
28/01/2024
जय भीम साथियों - बहुजन समाज पार्टी द्वारा अनिश्चितकाल धरना-प्रदर्शन धनवार ब्लॉक परिसर मे किया जाएगा । विषय:- जो सरकार द्वारा दिया गया बन्दोबस्ती जमीन धनवार प्रखंड मे अनुसूचित जाति समाज को दिया गया है । जो आज तक यहाँ कि प्रशासन कोई पहल नही किया जबकि बहुजन समाज पार्टी कई बार आवाज को बुलंद कर उठाया गया। परन्तु दलित का मामला होने का कारण अनदेखा किया गया। इस बार पुरे जोर के साथ अनिश्चितकाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा । इस बसपा के ग्रुप के माध्यम से सुचित करना चाहता हूं कि जिन किसी को जमीन संबंधित मामला सरकारी बन्दोबस्त जमीन मिला है वह व्यक्ति बसपा के पदाधिकारी से मिलकर जमीन कागजात के साथ बातचीत दो दिन के अंदर रख सकते है। ताकि उस ममला को भी जोड कर आवाज को उठाया जाएगा । इसलिए यह लडाई बहुत बडी लडाई है । आप सबो का सहयोग कि अपेक्षा है। बसपा नेता दिनेश कुमार दास