Ghazipur EK KHOJ

Ghazipur EK KHOJ history in Ghazipur and Vlog

गाजीपुर 07 जुलाई, 2025  - उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्ययन भ्रमण के क्रम में मा0 सभापति डॉ0 जयपाल...
07/07/2025

गाजीपुर 07 जुलाई, 2025 - उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्ययन भ्रमण के क्रम में मा0 सभापति डॉ0 जयपाल सिंह ‘‘व्यस्त‘‘ की अध्यक्षता में बैठक सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में संपन्न हुई। समिति द्वारा कुल 17 विभिन्न प्रश्नों पर वाराणसी मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों से जानकारियां ली गयी तथा समुचित दिशा-निर्देश भी दिये।
        समिति द्वारा पीडब्लूडी, आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सूचनाएं मांगी गई थी। समस्त अधिकारियों को माननीय जनप्रतिनिधिगणों के पत्रों का शासन में उत्तर देने, उनके मोबाइल नंबर सेव रखने, विभिन्न विभागों द्वारा योजना अंतर्गत दी जाने वाली लाभों, लाभार्थियों आदि के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी देने के निर्देश दिए गए।
  समिति द्वारा विद्युत को आरएसएस, रिवैंप योजना, विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्ति, किसानों को सिंचाई में दिए जाने वाली सुविधाओं, आबकारी, राजस्व, लाइसेंस शुल्क वसूली की कार्यवाही, नहरों की सिल्ट सफाई आदि के संबंध में विभागवार समीक्षा की गयी। सरकार द्वारा विद्युतीकरण का इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य क्या निर्धारित किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, किसानों को सिंचाई हेतु राजकीय नलकूपों के कनेक्शन दिये जाने आदि की प्रगति की भी समीक्षा की गयी।
  जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रति प्रोटोकाल/ शिष्टाचार का पालन करने को निर्देशित किया गया। जनपद के सभी अधिकरियों के पास जनपद/मण्डल के जनप्रतिनिधियों एम०एल०ए०/एम०एल०सी० गणों के मोबाइल नंबर फीड होना चाहिए। विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति वर्ष 2023-24/2024-25 की भी समीक्षा की गयी। पुलिस विभाग के अधिकारियों से मंडल के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी।
  समिति द्वारा सिंचाई विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाएं, राजकीय नलकूप की वर्तमान स्थिति तथा उनके संचालन, सिल्ट सफाई की व्यवस्था तथा इसका सत्यापन के संबंध में जानकारियां ली गयी। नहरों की सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया।
  लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना, तथा बचे मार्गों को एक माह के अंतर्गत अविलंब गड्ढा मुक्त करने को कहा गया। आबकारी राजस्व व लाइसेंस शुल्क के बकाये की वसूली तथा अबैध शराब की बिक्री पर लगातार करवाई करने को कहा गया। जनपद में बाल संरक्षण गृह एवं महिला सुधार गृहों की विगत दो वर्षों की भी

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान (15 जुलाई 1912 - 3 जुलाई 1948) भारतीय सेना के एक प्रसिद्ध सैन्य अधिकारी थे, जिन्हें 1947-48 के...
04/07/2025

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान (15 जुलाई 1912 - 3 जुलाई 1948) भारतीय सेना के एक प्रसिद्ध सैन्य अधिकारी थे, जिन्हें 1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी वीरता के लिए "नौशेरा का शेर" के नाम से जाना जाता है। उन्हें मरणोपरांत भारत का दूसरा सर्वोच्च सैन्य सम्मान, महावीर चक्र, प्रदान किया गया था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के बीबीपुर गांव में हुआ था, और वे गाजीपुर के अंसारी परिवार से संबंधित थे।
1947-48 का युद्ध: ब्रिगेडियर उस्मान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और झांगर क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नौशेरा की रक्षा की और एक छोटी टुकड़ी के साथ हजारों कबायलियों को हराया, जिसके कारण भारत ने इन क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए रखा।पाकिस्तान का प्रस्ताव: पाकिस्तान ने उन्हें अपनी सेना का प्रमुख बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया, और भारत के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई।शहादत: 3 जुलाई 1948 को झांगर में युद्ध के दौरान वे शहीद हो गए। उनकी वीरता को आज भी भारतीय सेना में एक मिसाल के रूप में याद किया जाता है।

4  Muharram
30/06/2025

4 Muharram

Address

Ghazipur

Telephone

+917267056705

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghazipur EK KHOJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category