
09/04/2025
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आने वाले जुम्मे की नमाज को लेकर हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा. दरअसल, मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ समेत कई शहरों में अलर्ट है. यहां जुमे की नमाज पर फोर्स तैनात रहेगी. पुलिस के सख्त आदेश दिए गए हैं. जो आदेश दिए गए हैं, उसके तहत यहां ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. सिविल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी. मुर्शिदाबाद मॉडल यूपी में किसी कीमत पर लागू नहीं हो सकेगा.