13/08/2025
"चाँदनी के नीचे की पढ़ाई". 👉 Title Ajay
एक छोटे से गाँव में सुमन नाम की लड़की रहती थी। उसका सपना था कि वह एक दिन डॉक्टर बने और अपने गाँव के लोगों का इलाज करे। लेकिन उसके घर की हालत इतनी खराब थी कि रात को बिजली तक नहीं रहती थी।
हर कोई कहता था, "सुमन, तुम्हारे जैसे गरीब घर की लड़की डॉक्टर नहीं बन सकती।"
लेकिन सुमन ने तय कर लिया था — "मेरे सपनों को मैं खुद जीवित रखूँगी।"
रात को जब सब सो जाते, तो वह रजाई के अंदर बैठकर टॉर्च की रोशनी में किताब पढ़ती। कई बार नींद उसे खींच ले जाती, लेकिन उसके मन में अपने गाँव की बीमार बुजुर्ग महिला की तस्वीर आ जाती, जो इलाज न मिलने से तकलीफ़ झेल रही थी, और सुमन फिर पढ़ने लगती।
दिन बीतते गए, मेहनत रंग लाई, और एक दिन सुमन ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा पास कर ली। पूरे गाँव ने उसकी तारीफ़ की, लेकिन सुमन बस मुस्कुरा दी — क्योंकि वह जानती थी कि सपनों को साकार करने के लिए बस मेहनत और लगन ही काफी होती है।
#कहानी