क्रांति दस्तक

  • Home
  • क्रांति दस्तक

क्रांति दस्तक प्रदेश की हर खबर तुरंत

दिल्ली-भाजपा ने जम्मू कश्मीर के प्रत्याशी घोषित किये !!
26/08/2024

दिल्ली-

भाजपा ने जम्मू कश्मीर के प्रत्याशी घोषित किये !!

18/05/2024

बलिया।
अरुण राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने सबसे पहले आतंकवादियों का मुकदमा खत्म किया-

ख़बर बलिया के रसड़ा से है।जहाँ सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश यादव जमकर बरसे। कहा अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने थे तब सबसे पहले उन्होंने कलम चलाया था आतंकवादियों का मुकदमा हटाने के लिए। उन्होंने आतंकवादियों का मुकदमा हटाया तो उन्होंने आतंकवादियों का साथ दिया गुंडागर्दी करने वालों का साथ दिया अब गुंडागर्दी करने वाला समय खत्म हो गया है और यह समाजवादी पार्टी घोसी लोकसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करके वोट लेना चाहती है। सपा के सरकार में इस लोकसभा क्षेत्र के लोग जब अन्य जगहों पर होटल में जाते थे तो उन्हें आधार कार्ड दिखाने के बाद उन्हें होटल नहीं मिलता था उन्हें आतंकवादी इला
के के नाम से जाना जाता था। इस दौरान अरुण राजभर ने कहा कि घोसी लोकसभा में छड़ी का सुनामी चल रहा है। और यहाँ बड़े अंतर अरविंद राजभर चुनाव जीत रहे है। और कहा कि कल्पनाथ राय की सपनो को अरविन्द राजभर पूरा करेंगे। आपको बता दे कि घोषी सीट पर दो दशक तक दिग्गज कांग्रेसी कल्पनाथ राय का दबदबा था। और इस लोकसभा से वह सांसद थे। और दूसरी तरफ अरविंद राजभर के खिलाफ सपा ने राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है।

18/05/2024

बलिया।
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला-

ख़बर यू पी के बलिया में बैरिया विधानसभा क्षेत्र में बैरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधी शिव कुमार मंटन वर्मा के नेतृत्व में एक बड़ा जनसभा का आयोजन किया गया। लोकसभा 72 के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। चुनावी घोषणा में विपक्ष के द्वारा राशन कार्ड धारकों को 10 किलो अनाज देने के सवाल पर नीरज शेखर ने कहा कि 55 साल उनकी सरकार रही है तब उन्हें ने नही सोचा कि देना चाहिए उस समय घोटालों में सरकार फंसी हुई थी। जब सरकार आएगी तब देखा जाएगा कहा घोषणा नही धरातल पर कार्य करने से होगा। यूपी में केजीरिवाल के आगमन और गठबंधन की बन्द कमरे में वार्ता पर तंज कसते हुए कहा कि सब डरे हुए है अभी तो ये बेल पर बाहर है कही चुनाव के बाद जेल में न चले जाएं। वही शिव कुमार वर्मा उर्फ मंटन ने नीरज को अस्वस्थ किया कि बैरिया की जनता आप को अपना पूर्ण समर्थन देगी।

18/05/2024

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में दबंगों ने एक युवक को जमीन पर गिरा गिरा कर की मारपीट
युवक पीटने के बाद दर्द से कर रहता रहा ठीक तरह चिल्लाता रहा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद हैं लेकिन कोई भी बीच बचाव नहीं कर रहा पीट-पीटकर युवक को नाले में फेंका जाता है
हालांकि नाले में पड़ी शेड से युवक नाले में गिरने से बच जाता है
लेकिन युवक दर्द से लगातार कर्राह रहा है और कोई भी दबंगों से युवक को पीटने से बचा नहीं रहा है

यह तो हाल तब के हैं जब सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की लगातार बात कही जाती है लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस वीडियो में सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि इन दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है
तभी तो यह सारे रहा सैकड़ो लोगों के सामने युवक की बेइंतहा पिटाई कर रहे हैं देखें वीडियो

18/05/2024

*5वें चरण के चुनाव में बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में*

लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में

रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव

रायबरेली से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी

रायबरेली लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें

मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर BJP प्रत्याशी

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लड़ रहीं चुनाव

अमेठी से गांधी परिवार के करीबी KL शर्मा मैदान में

फतेहपुर सीट से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन BJP प्रत्याशी हैं

फतेहपुर सीट से ही नरेश उत्तम पटेल सपा से लड़ रहे चुनाव

कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण BJP प्रत्याशी

BJP ने इस बार बृजभूषण की जगह बेटे को प्रत्याशी बनाया

यौन शोषण मामले से घिरे बृजभूषण का टिकट काट दिया था

बाराबंकी से तनुज पुनिया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं

कौशांबी से मौजूदा सांसद विनोद सोनकर BJP प्रत्याशी हैं

इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज यहां सपा प्रत्याशी हैं

राजा भैया के प्रत्याशी न उतारने से यहां चुनाव दिलचस्प

18/05/2024

*आगरा-*

*हिस्ट्रीशीटर द्वारा कपड़ा व्यापारी को गोली मारने का लाइव वीडियो आया सामने*

*शाहरुख ने दुकान पर बैठे कपड़ा व्यापारी को मारी गोली*

*कल सुबह 11 बजे शाहरुख अपने एक साथी के साथ एक्टिवा से पहुंचा था दुकान पर*

*पुलिस ने इलाज के लिए कपड़ा व्यापारी को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया है भर्ती*

*चौथ न देने पर हिस्ट्रीशीटर शाहरुख ने मारी थी गोली*

*कपड़ा व्यापारी के पैर में लगी गोली पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद*

*आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस*

*थाना ताजगंज के नगला मेवाती क्षेत्र की घटना*

*10 मई को 07 प्रत्याशियों द्वारा किया गया नामांकन दाखिल एवं कुल 05 प्रत्याशियों /प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए नामांकन फॉर्...
10/05/2024

*10 मई को 07 प्रत्याशियों द्वारा किया गया नामांकन दाखिल एवं कुल 05 प्रत्याशियों /प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए नामांकन फॉर्म*

*शान्तिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संचालित हो रहा है नामांकन कार्य*

*11 और 12 म‌ई को लोक अवकाश होने के कारण नहीं होगा नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य*

बलिया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 71-सलेमपुर और 72- बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।आज चौथे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 02 और सलेमपुर के 03 निर्दलीय या राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र से 04 और सलेमपुर से 03 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से नीरज शेखर,सपा से सनातन पांडेय,एकम सनातन भारत दल से अजीत कुमार तिवारी एवं अवधेश उपाध्याय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर रवींद्र कुमार और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सपा से रमाशंकर राजभर, पूर्वांचल क्रांति पार्टी से शशिकांत पांडेय एवं बृजभूषण चौबे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं, जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं।पूरे दिन बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। पर्चा लेने और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है l 11और 12 मई 2024 को शासकीय लोक अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नहीं होगा l नाम निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं l

10/05/2024

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने 72 लोकसभा बलिया से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन

10/05/2024

72 लोकसभा बलिया से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने किया नामांकन

10/05/2024

बलिया

बीजेपी के एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू को पुलिस ने नामांकन स्थल से खदेड़ा

रविशंकर सिंह पप्पू को ASP ने नामांकन कार्यालय से खदेड़ा

MLC पप्पू सिंह ना ही प्रस्तावक थे ना ही प्रत्याशी

रविशंकर सिंह पप्पू जबरन पहुंचे थे नामांकन कार्यालय

पुलिस ने रविशंकर को नामांकन परिसर से किया बाहर

BJP प्रत्याशी नीरज शेखर के भतीजे हैं रविशंकर सिंह पप्पू

05/05/2024

*नरही पुलिस की सहृदयता देख लोगों की खूब मिली वाहवाही*
0 अग्नि कांड में पीड़ित परिवार को दिया 50 हजार नगद और साल भर का राशन
नरही।पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर लोग अक्सर सवाल खड़ा करते है।समाज उनको लेकर अपने सुविधानुसार विवेचना करता नजर आता है।

परंतु एक ताजा वाकए ने साबित कर दिया है की लोग भले ही पुलिस को लेकर जो भी विचार रखते हो परंतु उनके सीने में भी आम इंसान की तरह एक कोमल हृदय है जो किसी के दुख में द्रवित होता है।और जब द्रवित होता है तो अपनी सीमा लांघ कर लोगों की खुले दिल से मदद करता है।
सोमवार की दोपहर पिपरा कला गांव की एक बस्ती में आगजनी की घटना हुई।विकराल आग की चपेट में 4 परिवारों के आशियाने सहित गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नरही पुलिस और अग्नि समन विभाग को दी।जिला मुख्यालय से अग्नि समन विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग ने 4 परिवारों को खुले आसमान के नीचे खड़ा कर दिया।
सूचना पर नरही पुलिस मय टीम भी मौके पर पहुंची।आग रोकने के काफी जतन करने के पश्चात भी कुछ ना कर पाने की विवशता के बीच लोगों को आग के कहर से बेघर होते देखा।
पूरे घटनाक्रम को देख थानाध्यक्ष नरही और उनकी टीम काफी दुखी हुई।पूरे घटना के बाद नरही थानाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा आपस में सहयोग इकठ्ठा कर अग्नि पीड़ित परिवारों को 50 हजार की नगद धनराशि और साल भर का राशन मुहैया कराया।इस घटना के बाद इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।जिसने भी इस बात को सुना वह खुले कंठ से नरही पुलिस की प्रशंसा करने से अपने आप को नही रोक सका।पुलिस के इस मानवीय कार्य से लोगों के मन में पुलिस को लेकर काफी सम्मान नजर आ रहा है।

02/05/2024

बलिया

बृजेश सिंह की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप

युवक की बेरहमी से पिटाई कर की गई हत्या

दर्जनों युवक बृजेश की हत्या में शामिल- परिजन

इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

घटना के बाद जमीन पर तड़पता रहा युवक

किसी ने नहीं की कोई मदद

मानवता हुई शर्मसार,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Address


Telephone

+919473836200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांति दस्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांति दस्तक:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share