
09/12/2024
मुंबई के कुर्ला इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेकाबू बेस्ट बस कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है और फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई. फिर बस ने कई लोगों को कुचल दिया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की जान भी चली गई. घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है.
यहां पढ़ें पूरी ख़बर-