The Rajneeti

The Rajneeti बात-बात में राजनीति, हर बात में राजनीति यही तो राजनीति का कैरेक्टर है.
(4)

25/09/2025

7 शब्दों में आजम ने अखिलेश को भेजा 2027 के लिए संदेश !

25/09/2025

ज्ञानेश ने क्यों मानी राहुल की बात !

25/09/2025

राहुल ने हुंकार भरते हुए कहा कि गुजरात मॉडल स्पष्ट है – दलितों, पिछड़े वर्ग और गरीबों के लिए बुलडोज़र, जबकि अडानी के लिए हजारों एकड़ जमीन मुफ्त में या मात्र ₹1 की. गांधीनगर, गुजरात के पेथापुर बस्ती में 400 से अधिक परिवारों के घर ‘अवैध’ बता कर उजाड़ दिए गए, जबकि उनके पास बिजली के बिल, टैक्स रसीदें, राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे वैध पहचान और रिकॉर्ड मौजूद थे

25/09/2025

मतगणना में 150 लिफाफे खुले ही नहीं
हाईकोर्ट में ज्ञानेश के खिलाफ सबूत बेईमानी से जीती BJP!

25/09/2025

राहुल की दस्तक… NDA में खलबली !

25/09/2025

लद्दाख को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लेह जिले में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीजेपी के कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। बड़े पैमाने पर पथराव हुआ है। यह हिंसा तब भड़की जब राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाए। यह लद्दाख में हाल के समय में इस तरह की पहली हिंसक घटना है, जिसने क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है। हिंसा के बाद जाने-माने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल को ख़त्म करने की घोषणा की है। वह इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व करते रहे हैं।

25/09/2025

ECI झुका या पकड़ा गया?
ज्ञानेश का पर्दाफाश, राहुल Vs सिस्टम

25/09/2025

राहुल पटना पहुंच ही रहे थे तभी पुलिस से तगड़ी भिड़ंत नीतीश की पुलिस के छूटे पसीने

25/09/2025

राहुल के आगे झुका EC? चुनाव आयोग ने मानी हार

24/09/2025

8 साल बाद टैक्स पर मोदी की माफी? गरीबों को GST में उलझाकर अब सेलिब्रेशन

24/09/2025

खुद को नीतीश कुमार का करीबी बताने वाले अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगने के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के पूरे कार्यकाल में “पहली बार हम अग्नि परीक्षा से गुजर रहे हैं। पहली बार हमारी पार्टी पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। हमारी पार्टी पर अगर उंगली उठी है तो निश्चित तौर पर जिन पर आरोप है, उन आरोपों का बिंदुवार जवाब पार्टी को चाहिए। जो नीतीश कुमार का करीबी रहेगा वह यह काम (भ्रष्टाचार) नहीं करेगा। नीरज कुमार ने अशोक चौधरी का नाम लिए बिना इस बात पर तंज किया कि वह खुद को नीतीश कुमार का मानस पुत्र कहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन पर आरोप लगा है उन्हें (अशोक चौधरी को) मीडिया के सामने आना चाहिए और सारी बात को बताना चाहिए।

24/09/2025

राहुल से टक्कर निर्माल को भारी जनता ने भगाया

Address

Ghaziabad

Telephone

+917011422023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rajneeti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Rajneeti:

Share