India Insider Update

India Insider Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from India Insider Update, News & Media Website, Ghaziabad.
(1)

INDIA INSIDER UPDATE "IIU" is a "Digital News Channel" being Run by the freelance journalist "Aashu Chauhaan" Across The India

Follow Us : Facebook, YouTube, Insta

13/08/2025

महंगी फल-सब्जी से आम जनता का हुआ बुरा हाल,बरसात का बहाना बनाकर दुगने- चोगुने दामो पर बेच रहे फल सब्जी।

सब्जी मंडी के थोक व्यापारी एवं फुटकर व्यापारी पर नकेल कसे मंडी समिति प्रशाशन :- रविंद्र सिंह आनंद ।

देहरादून। आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आप नेता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर फल सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी एवं मनमर्जी के विरुद्ध कड़ा रोष व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि इन दोनों बरसात के चलते थोक एवं फुटकर व्यापारी मौके का फायदा उठाकर फल सब्जी को दुगने चोगने दामों पर बेच रहे हैं रविन्द्र ने कहा कि कई लोगों द्वारा उन्हें इस प्रकार की शिकायत और परेशानी को लोग फोन कर बयां कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंडी समिति देहरादून का प्रशासन पूरी तरह से सुस्त हो चुका है उन्होंने कहा मंडी समिति की नाक के तले नवीन मंडी स्थल और मंडी समिति निरंजनपुर के आसपास थोक एवं फुटकर व्यापारी मनमर्जी के दामों पर फल सब्जी बेच रहे हैं जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इससे एक और जहां लोग फल-सब्जी खरीदने से कतरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को इसका प्रत्यक्ष रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि यदि लोग फल -सब्जी कम खरीदेंगे तो इसका प्रतिकूल प्रभाव किसने की आय पर पड़ेगा।
उन्होंने मंडी समिति देहरादून को इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने अपने कार्यकाल का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में निरंजनपुर मंडी में फुटकर फल-सब्जी के मेले प्रत्येक बुधवार को लगाकर आम जनता को राहत देने का कार्य किया गया इतना ही नहीं उनके द्वारा साधारण वितरण प्रणाली से संपर्क साध सस्ते आलू प्याज और दाल अनाज भी आम जनता के लिए माहिया कराई गई जिससे आम जनता में एक अच्छा संदेश गया और आम जनता को इससे काफी राहत भी मिली और तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा इसी प्रकार के मेलों का अनुसरण करने हेतु उत्तराखंड की समस्त सब्जी मंडियो को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अगर मंडी समिति देहरादून बहुत कुछ नहीं कर सकती तो कम से कम आम जनता के लिए सस्ते फल और सब्जी मुहैया कराए उन्होंने कहा कि किसान और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी मंडी समिति का दायित्व और कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपणू बाजार जहां किसानों द्वारा सीधा खेत से सब्जी लाकर बेची जाती थी इस कॉन्सेप्ट को भी मंडी समिति को समर्पित किया लेकिन दुख की बात है कि यह अब यह अपणू बाजार बंद पड़े हैं और उस पर फुटकर व्यापारियों का अवैध कब्जा है।

उन्होंने मंडी समिति प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द ही यदि इस प्रकार के थोक एवं फुटकर व्यापारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।
उन्होंने कहा सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, मोहकमपुर,धरमपुर जाखन आदि स्थानों पर फल सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं इस पर मंडी प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

13/08/2025

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के प्रयासों से सजता संवरता आपका अपना देहरादून, अब सिर्फ चौराहे नहीं शो केस जैसे दिख रहे हैं चौराहे।

जिला प्रशासन के सतत् प्रयास से खुली 17 नई सस्ता गल्ला राशन दुकान; 12 नई दुकानों के निकाले टेंडर
13/08/2025

जिला प्रशासन के सतत् प्रयास से खुली 17 नई सस्ता गल्ला राशन दुकान; 12 नई दुकानों के निकाले टेंडर

जिला प्रशासन के सतत् प्रयास से खुली 17 नई सस्ता गल्ला राशन दुकान; 12 नई दुकानों के निकाले टेंडर डीएम ने बाहर निकाली थी ....

अति आवश्यक सूचना🛑 निदेशक, भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश होने की सम्भावना (ऑरेंज अ...
12/08/2025

अति आवश्यक सूचना

🛑 निदेशक, भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश होने की सम्भावना (ऑरेंज अलर्ट) एवं चेतावनी के मध्येनजर दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान, कक्षा 1-12 तक (शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र) छात्र-छात्राओ की सुरक्षा के दृष्टिगत रहेंगे बन्द।
💢 अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद प्रबन्धन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग ने जारी किए हैं आदेश।

11/08/2025

Smart City Dehradun: साल बदलता है पर जलभराव का हाल नहीं बदलता, खराब ड्रेनेज व्यवस्था की खुलती पोल।

राजधानी दून की सड़कों पर अब आप भी चला सकते हो अपनी कश्ती।

11/08/2025

देहरादून: रायपुर तपोवन रोड भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, घर में रहे सुरक्षित रहें।

जगह जगह पुलिस और प्रशासन की टीमें मुस्तैद

11/08/2025

धराली आपदा : अपनों की तलाश में भावुक हुई महिला ने जिम्मेदारों को दी डाली नसीहत।

*धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट।*
10/08/2025

*धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट।*

धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट। अब तक 206 यात्रियों क...

10/08/2025

⏩आपदा प्रभावित धराली के लिए वायुसेना के विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राहत एवं बचाव सामग्री ले जाते हुए।

10/08/2025

कही आपके बच्चे को भी तो केक ओर पेस्ट्री पसंद तो नहीं..?

कभी नकली मावा, कभी नकली पनीर, कभी रंग वाला जूस, तो अब मक्खी और गंदगी वाला केक फूड सेफ्टी विभाग लगातार कर रहा है कार्रवाई फिर भी नहीं लग पा रही लगाम।

जिलाधिकारी सविन बसंल के अभिनव प्रयास; समर्पित विकास की ओर अग्रसर अपना शहर दून।
09/08/2025

जिलाधिकारी सविन बसंल के अभिनव प्रयास; समर्पित विकास की ओर अग्रसर अपना शहर दून।

शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड, रांउड अबाउट लाईटिंग,मय पहाड़ी शैली सौन्दर्य क....

*उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी।*
09/08/2025

*उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी।*

उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी। धराली आपदा के कारण गं...

Address

Ghaziabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Insider Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Insider Update:

Share