गिरिडीह से अख्तर इमाम की रिपोर्ट
संक्रमण बढ़ा तो गिरिडीह प्रशासन ने जिले में शुरू किया मास्क पहनो अभियान
डीसी और एसपी के साथ शहर में निकले!
अंचल अधिकारी और अंचल के कर्मियों के कार्यशैली के खिलाफ छात्रों ने काटा जमकर बवाल!
#sariya
#dcgiridih
#CMOJharkhand
*कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल प्राइवेट टीचर एसोसिएशन की एक बैठक एप्टा के अध्यक्ष नागेंद कुमार के अगुवाई हुई वही एप्टा के संरक्षक और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेट्री राजेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।*
*कोरोना को ध्यान में रखकर बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अभी स्टूडेंट का ऑफ सीजन भी है इसलिए 15 जनवरी तक संस्थान बंद रखे जाएंगे आफिस खुला रहेगा,जबकि 15 के बाद यदि शिक्षण संस्थान बंद किया जाता है और बड़े बड़े मोल,हाट बाजार,शराब दुकान आदि खुला रहता है तो हमलोग सड़क पर आंदोलन के जरिये सरकार को बताएंगे क्या बंद करना चाहिए और क्या नहीं सरकार के लोग तर्क कर सकते है।*
*संस्था के अधिकारियों ने कहा कि जब भी कुछ होगा सबसे पहले प्राइवेट टीचर पर गाज गिरता है,सरकार को चाहिए सरकारी कंर्मी का सेलेरी बिंना काम का न दे बल्कि सब काट ले,सरकार को क्या जर
जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पोबी पंचायत के अंतर्गत बन रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया, और दिये कई दिशा निर्देश..
रिपोर्ट :- विकास यादव
सरिया गिरिडीह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारी के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में महिलाओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन...
इंक़लाबी नौजवान सभा (RYA) का गिरिडीह के नवनिर्वाचित जिला कमिटी के सदस्यों की बैठक राजदाह (सरिया) में की गई ।बैठक की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष सोनु पांडेय ने वहीं संचालन जिला सचिव अशोक मिस्त्री कर रहे थे।बैठक में 29 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। साथ ही 16 जनवरी कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस तक युवा संवाद करके कॉमरेड महेंद्र सिंह के विचार को गाँव-गाँव तक पहुंचाए जाने और 29 दिसंबर को हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्यब्यापी प्रतिवाद दिवस को प्रभावी रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी मौजूद थे।
बैठक के बाद राष्ट्रब्यापी विरोध दिवस के अवसर पर धर्म संसद के आड़ में मुसलमानों के खिलाफ खुलेआम नरसंहार का आह्वान करने वालों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध मार
पीडीस डीलर के द्वारा अनाज बेचे जाने की घटना कोई नई नहीं है, इसी क्रम में गिरिडीह डीएसओ के द्वारा पीडीएस डीलर के बेचे गये अनाज ठेला सहित जब्त, डीलर को किया सस्पेंड!
नेहरू युवा केन्द्र,गिरिडीह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक नृत्य एवं लोक गीत) शैंडिक धर्मशाला सरिया में हुवी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम एवं जीप सदस्य अनूप कु. पाण्डेय,RYA जिला अध्यक्ष सोनू पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे।वहीँ कार्यक्रम में जज के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह सहयोगी शिक्षक रामाशंकर ठाकुर,नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व NSV एवं JSLPS के फील्ड थीमेटिक कोर्डिनेटर जय प्रकाश वर्मा एवं कलाकार R. K रवि थे।इस दौरान गिरिडीह जिले के विभिन प्रखंडो से प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया एवं अपना कला प्रदर्शन किया।जिसमे क्षेत्रीय नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया।
सरिया प्रखंड के अंतर्गत चिरुवा मे कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न, सैकड़ों की संख्या में अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली...
बिरनी के भरकट्टा से भारी मात्रा मे गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार...।
सरिया के बागोडीह में धान अधिप्राप्ति केंद्र का सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बासुदेव वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
मानव तस्करी का हुवा भंडा फोड़, पांच बच्चे बारमद और तीन तस्कर हुवे गिरफर..