24/09/2025
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म्स स्कीम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है, उन्होने कहा कि "यह रिफॉर्म विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा, वर्तमान जरूरतो और भविष्य को देखते हुए जीएसटी के नये सुधार से अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के ही स्लैब रहेंगे जिसमें खाने-पीने का सामान, दवाईया, टूथ पेस्ट, बीमा आदि में जीएसटी कम होने से इनकी कीमतें बहुत ही कम हो जाएंगी। जीएसटी कम होने से देश के नागरिको के लिए कम खर्च में घर बनाना, बाइक या कार खरीद कर अपने सपने को पूरा करना आसान हो जायेगा; साथ ही साथ होटलो के कमरो पर जीएसटी कम होने से पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।"
उनका कहना है कि इनकम टैक्स छूट और जीएसटी में छूट को जोड़ दें तो देश की जनता को ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा होने जा रहा है, इसलिए अब हम बचत उत्सव मनायेगें।
जब कुटीर और लघु उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था के आधार थे तो देश समृद्धि के शिखर पर था, हम प्रधानमंत्री के स्वदेशी के नारे का स्वागत करते हैं क्योंकि स्वदेशी के बल पर ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। Pankaj Singh Sapna Singh
गाजीपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Hindi Patti Ghazipur को फॉलो करें।