Ib India News Uttar Pradesh

  • Home
  • Ib India News Uttar Pradesh

Ib India News Uttar Pradesh Unity

*दुःखद सन्देश** #भारत_समाचार_के_रिपोर्टर_एस_एस_झा_दिवंगत*         मूल रूप से समथर निवासी झांसी में सभी पत्रकारों के साथ ...
10/12/2024

*दुःखद सन्देश*

* #भारत_समाचार_के_रिपोर्टर_एस_एस_झा_दिवंगत*

मूल रूप से समथर निवासी झांसी में सभी पत्रकारों के साथ क्रियाशील , कर्मठ, मेरे साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव ले कर स्वतंत्र रूप से निर्भीक पत्रकारिता में अलग पहचान लिए *पत्रकार एस.एस. झा ( भारत समाचार )* का आज बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया ।
52 वर्षीय झा के निधन की खबर लगते ही पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया । ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना है ।
ॐ शांति !

14/07/2024

# # ...

29/06/2024
यूपी के बरेली से एक अजीब और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। यहां एक 15 साल की लड़की ने एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया और म...
21/06/2024

यूपी के बरेली से एक अजीब और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। यहां एक 15 साल की लड़की ने एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पॉक्सो सहित कई गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया। व्यक्ति 4 साल, 6 महीने, 8 दिन यानी कुल 1653 दिन जेल में रहा। जांच में आरोपी व्यक्ति बेगुनाह निकला। कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया।

यहां अपर सेशन जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने एक अलग फैसला सुनाया। उन्होंने केस करने वाली लड़की को दोषी मानते हुए अब उतने ही दिन जेल में रहने की सजा सुनाई है जितना वह व्यक्ति रहकर आया है। साथ ही 5 लाख 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ये पैसा पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा।

ये फैसला एकदम जायज है। सजा का यह प्रावधान हो तो स्वाभाविक रूप से गलत केस लगाने की हिम्मत पर अंकुश लग जाएगा।

31/01/2024

शराब पीकर वाहन चलाने पर जाना पड़ेगा जेल

56 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान
30/01/2024

56 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान

16/12/2023
*नए वोट बनवाने को 27 अक्टूबर से चलेगा अभियान, आनलाइन भी होगा आवेदन* नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर...
12/10/2023

*नए वोट बनवाने को 27 अक्टूबर से चलेगा अभियान, आनलाइन भी होगा आवेदन*

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोट बनाने का अभियान 27 अक्टूबर से शुरू होगा। चुनाव आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र होने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। अभियान 11 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

मतदाता सूची में जान जुड़वाने, कटवाने समेत संशोधन के लिए छह विशेश तारीखें भी नियत की जाएंगी। ये तारीखें शनिवार अथवा रविवार की रहेंगी। इनकी घोशणा भी आने वाले दिनों में आयोग की ओर से की जाएगी। इसमें हर बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। पूरी प्रक्रिया के बाद 10 जनवरी को आयोग की ओर से प्रदेश के कुल मतदाता, महिला मतदाता, पुरुश मतदाता और नए मतदाताओं की सूची जारी कर दी जाएगी। उससे पहले शुरू की जा रही इस प्रक्रिया के दौरान आपत्तियां और दावों के साथ एक से दूसरे स्थान पर वोट ट्रांसफर कराने वाले भी आवेदन दे सकेंगे।

आनलाइन भी होंगे आवेदन
सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए आयोग की वेबसाइट समेत वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा नामांकन की अंतिम तिथि से 8-10 दिन पहले तक जारी रहेगी, ताकि नामांकन की अंतिम तारीख पर सूची में संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। पहली बार नाम शामिल करवाने यानी नए पंजीकरण के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। सूची से नाम कटवाने या इससे संबंधित आपत्तियों के लिए फॉर्म-7, आवास परिवर्तन या मतदाता फोटो पहचान पत्र में संशोधन के लिए फॉर्म-8, एक से दूसरे विधानसभा क्षेत्र, एक जिले से दूसरे में या एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक से दूसरे स्थान पर रहने वाले नए क्षेत्र की सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म-6 के बजाय फॉर्म-8 भरना होगा।

सभी नागरिकों को बनाएंगे मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अर्हता पूरी करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। अगर उनके पहचान पत्र में किसी तरह के संशोधन की आवश्यकता है, तो वो भी समय रहते पूरा लें। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ताकि पोलिंग परसेंटेज बढ़ सके।

01/10/2023

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+919450981383

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ib India News Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ib India News Uttar Pradesh:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share