Jamua Updates

  • Home
  • Jamua Updates

Jamua Updates आपको इस पेज में जमुआ सहित गिरीडीह तथा झारखंड के विभिन्न जिलों की खबर से update किया जाता रहेगा।

15 जुलाई से 15 सितंबर तक का समय सांपों के निकलने का महीना होता है।इन महीनों में लगभग सभी प्रकार के सांप अपने बिलों से बा...
10/07/2025

15 जुलाई से 15 सितंबर तक का समय सांपों के निकलने का महीना होता है।
इन महीनों में लगभग सभी प्रकार के सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं।
बिल में पानी भर जाने से सूखा और गरम स्थान पर रात के समय जाता है।
ये सांप इंसानों और जानवरों पर भी हमला कर सकते हैं।
इन दो महीनों में शाम से लेकर अगली सुबह तक सांप ज्यादा सक्रिय रहते हैं।

सांप ज़्यादातर नमी वाली जगहों पर, झाड़ियों में, गड्ढों में या वहाँ पर पाए जाते हैं जहाँ पानी खड़ा हो या कोई जल स्रोत हो।
गाँव के लोगों को इन दो महीनों में विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
रात को सोते समय अपने हाथ-पैर कम्बल या चादर में रखें और ज़मीन पर न लटकाएं।
ज़मीन पर ध्यान रखें।

ध्यान दें: इन दो महीनों में सांप इंसानों पर बार-बार हमला करते हैं।
इसलिए खुद भी सावधानी रखें और अपने बच्चों का खास ख्याल रखें।
रात को बच्चों को ज़मीन पर न सुलाएं।

यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएं। धन्यवाद।

06/07/2025

बोल बम.....

06/07/2025

हमारे यहाँ तो जमकर बारिश हो रही हैं और आपके यहाँ क्या मौसम हैं????

02/07/2025

बाबा झारखण्ड धाम से 21 लीटर जल लेके बाबा भोले नाथ की नगरी जा रहे दोनों नवयुवक महावीर बम और अभय बम निडर, निर्भीक और अपनी साहस का परिचय देते हुए लगातार चलते जा रहे हैं...
अभी सरौन तक पहुँच चुके हैं दोनों बम..
दोनों बम जहा कही भी आपको रास्ते मे मिले आपसभी लोग उसका मनोबल बढ़ाये और मदद करे...
जय भोलेनाथ 🎯🎯🎯🎯
सभी लोग share जरूर करे

01/07/2025

अभी जमुआ पेटहांडी के एक बुजुर्ग व्यक्ति का मल्हो मे एक जानवर के सामने आ जाने से दुर्घटना हो जाने से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.. त्वरित उपचार के लिए आनन फानन मे जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हैं...
Share जरूर करे

01/07/2025

जय भोले नाथ......
बाबा झारखंड धाम से बाबाधाम देवघर पैदल यात्रा करके 21 लीटर जल बाबा भोलेनाथ के चरणों मे अर्पित करेंगे मल्हो दो नवयुवक महावीर साहू और अभय गुप्ता।

आपसभी लोग मेरे चैनल को subscribe जरूर करे
01/07/2025

आपसभी लोग मेरे चैनल को subscribe जरूर करे

झारखण्डधाम से 21 लीटर जल लेके बाबाधाम देवघर पैदल निकले दो नवयुवक

पवन भैया को मदद करने के लिए धन्यवाद...
30/06/2025

पवन भैया को मदद करने के लिए धन्यवाद...

30/06/2025

आज जमुआ के रेम्बा पंचायत के ग्राम मल्हो के महावीर साहू और अभय गुप्ता बाबा झारखण्डधाम से 21 लीटर जल लेके सुल्तानगंज के रास्ते देवघर पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ को 21 लीटर जल समर्पित करेंगे..
इस पैदल यात्रा मे आप सभी लोग इन दोनों नवयुवकों को भरपूर समर्थन और सहयोग जरूर करे...
जय बाबा भोलेनाथ..

30/06/2025
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए चर्चित मुरली वाले हौसला आज खुद एक कोबरा बाइट के ...
03/06/2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए चर्चित मुरली वाले हौसला आज खुद एक कोबरा बाइट के शिकार हो गए। जलालपुर क्षेत्र में एक खतरनाक कोबरा को जाल से निकालने के दौरान अचानक कोबरा ने झपट्टा मारते हुए उन्हें डंस लिया।

⚠️ मामूली चूक बन गई खतरनाक:
घटना के समय मुरली वाले हौसला अत्यंत सतर्क थे, लेकिन कोबरा पहले से ही बहुत अलर्ट और आक्रामक था। बचाव कार्य के दौरान एक मामूली चूक हुई और कोबरा ने उन्हें डस लिया। बताया गया कि यह तीसरी बार है जब उन्हें सांप ने डंसा, लेकिन इस बार की बाइट काफी गंभीर रही।

🏥 समय पर रेस्क्यू, फिर भी मुश्किलें:

सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद वे तुरंत अस्पताल जाना चाहते थे लेकिन उनकी फोर व्हीलर स्टार्ट नहीं हो रही थी।
सहयोगियों ने बिना समय गंवाए उन्हें बाइक से ही जलालपुर से जौनपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मुरली वाले बेहोशी की हालत में पहुंच चुके थे।

💉 इलाज और हालत:

उन्हें तुरंत भर्ती कर 10 स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन दिए गए। चिकित्सकों के अनुसार, अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन अगले 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा।

हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करना चाहिए कि मुरली वाले हौसला भाई साहब हम सबों के बीच सुरक्षित रहे वे बहुत ही नेक और दरियादिली इंसान हैं।

Address


Telephone

+919162601844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamua Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jamua Updates:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share