Netzown Hindi News

Netzown Hindi News News Bhi, Knowledge Bhi

Opinions and Analyses about in-trend topics from India, and across the World.

Follow to and stay connected for enlightening, exciting and entertaining videos!

*उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी अब हमारे बीच नहीं है अखिलेश बोले-मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे*बड़ी ख़बर:-...
10/10/2022

*उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी अब हमारे बीच नहीं है अखिलेश बोले-मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे*

बड़ी ख़बर:-गुरुग्राम मेदांता अस्‍पताल में सुबह 8:16 बजे ली अंतिम सांस नौ दिन तक मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में सोमवार सुबह उनका निधन हो गया…समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से नेताजी के निधन की पुष्टि की गई। ट्वीट में लिखा है- ‘मेरे आदरणीय पिताजी नहीं रहे-अखिलेश यादव लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सरंक्षकमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली पिछले काफी दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती थे लेकिन सोमवार को उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिय। सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं के मिलने सिलसिला लगातार जारी था बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे ,हालात बिगड़ने पर 1 अक्टूबर की रात को CCU (क्रिटिकल केयर यूनिट) में शिफ्ट किया गया था. बीते 5 दिन से मुलायम सिंह यादव की तबियत गंभीर बनी हुई थी। आज उनका निधन हो गया है राजनीतिक सफर पर एक नज़र
मुलायम 1967 में पहली बार विधायक बने थे
वह आठ बार विधायक और 7 बार सांसद रहे।
तीन बार यूपी के मुख्‍यमंत्री और दो बार केंद्र में मंत्री रहे।
1977 में वह पहली बार जनता पार्टी से यूपी के मंत्री बने थे
जबकि 1989 में वह पहली बार यूपी के सीएम बने
1993 और फिर 2003 दूसरी और तीसरी बार सीएम पद बने
मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी
1993 में बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी
मुलायम सिंह यादव फिलहाल लोकसभा में मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

21/09/2022

राजू श्रीवास्तव मृत्यु: दिग्‍गज कॉमेडियन अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस।

वह झूठ उजागर कर रहा था,तब उससे ख़तरा हो गया।धर्म के नाम पर नफ़रत के खेल को उजागर किया, तो उसी से नफ़रत हो गई। ज़ुबैर जेल...
29/06/2022

वह झूठ उजागर कर रहा था,तब उससे ख़तरा हो गया।धर्म के नाम पर नफ़रत के खेल को उजागर किया, तो उसी से नफ़रत हो गई। ज़ुबैर जेल में है।आहत भावनाओं के इस खेल में उन्हें ख़तरा नहीं, जो झूठ के तंत्र के साथ हैं। ख़तरा उन्हें है जो झूठ को उजागर करते हैं।अमरीका में भारत के चीफ जस्टिस ने कहा है कि नागरिकों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ के कहा है कि सरकार के झूठ को उजागर करते रहना चाहिए। इन दोनों काम के कारण ज़ुबैर जेल में है। उम्मीद के मुताबिक़ आप इसे भी अनदेखा ही करेंगे। आपकी सुविधा सर्वोच्च है। वैसे भी कुछ निंदा कर रहे हैं और बहुत लोग जश्न मना रहे हैं। फ़र्क़ किसे पड़ता है।

18/06/2022
18/06/2022
News Bhi, Knowledge BhiOpinions and Analyses about in-trend topics from India, and across the World.Follow to   and stay...
18/06/2022

News Bhi, Knowledge Bhi

Opinions and Analyses about in-trend topics from India, and across the World.
Follow to and stay connected for enlightening, exciting and entertaining videos!

18/06/2022

Address

RDC
Ghaziabad
201002

Telephone

+919643429703

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Netzown Hindi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Netzown Hindi News:

Share