12/07/2025
बलात्कार के आरोपी मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकला आक्रोश रैली*
चतरा.जिला के गोढ़ाई पंचायत के एक महिला से बलात्कार के आरोपी मुखिया विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली गई. रैली सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से निकला, जो पोस्ट ऑफिस, गुदरी बाजार, केशरी चौक, गंदौरी मंदिर, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुलिस प्रशासन से अविलंब मुखिया को गिरफ्तार करने की मांग. समाहरणालय के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जहां एसडीओ मो जहुर आलम, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार पहुंच कर अविलंब आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग शांत हुए. समिति के लोगो के साथ-साथ समाज के लोग, भाकपा माले व बसपा कार्यकर्ता भी आक्रोश रैली में शामिल हुए. जिसका नेतृत्व समिति के जिलाध्यक्ष उमेश भारती ने किया. उन्होंने कहा कि मुखिया की ओर से प्रधानमंत्री आवास का झांसा देकर लंबे समय से महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. 11 जून 2025 की रात उसके घर में जबरन घुस कर बलात्कार किया. विरोध करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दिया. इस संबंध में 15 जून को मुखिया के खिलाफ थाना कांड संख्या 212/25 के तहत बलत्कार, एससी-एसटी एक्ट व धमकी देने मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी दर्ज के एक माह होने वाले है, लेकिन अब तक मुखिया की गिरफ्तारी नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि अविलंब गिरफ्तारी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. भाकपा माले के जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि 24 घंटे के अंदर मुखिया की गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्य सरकार से गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बिहारी भुईयां, प्रभु भारती, जयराम भारती, विनोद राम, रमेश भुईयां, सरयू भुईयां, अनिता देवी, यशोदा देवी, संजय भारती, सुशील भारती, अमर भारती, भाकपा माले के प्रखंड सचिव शंकर कुमार, इटखोरी प्रखंड प्रभारी वीरन भारती, सोनू भारती, भुनेश्वर कुमार, मंजू देवी, संतोष प्रजापति, रूपेश कुमार, दिनेश्वर यादव, बसपा के चंद्रशेखर दास समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे.