Shivam Rana

Shivam Rana interest
(1)

28/08/2025

उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा..?
1.योगी जी
2.मायावती
3.अखिलेश यादव

यूपी के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में गठित न्‍यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 450 पन्नों की रिपो...
28/08/2025

यूपी के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में गठित न्‍यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. इसमें 24 नवंबर, 2024 को मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा और संभल के इतिहास में हुए दंगों का विवरण है. साथ ही क्षेत्र में जनसांख्यिकी बदलाव का भी उल्लेख है, जिसमें हिंदुओं की आबादी में कमी और आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों का जिक्र है.

इस रिपोर्ट में डेमोग्राफी बदलाव का भी जिक्र किया गया है। बताया गया कि कभी 45 फीसदी यहां हिंदू थे, जो आज घटकर 15 से 20 फीसदी ही रह गए हैं. इस रिपोर्ट में न सिर्फ 24 नवंबर को हुई हिंसा के बारे में बताया गया है, बल्कि संभल के इतिहास में कब-कब कितने दंगे हुए, उन दंगों में क्या-क्या हुआ आदि के बारे में भी विस्तार से लिखा गया है.

22/08/2025

दोस्तों कल अचानक से मोबाईल की डायलर सेटिंग बदल गयी ...वो भी बिना किसी अपडेट या परमीशन के
किस-किस के साथ ऐसा हुआ 😊

18/08/2025

12/08/2025

आवारा कुत्तों की नसबंदी बेहद जरूरी है, इससे बढ़ते हुए कुत्तों की संख्या रोको
वर्ना
1कुत्ता 4कुतिया 40पिल्ले नरक बना देंगे धरती को

सुप्रीम कोर्ट की वकील और भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान अपने हिन्दू जीवन साथी पुनीत वशिष्ठ के साथ राम मंदिर में लेगी सात ...
12/08/2025

सुप्रीम कोर्ट की वकील और भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान अपने हिन्दू जीवन साथी पुनीत वशिष्ठ के साथ राम मंदिर में लेगी सात फेरे और 7 जन्मों के पवित्र बंधन में बंधेगी।

क्या आपने इन्हें बधाई और आशीर्वाद नहीं देंगे।
Aब्दुल को नए जीजू मुबारक हो 🔥❣️🔥

विधानसभा जाते हुए महाराज जी
12/08/2025

विधानसभा जाते हुए महाराज जी

ASP 🚨🚨🚨Anuj Chaudhary
09/08/2025

ASP 🚨🚨🚨
Anuj Chaudhary

08/08/2025

8 अगस्त को आ रही है " उदयपुर फाइल" , ये लो नया ट्रेलर , कर दो दुनिया में वायरल, समय बिल्कुल नहीं है
ये सर तन से जुदा नारे और जिहादी सोच के मुँह पर सनातन का जोरदार तमाचा है
lअगर आप फ़िल्म देखते हैं और ये फ़िल्म सिनेमाघरों में देखने नही जाते तब आप तन से जुदा लायक ही हैं।

20/07/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मेरठ मे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा...

कट्टर हिंदू टाइगर राजा सिंह का भाजपा से इस्तीफाबीजेपी में जबतक नड्डा जैसे लोग रहेंगे मतभेद होते रहेंगे मैं हिंदुत्व के प...
01/07/2025

कट्टर हिंदू टाइगर राजा सिंह का भाजपा से इस्तीफा

बीजेपी में जबतक नड्डा जैसे लोग रहेंगे मतभेद होते रहेंगे मैं हिंदुत्व के पक्ष में राजा सिंह के साथ खड़ा हूं जो हिंदू भाई टाइगर राजा सिंह के साथ खड़े हे अपनी उपस्थिति दर्ज करे।

जय श्रीराम 🚩 🙏

Address

Ghaziabad
245101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam Rana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivam Rana:

Share

Category