Sidhinazar LIVE

Sidhinazar LIVE SidhinazarLive sach ke saath
(1)

गिरिडीह के नये थाना प्रभारी के रूप में ज्ञान रंजन कुमार ने अपना पद्दभार संभाल लिया है। आज शाम उन्हें निवर्तमान थाना प्रभ...
21/07/2025

गिरिडीह के नये थाना प्रभारी के रूप में ज्ञान रंजन कुमार ने अपना पद्दभार संभाल लिया है। आज शाम उन्हें निवर्तमान थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने उन्हें योगदान दिलाया। बता दें कि निवर्तमान थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का डीएसपी पद पर प्रोनत्ति हो गया है। ऐसे में अब एसपी डॉ. विमल कुमार ने नये नगर थाना प्रभारी के रुप में नये ज्ञान रंजन कुमार के हाथों शहर की कमान सौंप दी है। इस पद्दभार संभालने के बाद उन्होंने कहा की शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखना और शहर में अमन - चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के रास्ते में भी पुलिस की पेट्रोलिंग तेज की जायेगी और थाने में आने वाले हर फरियादियों की बाते सुनी जाएगी।

श्रावण माह के दूसरे सोमवारी को बोल-बम और हर हर महादेव की गूंज से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी...
21/07/2025

श्रावण माह के दूसरे सोमवारी को बोल-बम और हर हर महादेव की गूंज से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी...

गिरिडीह में साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तारगिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में साइबर ठग...
19/07/2025

गिरिडीह में साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में साइबर ठगी का गोरखधंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की टीम ने छापेमारी कर देवघर जिले के दो युवकों मनीष मंडल और मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फर्जी मोबाइल ऐप्स जैसे Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk आदि भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करते थे और बैंक खातों से पैसे निकालते थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल और 9 सिम कार्ड जब्त किए हैं। इन नंबरों पर 7 साइबर ठगी की शिकायतें पहले से दर्ज हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कर ली गई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी आबिद खाँ ने किया, साथ में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

गांजा और हथियार की तस्करी की सूचना पर डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।गिरिडीह डीएसपी कौसर अल...
19/07/2025

गांजा और हथियार की तस्करी की सूचना पर डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
गिरिडीह डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में पचम्बा थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह 6 नंबर के समीप इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि इलाके में गांजा और अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है।सूचना मिलते ही डीएसपी कौसर अली ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान शुरू कराया। हर आने-जाने वाले वाहन की गहन तलाशी ली गई।जांच के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत एक व्यक्ति जो शराब पीकर गाड़ी चला रहा था उसको पकड़ा गया है। डीएसपी कौसर अली ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशे और हथियार की तस्करी की जा रही है उसी को देखते हुए यंहा चेकिंग लगाया गया है, गिरिडीह में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें।

19/07/2025

🐍 सांप काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल पहुंचें!
बरसात के मौसम में खतरा बढ़ा है।
गिरिडीह जिले के सदर अस्पताल व निम्नलिखित CHC/PHC में
Anti Snake Venom Serum (AVS) की पर्याप्त शीशियाँ उपलब्ध हैं।
❌ झाड़-फूंक न करें
✅ अस्पताल में उपचार लें।
Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand

सांप का काटना एक चिकित्सकीय आपात स्थिति है, न कि डरने या अंधविश्वास में पड़ने का समय। अगर सांप काट ले, तो घबराएं नहीं, श...
19/07/2025

सांप का काटना एक चिकित्सकीय आपात स्थिति है, न कि डरने या अंधविश्वास में पड़ने का समय। अगर सांप काट ले, तो घबराएं नहीं, शांत रहें, सांप से दूर हटें और तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं।
घरेलू नुस्खों या पारंपरिक झाड़-फूंक में समय न गंवाएं। सही समय पर उठाया गया सही कदम ही जीवन बचा सकता है।

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह परिसदन में की महत्वपूर्ण बैठकझारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने...
17/07/2025

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह परिसदन में की महत्वपूर्ण बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज गिरिडीह परिसदन में एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।

कल्पना सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए सतर्क और सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने अपने समर्थकों के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
17/07/2025

आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने अपने समर्थकों के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

धान के खेतों में बाबूलाल मरांडी
17/07/2025

धान के खेतों में बाबूलाल मरांडी

गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव की  हत्या का उद्भेदनमामले के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्द...
17/07/2025

गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव की हत्या का उद्भेदन
मामले के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर कॉल डिटेल के आधार पर आनंद के चचेरे भाई कमलेश यादव तक पुलिस पहुंची, चाकू से गर्दन काटकर धड़ को झाड़ी में फेंक दिया गया था

एसडीपीओ खोरीमहुआ ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि आनंद की हत्या में गिरफ्तार उसका चचेरा भाई कमलेश ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब | छठे दिन का नजारा
16/07/2025

बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब | छठे दिन का नजारा

Address

Giridih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sidhinazar LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sidhinazar LIVE:

Share