hasi ka tadka

hasi ka tadka we make All types video and stories

24/04/2025

सिंधु नदी जल समझौता को स्थगित करना प्रतीकात्मक है और छलावा भी।
इससे पाकिस्तान को घंटा फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला क्योंकि आप पानी रोक नहीं सकते, रोकना संभव नहीं है, संभव भी है तो खरबों रुपए का निवेश करना होगा।
फिर ये संधि विश्व बैंक के मार्फ़त हुई थी। आप इसमें कुछ खेल करोगे तो वह बड़ा खेल कर देगा।
निशिकांत दूबे जैसे अंधभक्तों को लग रहा है कि पाकिस्तान का वाट लगा दी। कूद-कूद कर कह रहे हैं कि मोदी जी ने 56 इंची छाती दिखा दी।
56 इंची छाती होती तो चीन के ख़िलाफ़ दिखाते। लद्दाख में जो दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन खोई है उसे वापस लेकर दिखाते।
पाकिस्तान हमसे कमज़ोर देश है, उसे जब चाहे हड़का सकते हो, चाहो तो सर्जिकल स्ट्राइक भी कर सकते हो।

24/04/2025

सीमा हैदर पाकिस्तान या हिंदुस्तान, अगले 24घंटे मे होगा फैसला 🤔

लोगों न पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।J&k में कुछ होने वाला हैलोगों का शक हमले के बाद हकीकत में बदल गया।आतंकी हमले के बाद ...
23/04/2025

लोगों न पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
J&k में कुछ होने वाला है
लोगों का शक हमले के बाद हकीकत में बदल गया।
आतंकी हमले के बाद ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Pahalgam Attack 💔
23/04/2025

Pahalgam Attack 💔

23/04/2025

RCB आईपीएल के 17 साल के इतिहास में कभी इतना गन्दा नहीं खेल पाई,🏏
जितना गंदा csk इस सीजन में खेल रही है..!!😂

23/04/2025

अभियान चलाया जा रहा है कि पहलगाम में दरिंदे आतंकवादियों ने "जाति नहीं, धर्म पूछा"

इसके आधार पर माहौल बनाया जा रहा है कि आतंकवादियों ने हिंदुओं को टारगेट किया

अरे मूर्खों और मौकापरस्तों उन्होंने हिंदुओं को नहीं, हिंदुस्तान को टारगेट किया है....हमारे भारत को टारगेट किया है...

बेशक चश्मदीदों ने बताया कि लोगों से उनका धर्म पूछा गया और जो गैर मुस्लिम थे उनको गोली मार दी गई

लेकिन थोड़ा सा दिमाग लगाकर सोच कर देखिए....

इस हमले को बहुत सोच समझकर प्लान किया गया होगा... इस हमले में कोई भी काम बिना योजना के नहीं हुआ होगा

पूरी प्लानिंग के तहत ही तो लोगों से उनका धर्म पूछा गया होगा... और क्या उन आतंकवादियों को ये नहीं पता होगा कि जब यह बात लोगों को पता चलेगी तो भारत की जनता में मुसलमानों के प्रति गुस्सा भड़केगा और हमारे देश मे शांति भंग होगी...माहौल ख़राब होगा?

ये समय शांति और संयम बरतने का है

पूछने को तो केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी पूछा जाना चाहिए कि इतने बड़े हमले को कैसे अंजाम दे डाला आतंकियों ने? क्या ये इंटेलिजेंस फेलियर नहीं है?

लेकिन ये समय सवाल पूछने से ज़्यादा एकजुट होने का है... इस मामले में हिंदू-मुस्लिम करने वाले लोग आतंकवादियों और उनके मंसूबों को जाने-अनजाने कामयाब करने में मदद कर रहे हैं

यह समय किसी विचारधारा के साथ खड़े होने का नहीं है बल्कि देश के साथ खड़े होने का है

उम्मीद है हमारी सेना इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी और उन आतंकियों और आतंकवादी संगठनों को ये एहसास कराएगी कि उन्होंने किस पर हमला करने का दुःसाहस किया

जय हिंद🇮🇳🙏🏼

वैभव सूर्यवंशी की IPL 2025 में डेब्यू और फिर पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर 20 बॉल पर 37 रनों की शानदार पारी खेली..!!!❤️💙   ...
22/04/2025

वैभव सूर्यवंशी की IPL 2025 में डेब्यू और फिर पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर 20 बॉल पर 37 रनों की शानदार पारी खेली..!!!❤️💙

Suryavanshi

21/04/2025

Address

Kusumhi Khurd
Ghazipur
233311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when hasi ka tadka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share