10/07/2025
अगर आप धरती के आर पार एक गड्ढा खोद कर उसमें कूद जाए तो क्या होगा? अगर हम धरती के लावा को इग्नोर करें तो जैसे ही आप अंदर गिरेंगे ग्रेविटी आपको तेजी से नीचे खींचेगी और आपकी स्पीड बढ़ती जाएगी, लेकिन जैसे जैसे आप सेंटर के करीब पहुँचेंगे ग्रेविटी कमजोर होती जाएगी क्योंकि नीचे की तरफ खींचने वाला मांस कम हो रहा होगा, करीब 21 मिनट में आप धरती के सेंटर तक पहुँच जाएंगे जहाँ ग्रेविटी हर तरफ से बराबर खींच रही होगी, अगर आप सीधे वही टेलीपोर्ट कर दिया जाए तो वही फ्लोट करने लगेंगे, लेकिन इस सिनेरियो में आप पहले से ही तेज स्पीड करीब 11 किलोमीटर पर सेकंड से गिर रहे है, इसलिए आप रुकेंगे नहीं बल्कि दूसरी तरफ निकल जाएंगे, जब आप सेंटर पार कर लेंगे तो स्पीड धीरे धीरे कम होने लगेंगी और जब दूसरी तरफ के मुहाने पर पहुँचेंगे तो पूरी तरह रुक जाएंगे, अगर वहाँ कोई आपको पकड़ नहीं पाया तो आप वापस गिरेंगे और इसी तरह दोनों हिस्सों के बीच झूलते हुए आखिर में बीच में रुक जाएंगे। वीडियो पसंद आई तो प्लीज़ लाइक कीजिए।