Thenationink TNI

Thenationink TNI keep an eye on Exclusive news दोस्तों अगर वीडियो अच्छी हो तो लाइक फॉलो और शेयर कर देना प्रेरणा मिलती
Free Media
(1)

12/10/2025

हरियाणा में दलित IPS पूरण कुमार की संस्थागत हत्या पर अब जनता सड़कों पर है। DGP शत्रुजीत कपूर की गिरफ्तारी तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

11/10/2025

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस पर ₹1.45 करोड़ रुपये की हवाला राशि लूटने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में टीआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि CSP पूजा पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.

पूरी खबर: intdy.in/dtfjlo

10/10/2025

अगर सरकार सच में मान्यवर कांशीराम साहब का सम्मान करती है, तो मैं केंद्र सरकार से माँग करता हूँ कि मान्यवर कांशीराम साहब को “भारत रत्न” देने की घोषणा करें।

यह मेरी नहीं, बल्कि देश के करोड़ों शोषितों, वंचितों और पिछड़ों की सामूहिक माँग है — क्योंकि मान्यवर कांशीराम साहब ही वो नायक थे, जिन्होंने हमें लड़ना और बोलना सिखाया।

मेरे जैसे गरीब परिवार के व्यक्ति का सांसद (Member of Parliament) बनना — इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान मान्यवर कांशीराम साहब की सोच और उनके संघर्ष का है।

उन्होंने हम जैसे नौजवानों में हिम्मत पैदा की कि हम उनके रास्ते पर चलकर गरीबों, वंचितों और कमजोरों की आवाज बनें — लोकसभा और विधानसभा में जाकर उनके हक की लड़ाई लड़ें।

इसलिए, मैं पुनः केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि आज ही यह घोषणा करे — मान्यवर कांशीराम साहब को “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाए।

10/10/2025

सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर अधिनियम बनेगा कि अगले 20 महीने के अंदर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उसे सरकारी नौकरी दी जाएगी।"

ये अधिनियम बनाकर गारंटी दी जाएगी।

~ तेजस्वी जी

बिहार में क्रांति आने जा रही है, अब हर परिवार में सरकारी नौकरी मिलेगी।

08/10/2025

बच्चा गिराने वाली दवा खिलाते थे पवन सिंह, उनकी पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ख़ुलासा...

08/10/2025
08/10/2025

आज सर्वोच्च न्यायालय में ही मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया। यह हमारे लोकतांत्रिक और न्यायिक इतिहास की एक शर्मनाक घटना है। जब देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर आसीन व्यक्ति को न्यायालय में ही इस तरह के अपमान का सामना करना पड़े, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। 2014 के बाद जिस तरीके से राजकीय संरक्षण में विभिन्न-विभिन्न माध्यमों से देश में घृणा और हिंसा को नॉर्मलाइज किया गया है यह उसका दुष्परिणाम है।

क्या दलित समुदाय से आने वाले और संविधान की भावना का पालन करने वाले व्यक्ति भी संवैधानिक पदों पर सुरक्षित नहीं हैं? यह जूता देश के मुख्य न्यायाधीश पर नहीं बल्कि संविधान और संविधान के शिल्पकार हमारे पूजनीय बाबा साहेब अंबेडकर पर फेंका गया है। धर्म की आड़ में कुछ लोग अपना जहर बाहर फेंक रहे है।

संविधान व दलित विरोधी भाजपाई इस घटना पर चुप क्यों हैं? न्यायपालिका की गरिमा हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है - इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

03/10/2025

10 ₹ का बिस्किट, पहले बांटा, फोटो के बाद वापस लिया
यह वाकया सांगानेर विधानसभा का है। जहां से मुख्यमंत्री Shri Bhajanlal Sharma जीतकर आये हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कैंसर हॉस्पिटल में क्रेडिट लेने की होड़ में मरीजों को बिस्किट के पैकेट थमाते दिखे, लेकिन जैसे ही फोटो खिंची – पैकेट वापस ले लिया!
कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का हो ऐसी छोटी हरकतें करके, मुख्यमंत्री तक को अपने विधानसभा क्षेत्र के सामने दुविधाओं में डाल देता है।
अब 100-200 ₹ के बिस्किट के पैकेट ले जाकर कैंसर पीड़ितों के दर्द को महज मार्केटिंग के लिए भुनाना कैसे पच रहा होगा, यह बिस्किट बांटने वाले और बांट कर वापस ले जाने वाले ही जान-समझ सकते हैं।

01/10/2025

Address

Vasundhra Sct2 222 Sahibabad Ghaziabad
Ghaziabad
201012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thenationink TNI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share