक्षा (Self-Defense) सीखनी होगी, अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी और हर उस सोच को चुनौती देनी होगी जो उसे कमजोर समझती है।

इस पोस्ट को शेयर करें और उत्तराखंड की हर बेटी तक यह संदेश पहुंचाएं कि वो अकेली नहीं है, उनके अंदर एक वीरांगना की शक्ति है।


क्या आपने कभी यह खाई है?गढ़वाल की यह एक ऐसी डिश है, जिसे खाकर बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। इसे छाछ और चावल/झंगोरा से...
17/09/2025

क्या आपने कभी यह खाई है?

गढ़वाल की यह एक ऐसी डिश है, जिसे खाकर बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। इसे छाछ और चावल/झंगोरा से बनाया जाता है, और यह स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी खजाना है।

और इसका स्वाद दोगुना हो जाता है जब इसे पेसूं लुण के साथ खाया जाए! यह एक खास पहाड़ी मसाला है, जिसे सिलबट्टे पर पीसकर बनाया जाता है

तो क्या आप इसे ट्राई करना चाहेंगे?

दुनिया का सबसे ऊँचाई पर स्थित शिव मंदिर 3,680 मीटर की चढ़ाई, बादलों का साथ और महादेव का दरबार 👉 यहाँ पहुँचकर थकान नहीं, ...
17/09/2025

दुनिया का सबसे ऊँचाई पर स्थित शिव मंदिर
3,680 मीटर की चढ़ाई, बादलों का साथ और महादेव का दरबार

👉 यहाँ पहुँचकर थकान नहीं, सिर्फ़ शांति और शक्ति मिलती है

कमेंट में बताइए – क्या आप तुंगनाथ दर्शन कर चुके हैं ??

Address

Ghaziabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Culture of Uttrakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Culture of Uttrakhand:

Share