
07/09/2025
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का पहला दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्वामी शहजानंद पीजी कॉलेज पीरनगर और इंटर कॉलेज करंडा गाजीपुर का दौरा कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि नकल की सूचना मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें कि जनपद में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई, प्रथम पाली में 8280 परीक्षार्थियों में से 1923 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 8280 परीक्षार्थियों में से 1902 अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं शामिल हुए। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई।
गाजीपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Hindi Patti Ghazipur को फॉलो करें।