The Rajneeti

The Rajneeti बात-बात में राजनीति, हर बात में राजनीति यही तो राजनीति का कैरेक्टर है.
(3)

04/08/2025

मोदी के राष्ट्रपति भवन पहुंचते ही शाह भी पहुंचे

04/08/2025

छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के आरोप में केरल की दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर एक मुश्किल स्थिति में हैं. केरल में, जहां बीजेपी ने ईसाई समुदाय के बीच अच्छी पकड़ बनाई है, उन्हें शांत करने की उनकी कोशिशों से हिंदू संगठनों में नाराज़गी बढ़ गई है. मुश्किल और बढ़ाने वाली बात है बीजेपी के भीतर अलग-अलग राय.

04/08/2025

जगदीप धनखड़ ने फंसा दिया पेच, बीजेपी नेतृत्व फिर उलझा !

03/08/2025

तेजस्वी, EC आमने-सामने

03/08/2025

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उन पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें से 7 लाख रुपये पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। यह फैसला बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट द्वारा सुनाया गया। इन्होंने शुक्रवार को प्रज्वल को इस मामले में दोषी ठहराया था। यह मामला हसन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के गन्नीकड़ा फार्महाउस में कार्यरत 48 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार और यौन शोषण से जुड़ा है।

03/08/2025

राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा-
लोकसभा चुनाव में चोरी कैसे हुई? 6.5 लाख मतदाताओं में से, हमें 1.5 लाख मतदाता फर्जी मिले। यह सब दस्तावेज़ों में दर्ज है; हमें चुनाव आयोग से भौतिक दस्तावेज़ मिले हैं। भारत में चुनाव प्रणाली मृतप्राय है। याद रखें, भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत से पद पर हैं। अगर 15 सीटों पर धांधली हुई होती और हमें संदेह है कि यह संख्या 70 से 100 के आसपास है। अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं हुई होती, तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते। और हम आपको साबित कर देंगे कि लोकसभा में धांधली हो सकती है और हुई भी थी। जो संस्था इसे नियंत्रित, संरक्षित और बचाती है, उस पर कब्ज़ा कर लिया गया है। मेरे पास अब 100 प्रतिशत सबूत हैं।

03/08/2025

अनिल अंबानी करने वाले थे राज़ फाश?

03/08/2025

राहुल ने संसद में आपरेशन सिंदूर से पहले और आपरेशन के दौरान बड़ी चूक पर सीधे सटीक नपे तुले सवाल उठाए थे.. न सिर्फ सवाल उठाए थे बल्कि मोदी को चैलेंज किया था मगर जब मोदी बोलने के लिए खड़े हुए तो राहुल के चौलेंज से छुपते छुपाते पतली गली से निकल गए थे.. देखिए राहुल का यह रौद्रृ रूप..

03/08/2025

राफेल पर संसद में सिब्बल ने गिना दिए प्लेन

03/08/2025

'मोदी ने मुझे धमकाने के लिए एक ताकतवर मंत्री को भेजा’
राहुल का चौंकाने वाला खुलासा

03/08/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा क्या योगी सरकार में पूरी तरह शक्तिहीन हैं? क्या वह एक छोटे कर्मचारी का तबादला तक नहीं कर सकते और क्या उनके ख़िलाफ़ यह सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है? कम से कम शर्मा ने तो ऐसा ही आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया है कि कुछ अराजक तत्व उनके खिलाफ सुपारी लेकर काम कर रहे हैं। उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग को 'असामाजिक तत्व' करार दिया और कहा कि ये लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने और निजीकरण की प्रक्रिया को बाधित करने की साज़िश रच रहे हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि वह एक जूनियर इंजीनियर का तबादला तक नहीं कर सकते

02/08/2025

राहुल के सबसे बड़े ऐलान और ‘CJI गवई के एक्शन' से घबराए चुनाव आयोग

Address

Ghaziabad

Telephone

+917011422023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rajneeti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Rajneeti:

Share