Public Media News

Public Media News Public Media News

A daily news place for latest updates.

आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता  कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औ...
05/08/2023

आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया गया । बताते चले कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में इसे लोग मानते हैं। इसका उद्देश्य है वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति योग शिक्षिका सपना राय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया।
औषधीय पौधों में तुलसी नीम एलोवेरा गिलोय हारशृंगार सहजन, आंवला अजवाइन, सदाबहार, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा, आम,एलोवेरा आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसका वितरण भी किया गया, और बारीकी से वक्ताओं ने इसके उपयोग के ऊपर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सहयोग योग शिक्षिका रेखा सिन्हा नव प्रशिक्षु सह-योग शिक्षिका प्रेमलता गुप्ता मधु गुप्ता जोशी कुमारी रीना सिन्हा, नीतू कुमारी,ममता कुमारी और गीता कुमारी आदि कर रही थी।
मौके पर पुष्पा शक्ति, सपना राय ,रेखा सिन्हा,अनिता ओझा,दयानंद जैसवाल,उषा बर्नवाल,
गीता कुमारी ,मधु गुप्ता ,जोशी कुमारी ,रीना सिन्हा ,स्नेह लता गुप्ता नीतू कुमारी ,ममता सिंह, स्वाति गुप्ता मनमीत कौर ,नीलम देवी ,मिनी सिंह आशा सहाय ,झुमा चौधरी ,श्वेता शाह अनीता गुप्ता ,अनीता बरनवाल आदि उपस्थित थी।

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा (महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला तैलिक साहू सभा महिला ...
05/08/2023

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा (महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिला तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई। यह कार्यक्रम जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती सुचिता देवी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री उमा चरण प्रसाद साहू, एंव उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार साहू, श्री हरगौरी साव, श्री प्रदीप कुमार साहू, और अतिथि के रूप में महासचिव श्री धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्ता, श्री अरुण कुमार साव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों और महिला अध्यक्षा सुचिता देवी एंव महासचिव विनीता साह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एंव दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।आगे का कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।महिला अध्यक्षा और वक्ताओ के द्वारा सावन महोत्सव पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा गया कि सावन माह सबसे पवित्र माह होता है इस माह में सभी भक्त शिव भक्ति और शिव अराधना में लीन रहते हैं, ।वर्षा ऋतु होने के कारण पृथ्वी पर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलता है। कार्यक्रम में मंच संचालन उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी और संगठन मंत्री डोली कुमारी ने किया । सावन महोत्सव के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता , नारी सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडली कमला कुमारी, मीरा देवी, गीता देवी, डा. इन्दू कुमारी, विभा प्रकाश, प्रमिला देवी, और सुचिता देवी एंव विनीता साह के द्वारा किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार एंव प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। और साहू सभा की सभी महिला सदस्या को महिला अध्यक्षा के द्वारा उनके समाज में योगदान और सराहनीय प्रयास के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, युवा अध्यक्ष सोनी साह, रानी कुमारी, युवा सचिव रुवी कुमारी ,शिम्पी साहा, शुषुमि्ता साह,सयुक्त सचिव पिंकी साह, आरती देवी, जंयती देवी, सुनीता देवी,रेखा देवी, मुक्ति साव, कुमारी कंचन , रंजू देवी, रजनी देवी,किरण देवी, पूनम देवी, ज्योति देवी, सहित काफी संख्या में महिलाऐं बच्चे एंव समाज के लोग उपस्थित थे ।

श्री सम्मेद जी  शिखर मैं शुरू हुआ भाजपा का  दो दिवसीयराज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर !मधुबन में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्ष...
05/08/2023

श्री सम्मेद जी शिखर मैं शुरू हुआ भाजपा का दो दिवसीयराज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर !
मधुबन में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए राज्य के पंचायत प्रतिनिधि
गिरिडीह
तपोभूमि गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन के सिद्धांयतन भवन में प्रदेश भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों और सांसद विधायकों के बैठक के साथ हुआ। पहले सत्र में जहा सांसद और विधायक के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वही पहले सत्र के तीन घंटे की बैठक के बाद राज्य के दो सौ जिला परिषद सदस्य की बैठक शुरू होगा। वही पहले सत्र में शुरू हुए बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह के साथ राज्य के कई विधायक शामिल हुए। पहले सत्र की औपचारिक शुरुआत पंडित दिनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। जबकि रास्त्रगित वंदे मातरम् भी गाया गया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल, अमित मंडल, रांची सदर विधायक सीपी सिंह, बिरची नारायण, ढुल्लू महतो और अनंत ओझा समेत कई और विधायक और पूर्व सांसद के साथ पार्टी के प्रदेश अधिकारी शामिल हुए। जबकि पहले सत्र के बैठक में कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। इसके बाद
दूसरे सत्र में राज्य के दो सौ से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों का पहले दिन का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमे गिरिडीह के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत राज्य भर के जिला परिषद सदस्यो ने हिस्सा लिया। इस दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी शामिल हुए। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात भी दीप जलाकर किया गया। चुनाव को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को भी मीडिया से दूर ही रखा गया था। लिहाजा, औपचारिक शुरुआत के बाद मधुबन के सिद्धांयतन भवन के प्रशिक्षण भवन के हर दरवाजे को बंद कर दिया गया। वैसे पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर खास यह भी रहा की राज्य के कई आदिवासी और मुस्लिम पंचायत प्रतिनिधि भी जुटे थे।

12 दिवसीय निशुल्क योगासना स्पोर्ट ट्रेनिंग कैम्प प्रारंभ।*  आज दिनांक 24 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले 12 दिवसीय योगासना...
24/07/2023

12 दिवसीय निशुल्क योगासना स्पोर्ट ट्रेनिंग कैम्प प्रारंभ।*
आज दिनांक 24 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले 12 दिवसीय योगासना स्पोर्ट कैम्प का सुभारम्भ दिप प्रजलित कर रेड क्रॉस भवन में किया गया।
गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ द्वारा योगासना स्पोर्ट की बारीकियों को सिखाने के लिए इस कैम्प का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है ।
इस कैम्प में योगासना के खिलाड़ियो को योग को कैसे खेल के रूप में खेलना है इसका प्रशिक्षण बेसिक से दिया जायेगा ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी भी आगामी जिला और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिला ही नही पूरे राज्य का नाम रौसन कर सके।
जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 19 और 20 अगस्त को होने वाले द्वितीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर को लगाया गया है।
इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर के सभी स्कूलों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि वो अपने विद्यालय के बच्चो के इसमें भाग लेने के लिए भेजे तकी बच्चे योग को खेल के रूप में जान सके और आगामी प्रतियोगिताओ में पदक जीत कर विद्यालय का नाम रौसन कर सके।
कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि आज पहले दिन अलग अलग स्कूलों और कॉलेज से लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया आज का प्रशिक्षण दयानद जैसवाल ने दिया।
इस कैम्प के लिए 10 अनुभवी और एक्पर्ट प्रशिक्षकों की टीम बनाई गई है जो इस कैम्प में आने वाले योगासना के खिलाड़ियों को योगासना स्पोर्ट की छोटी से छोटी बारीकियों और योगासना स्पोर्ट के सिलेबस को बारीकियों से शिखाएंगे ताकि ये बच्चे जिला ही नही अपितु राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में पदक जीत कर जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रौसन कर सके।
उन्होंने बताया कि ये कैम्प बिल्कुल ही निःषुल्क है इस लिए उन्होंने सभी गिरिडीह वासियो जो योगासना स्पोर्ट के क्षेत्र में अपने अलग पहचान बनाना चाहते है वो इस अवसर का लाभ जरूर ले
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के नवीन कांत सिंह,संतोष शर्मा, संतोष खत्री,संतोष शर्मा,पुष्पा शक्ति, रणधीर कुमार गुप्ता,सोनी साहा,अनिता कुमारी ओझा,दयानद जैसवाल, चंदन शर्मा,रिंकेश कुमार,अमित स्वर्णकार, परमेन्द्र कुमार, रोहित राय, पूनम कुमारी,मानशी कुमारी,आकाश कुमार स्वर्णकार,अनिल कुमार,सुभाष तिवारी ,उत्कर्ष गुप्ता अपनी अहम योगदान दे रहे है।

नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुड़ीह में निर्माणाधीन आईटीआई भवन के पास हवाई फायरिंग  एवं रंगदारी मांग करने वाले कुतुबुद्दीन अंस...
21/07/2023

नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुड़ीह में निर्माणाधीन आईटीआई भवन के पास हवाई फायरिंग एवं रंगदारी मांग करने वाले कुतुबुद्दीन अंसारी को पकडा गया।

तेनुघाट । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 13 जुलाई की मध्य रात्रि को नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुड़ीह में नव निर्मित आईटीआई कॉलेज के पास रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग भी किया गया था । और जान मारने की धमकी देने तथा आसपास के लोगों में भय का माहौल बनाया गया था । जिसके आलोक में 14 सितम्बर को विभूति शर्मा के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया गया । उसके बाद तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेनुघाट के निर्देशानुसार एक टीम गठन किया गया था । जिस टीम में बेरमो अंचल निरीक्षक नूतन मोदी, थाना प्रभारी मनीष कुमार, पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार, नावाडीह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरवन कुमार, पेक नारायणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार राणा, नावाडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र देव मनीषी सहित अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे । इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त कुतुबुद्दीन अंसारी को अवैध हथियार के साथ फुलवाडाही बस्ती के पास देखने की सूचना प्राप्त हुई । गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा स्थल पर पहुंचकर कुतुबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया ।
तलाशी के दौरान उसके कमर के पास ट्राउजर में खोसा हुआ एक लोहे का बना 0.32 एम एम देसी पिस्टल एवं ट्राउजर के दाहिने पैकेट से पिस्तौल की मैगजीन जिसमें दो चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के निशानदेही पर भोलगढ़ा सरकारी विद्यालय जुनुडीह के पास से फायरिंग किया हुआ खोखा बरामद करवाया गया तथा उसके द्वारा सहयोगी के रूप में नावाडीह थाना अंतर्गत जुनुडिह निवासी खातिर राय उर्फ मंसूर राय की होने की बात बताया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त कुतुबुद्दीन अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा इस कांड के अतिरिक्त अन्य कई कांडों में अपनी संलिप्ता बताया । जिसमें मुख्य रूप से नावाडीह, बेरमो, बोकारो थर्मल थाना सहित अन्य जगहों पर लगभग 14/15 मामले दर्ज होने के बारे में जानकारी दी ।

*उपायुक्त ने किया पहल**गिरिडीह के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज में 11 th में एडमिशन के लिए भटक रहे स्टूडेंट को राह...
21/07/2023

*उपायुक्त ने किया पहल*

*गिरिडीह के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज में 11 th में एडमिशन के लिए भटक रहे स्टूडेंट को राहत - राजेश सिन्हा*

*उपायुक्त को दिया गया लिखित दिया गया आवेदन, आवेदन देकर आज जनता दरबार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से माले नेता ने किया एडमिशन के विषय पर विस्तार से बात चीत*
*उपायुक्त ने संबंधित विभाग को बुलाकर दिया कई निर्देश* उन्होंने कहा जल्द होगी सारी समस्याओं का निदान के लिए उठाई जाएगी कदम

ज्ञात हो अभिभावक और छात्रों के बुलावे पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा सैकड़ो स्टूडेंट और अभिभावक से लगातार बात कर रहे है,9 th में जहां 350 स्टूडेंट की जगह है,किंतु स्टूडेंट की परेशानी को देखते हुए कई स्कूल लगभग 1100 छात्रों का एडमिशन ले चुके है,सभी स्टूडेंट आ जायेंगे तो खड़ा भी होकर पढ़ने की जगह नहीं है।
माले नेता ने बारीकी से समझा और कहा की सर जे सी गर्ल्स हाई स्कूल,मकतपुर हाई स्कूल,पचंबा हाई स्कूल सभी जगह का यही हाल है,पचंबा और सर जे सी गर्ल्स स्कूल सरकार ने जैक हटाकर सीबीएससी कर दिया है इसलिए अब वहा स्टूडेंट की संख्या कम कर दी गई है।
राज्य सरकार के पास स्कूल है,सीट भी है किंतु कानूनी दाव पेच इतना है कि बच्चे परेशान है,कई छात्र छात्राएं पढ़ना छोड़ने वाले है लेकिन गिरिडीह उपायुक्त के आश्वासन के बाद,9 th और 11 th के स्टूडेंट को राहत मिलने वाली है,माले की और से गिरिडीह उपायुक्त और संबंधित अधिकारी को धन्यवाद दिया गया।

इधर किसान मंच के नेता अवधेश सिंह की अगुवाई में भी एडमिशन वाले मामले पर लगातार आंदोलन किया है उन तमाम नेताओं को भी बधाई देता है माले।

..............  बीएसएसआर यूनियन ,गिरिडीह यूनिट ने *एंटी* *विक्टिमाइजेशन डे* मना कर प्रतिरोध जताया :-अखिल भारतीय संगठन फे...
20/07/2023

.............. बीएसएसआर यूनियन ,गिरिडीह यूनिट ने *एंटी* *विक्टिमाइजेशन डे* मना कर प्रतिरोध जताया :-
अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( *एफ.एम.आर. ए.* *आई.)* के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर यूनियन) के सभी सदस्यों ने दवा उद्योग में कार्यरसेल्स प्रमोशन इंप्लाइज (मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ) के ऊपर नियोक्ताओं द्वारा किए जा रहे सामूहिक छटनी और अनैतिक रूप से कंपनियों एवं उनके ब्रांड को बेचकर पूर्व से कार्यरत सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज को सेवा मुक्त करने के खिलाफ *राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध* *दिवस* *मनाया !* इस अवसर पर यूनियन के सभी सदस्यों ने दवा उद्योग की बहुराष्ट्रीय कंपनी *फाइजर* , *अल्बर्ट* *डेविड* *,हिमालया* , *एंगलो फ्रेंच* एवं *भारत सिरम एंड* *वैक्सीनस* जैसे भारतीय कंपनियों के मजदूर विरोधी तथाकथित नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से इन कंपनियों के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया! यूनियन का प्रतिनिधिमंडल *उप* *श्रम* *आयुक्त / डीसी/ से मिलकर अपने मांगों की पूर्ति के लिए मांग पत्र केंद्रीय सरकार के* *श्रम एवं* *नियोजन मंत्री श्री* *भूपेंद्र यादव* को भेजकर उनसे मांग किया कि नियोक्ताओं को निर्देशित कर उसे अनैतिक एवं अवैधानिक रूप से नौकरी से सामूहिक रूप से छंटनी किए गए सभी सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज को वापस काम पर लाने एवं सभी नियोक्ताओं को सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज एक्ट (सेवा शर्त ) 1976 एवं अन्य श्रम कानूनों को पालन करना सुनिश्चित करने को निर्देशित करें ! इस अवसर पर यूनियन के लगभग पचास से ऊपर सदस्यों ने शामिल होकर एंट्री विक्टिमाइजेशन डे के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए एकजुटता प्रदर्शित किया !
........... *अभिजीत* *दान।* *अध्यक्ष ।* *गिरिडीह यूनिट।* *बि एस* *एस आर यू।* 19/07/23

तेनुघाट महाविद्यालय में सेमेस्टर 2 सत्र वर्ष2022से26 की परीक्षा 7 जुलाई से प्रारंभ हो गई जो 20 जुलाई 2023 तक चलेगी। जिसम...
07/07/2023

तेनुघाट महाविद्यालय में सेमेस्टर 2 सत्र वर्ष2022से26 की परीक्षा 7 जुलाई से प्रारंभ हो गई जो 20 जुलाई 2023 तक चलेगी। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा वाणिज्य विषय के कुल 20 परीक्षार्थियों में से 20 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा द्वितीय पाली में हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में 88 में से 87 विद्यार्थी उपस्थित हुए 1 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । दोनों पाली मिलाकर कुल 107 विद्यार्थियों के द्वारा शांतिपूर्ण एवं से कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा संपन्न हुए। कदाचार परीक्षा संपन कराने के लिए सभी छात्रों को एक टेबल पर एक छात्र को बताया गया था। एवं किसी भी छात्र को परीक्षा भवन में मोबाइल,घड़ी एवं एअर फोन ले जाना वर्जित रखा गया था। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय धनवाद की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में डॉक्टर मुकुल रविदास के द्वारा निरीक्षण किया गया। यह जानकारी प्रचार्य एवं केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने दिया । इस मौके पर परीक्षा में सहयोग परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ,श्रीकांत प्रसाद, महावीर यादव, दिनेश्वर प्रसाद, दिनेश्वर स्वर्णकार, रावण मांझी एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने किया।

तेनुघाट  ---  तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज दितिय अनिल कुमार ने दहेज के आरोपी अनीश अनुराग को दोषी पाने के बाद अढ़ा...
07/07/2023

तेनुघाट --- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज दितिय अनिल कुमार ने दहेज के आरोपी अनीश अनुराग को दोषी पाने के बाद अढ़ाई वर्ष की सजा सुनाई । मालूम हो कि चंद्रपुरा थाना अंतर्गत तेलो निवासी सूचिका जिमी कुमारी ने 1 मार्च 2017 को बयान दर्ज कराई कि उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व गिरिडीह जिला के गांवा निवासी अनीश अनुराग के साथ हुई थी । शादी के बाद ससुराल में कुछ दिन ठीक से रही उसके बाद उसे पति एवं ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे । कहते थे कि दहेज में दो लाख रूपए और एक गाड़ी मायके से मांग कर लाओ । नहीं देने पर गाली गलौज, मारपीट और मारने करने का भी प्रयास किया । बोला करते थे कि दहेज में रुपया नहीं लाओगी तो जान से मार देंगे । जिसे लेकर पंचायती भी हुई हुई । वह मायके 2 महीने से रह रही थी उसका पति उसे अपने साथ इलाज करने के लिए हरिद्वार ले जाने के लिए आया और साथ में ले गया । वापस आने के दौरान 27 फरवरी 2017 को हरिद्वार स्टेशन पर ही छोड़कर भाग गया । वह किसी तरह अकेली आ रही थी । जब कोडरमा स्टेशन पहुंची वहां उसके पति अनीश अनुराग भी पहुंच गए आप बोले कि तुम अपने मायके तेलो जा रही हो वहां से दहेज में दो लाख रूपए ले कर आओगी विरोध करने पर जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा । स्टेशन पर ही आरपीएफ के जवान ने उसे बचाया और उसके पिता को सूचना दी तब परिवादी मायके पहुंची और चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज कराया । मामला दर्ज होने के बाद मामला स्थानांतरण होकर जिला जज दितीय अनील कुमार के न्यायालय में आया । न्यायालय में उपलब्ध गवाह एवं दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बहस सुनने के बाद श्री अनिल कुमार ने दहेज के मामले में अनीस अनुराग को दोषी पाते हुए अढ़ाई साल की सजा सुनाई । सजा के खिलाफ अपील में जाने के लिए आवेदन देने के बाद अनीश अनुराग को जमानत दी गई । अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक विजय कुमार साहू ने बहस किया ।

गुजरात के चालकों से पांच करोड़ लूटकांड मामले का गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा, लूटकांड का मास्टर मांइड गुलाब सिंह फरार, ती...
07/07/2023

गुजरात के चालकों से पांच करोड़ लूटकांड मामले का गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा, लूटकांड का मास्टर मांइड गुलाब सिंह फरार, तीन करोड़ से अधिक बरामद
गिरिडीहः
गुजरात के कार चालक मयूर सिंह जडेजा और उसके सहयोगी जगत सिंह जडेजा से ढाई सप्ताह पहले पांच करोड़ नगद लूट मामले का खुलासा गिरिडीह एसआईटी टीम ने कर लिया है। तो एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के हत्थे छह अपराधी भी चढ़े है। और करीब तीन करोड़ 24 लाख 15 हजार नगद रुपए भी बरामद कर लिए गए। पिछले 21 जून को गिरिडीह के जमुआ के बाटी में हुए इस हाईप्रोफाईल लूटकांड के ढाई सप्ताह बाद शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ मुकेश महतो, नौशाद आलम, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ मनोज महतो और जमुआ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने खुलासा किया। और कई जानकारी दिया। लेकिन प्रेसवार्ता के दौरान बरामद नगद राशि तीन करोड़ 24 लाख 15 हजार को एक बड़े बक्से में भरकर लाया गया। जबकि ढाई सप्ताह के छापेमारी के दौरान बरामद इन नोटों की गिनती के लिए एसआईटी ने कुछ बैंको का सहयोग लेते हुए नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल किया था।
मामला चूंकि हाईप्रोफाईल लूटकांड को लेकर ही एसपी अमित रेणु के निर्देश पर 36 पदाधिकारियों और पुलिस जवानों समेत टेक्नीकल सेल की टीम को मिलाकर एसआईटी गठित हुआ था। लूटकांड का खुलासा करने के लिए गठित एसआईटी के सदस्यों ने अलग-अलग छापेमारी कर जिन छह अपराधियों को आठ मोबाइल और एक क्रेटा और एक एसयूीव वाहन के साथ दबोचा है। उनमें धनबाद के गोंविदपुर थाना क्षेत्र के भिलेज रोड निवासी राजेश सिंह, इसी थाना क्षेत्र के अमलाटांड निवासी करीम अंसारी, अमरपुर उपरबाजार निवासी विनोद विश्वकर्मा, फकीरडीह निवासी शाहजाद आलम, हजारीबाग के बरही निवासी रंजीत कुमार और चतरा के ईटखोरी निवासी अजीत सिंह शामिल है। एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दिया कि सबसे पहले गिरफ्तारी रंजीत कुमार को किया गया। जिसके पास से 1 करोड़ 14 लाख बरामद किया गया। इसके बाद रंजीत के निशानदेही पर ही पांच और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर दबोचा गया। इसके बाद सबों के पास से 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार बरामद किए गए। इधर एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों की मानें तो गिरोह का मास्टर मांइड बरही का गुलाब सिंह ही है। जिसके इशारे पर जमुआ के बाटी में लूटकांड को अंजाम दिया गया है।
फिलहाल सांतवे अपराधी के रुप में गुलाब सिंह फरार है। लेकिन इसी गुलाब सिंह के इशारे पर जीटी रोड और नेशनल हाईवे में हर आने जाने वाले वाहनों की रैकी हांेती थी। क्योंकि गुलाब सिंह के इशारे पर ही गिरोह के सदस्य कभी खुद को पुलिस पदाधिकारी, तो कभी फाईनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंट और कई बार फर्जी परिवहन पदाधिकारी तक बनकर हर गाड़ियों को रोक कर उनकी रैकी करते थे। और इसी रैकी के क्रम में गुजरात के पाटन जिले के संतालपुर निवासी चालक मयूर सिंह जडेज अपने साथी जगत सिंह जडेजा के साथ पटना के डीवाई कंपनी के प्रबंधक भरत सिंह सोंलकी के निर्देश पर पटना से कोलकाता पांच करोड़ रुपए पहुंचाने जा रहा था। लिहाजा, सुरक्षा के लिहाज से ही कार चालक ने अपने क्रेटा कार में गुप्त सेफ बनाकर पांच करोड़ उसमें रख लिए, लेकिन इसके बाद भी इस गिरोह के निशाने पर आ गया। क्योंकि पटना से कोलकाता जाने के क्रम में फरार अपराधी गुलाब सिंह अपने इन साथियों के साथ जीटी रोड में मयूर सिंह के गाड़ी को खुद को रिकवरी एजेंटी बताकर रोका। और जब जानकारी जुटाया कि गाड़ी में बड़ी राशि है तो निशाने पर लेते हुए जमुआ के बाटी में लूटने का प्लान बनाया। और बाटी में ओवरटेक करते हुए पांच करोड़ लूटकर फरार हो गया।

मध्य प्रदेश मैं आदिवासी व्यक्ति  पर हुए अमानवीय घटना के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गिरिडीह के टावर चौक में आक...
07/07/2023

मध्य प्रदेश मैं आदिवासी व्यक्ति पर हुए अमानवीय घटना के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गिरिडीह के टावर चौक में आक्रोश प्रदर्शन किया गया ।*

आज झामुमो जिला युवा समिति द्वारा बीते दिन मध्यप्रदेश में हुई आदिवासी व्यक्ति दसमत जी के साथ अमानवीय घटना को लेकर एक आक्रोश प्रदर्शन शहर के टावर चौक मोड़ पर किया गया।
जिसकी अध्यक्षता झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल एवं संचालन युवा मोर्चा के जिला सचिव कौलेश्वर सोरेन ने की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री के जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह मौजूद रहे।
सबसे पहले झामुमो के साथी जिला कार्यालय पहुंचे वहाँ से जुलूस की शक्ल में भाजपा मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए टावर चौक पहुँच कर भाजपा का पुतला दहन किये।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की यही चाल-चरित्र है और भाजपा का आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी तो कभी महिला विरोधी चरित्र समय समय पर उजागर होता रहता है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वहां नौटंकी करने से आदिवासी समाज की इज़्ज़त नही आ जायेगी इन पिछड़े लोगो को दिल से आत्मसात करना होगा तभी हम आदिवासी और दलित के दिल मे जगह पाएंगे।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आदिवासी-दलित विरोधी कार्यो में रही है इनके इस कुकर्मों से समस्त आदिवासी समाज के सम्मान को कलंकित किया है आदिवासी समाज इन्हें कभी माफ नही करेगी।
कौलेश्वर सोरेन-- जिस तरह से भाजपा के एक नेता ने आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया यह अमानवीय अपराध है,इंसानियत शर्मशार हुई है।इससे भाजपा का आदिवासी दलितों के प्रति नफरत और घिनौना चरित्र उजागर हुआ है, राष्ट्रपति बना देने से एवं आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बना देना सिर्फ़ आदिवासियों के लिए आईवाश है, इनके असली चेहरा आदिवासियों की प्रति हमेशा नफरत रहा है।इस चीज को आदिवासियों को समझना और उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से - भैरो वर्मा, बैजनाथ राणा, कार्यक्रम में झारखंड युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल जिला सचिव कौलेश्वर सोरेन महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय सिंह कोषाध्यक्ष मेहताब मिर्जा प्रखंड हरिलाल मरांडी अध्यक्ष प्रधान मुरमू सचिव दिलीप रजक खूबलाल दास,छोटू मरांडी, राजू तुरी, सुनील दास, पप्पू दास, प्रमिला मेहरा, जाकिर हुसैन, राकेश सिंह टुन्ना, राहुल कुमार, विवेक सिन्हा, फरदीन इम्तियाज अहमद, आनंद मिश्रा, अशोक राम, देवराज, हारून राशिद,मो० सरफ़्फ़ुद्दीन, पप्पी सिंह, नरेश कुमार सिंटू, मो० असददुल्ला, मो० एहसान,
हीरालाल टुडू, सन्तोष सोरेन, सुनील हेम्ब्रम, दशरथ टुडू,वकील चौड़े, आशिकी सोरेन, जीतन सोरेन, श्यामलाल टुडू, छोटू साव,
एवं आदिवासी छात्रावास के अनिल हेम्ब्रम, मदन हेम्ब्रम, राहुल सोरेन, मिहीलाल मरांडी, दिलीप मुर्मू, रोहित हेम्ब्रम, अजय मुर्मू, पतिराम मरांडी, सुमित मरांडी, कमलेश टुडू,सचिन हेम्ब्रम, मोहन हेम्ब्रम, छोटेलाल टुडू, राम टुडू मौजूद रहे।

लाइफ सेवर, राँची के अपील पर बरगंडा स्थित जियो कार्यालय में श्रेय क्लब एवं जियो कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के द्वारा श...
07/07/2023

लाइफ सेवर, राँची के अपील पर बरगंडा स्थित जियो कार्यालय में श्रेय क्लब एवं जियो कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के द्वारा शिविर के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में अभिनित कुमार सिंह, मंटू कुमार, श्याम बाबू, मनोज कुमार, गुड्डू कुमार ठाकुर, मोo सिद्दीक्की, सारिक रजा, संदीप कुमार, श्याम कुमार, विजय कुमार, रणवीर सिंह एवं आशीष कुमार वर्मा कुल 12 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
मौके पर गिरिडीह रक्त केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉo सोहेल अख्तर अंसारी, टेकनीसियन संत कुमार, रंजीत कुमार, रक्त केंद्र के कर्मी जोगेंद्र पासवन एवं सुधीर वर्मा तथा श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, जियो कार्यालय के विशाल कुमार आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर उपस्थित श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि जियो कार्यालय में श्रेय क्लब के प्रयास से निरंतर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा जरुरत पड़ने पर सीधे तौर पर भी मरीजों के लिए यहाँ के लोग रक्त केंद्र में आकर रक्तदान करते रहते हैं। रमेश यादव ने बताया कि गिरिडीह में 150 के करीब थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे हैं और इन बच्चों को गिरिडीह रक्त केंद्र बिना रिप्लेसमेंट हर महीने 200 से ज्यादा रक्त देती है। ये सारे बच्चे जीवित रह सकें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त केंद्र को रक्त मुहैय्या करवाते रहने की जरुरत है। लोगों से अपील किया, कि सभी लोग निरंतर रक्तदान करते रहें जिससे गिरिडीह के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों और अन्य एनेमिक मरीजों की जान बचाई जाती रह सके।

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनितसलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्...
07/07/2023

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्र 8 जुलाई और 9 जुलाई को रांची में होने वाली राज्य तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। चारों विद्यार्थी सब जूनियर वर्ग में भाग लेंगे। स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हमारे छात्रों का चयन झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस बिंदु पर जीत या हार से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना और अनुभव प्राप्त करना आवश्यक है। हम अपने बच्चों को लगातार ट्रेनिंग दे रहे हैं, आने वाले 3-4 वर्षों में हम अपने स्कूल से राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उम्मीद कर सकते हैं।हमारे छात्रों को उचित प्रशिक्षण देने के लिए हमारे पास बड़ा अर्ध ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल है। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह का एकमात्र स्कूल है जो व्यक्तिगत प्रशिक्षकों के साथ सर्वोत्तम खेल सुविधाएं और सर्वोत्तम संकायों द्वारा सर्वोत्तम शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करके बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। हम सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हैं।

आज भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनकी जयंती गिरिडीह के निवर्तमान विद्...
07/07/2023

आज भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनकी जयंती गिरिडीह के निवर्तमान विद्यायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में उनके तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया।
जयंती समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, ज़िला अध्य्क्ष महादेव दुबे,ज़िलामहामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा,संजीत सिंह पप्पू,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा,नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बाग्गा, अनूप सिन्हा,विजय सिंह,अशोक सिंह,मोती लाल उपाध्याय,रंजन सिन्हा, पवन शर्मा,गोबिंद तुरी,प्रकाश दास,सरयू मंडल,अमित पासवान,दीपक स्वर्णकार, वीरेंद्र वर्मा,गोपाल विश्वकर्मा, इनोद साव,सुरेश गुप्ता, नीलू सिन्हा,सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दूरदर्शि राजनीतिज्ञ थे,जिन्होंने अपने राजनीतिक काल मे तब के कांग्रेस की सरकार के द्वारा भारत के इतिहास को बदलने और सविंधान के विरुद्ध कार्य करने लगी तो वे केंद्र में रहते हुए इसका प्रखर विरोध करते हुए तुरंत इस्तीफा दे दिए।इसके बाद उन्होंने भारत की सनातनी परंपरा,भौगोलिक बदलाव पर प्रहार करने वाले से लोगो से लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने जनसंघ की स्थापना की।उन्होंने नारा दिया "एक देश ,दो विधान,दो निशान " नही चलेगा,का नारा दिया,इसके लिए तत्कालीन केंद्र की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया,जहां उन्हें असहाय यातनाएं दी गई,जिससे उनके जेल में ही मृत्यु हो गई।इनके मृत्यु को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।
ज़िला अध्यक्ष महादेव दुबे ने जयंती समारोह पर श्रधांजलि देते हुए कहा किकि हमारे पार्टी के इन महापुरुषों के त्याग,बलिदान और समर्पण के बदौलत ही पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है।अंत मे उन्होंने जिला के सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ विगत 30 मईकि से 30 जून तक चले महाजनसंपर्क अभियान में लगे लोगो को कार्यक्रम की सफलता को लेकर बधाई दी।

भवदीय
बीरेंद्र वर्मा
ज़िला मीडिया प्राभारी
पिछड़ा मोर्चा,गिरिडीह

*संपन्न हुआ मां ज्ञान महायज्ञ का विराट आयोजन* श्री कबीर ज्ञान मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित मां ज्ञान महायज्ञ का विरा...
06/07/2023

*संपन्न हुआ मां ज्ञान महायज्ञ का विराट आयोजन*

श्री कबीर ज्ञान मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित मां ज्ञान महायज्ञ का विराट आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मां ज्ञान के नवीनतम कृति का लोकार्पण एवं गुरु मां के दिव्य उद्बोधन के साथ संपन्न हुआ।

मां ज्ञान महाजन का तृतीय दिवस का आरंभ श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञानयज्ञ से हुआ। श्री श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान यज्ञ के मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जिसमें गिरिडीह नगरी के अलावा विभिन्न राज्यों से आए हुए 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सबों ने अध्यात्म और भक्ति गंगा में डुबकी लगाया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। ऑनलाइन के माध्यम से सतगुरु मां ज्ञान के उपदेशों को सुनने के और सनातनी परंपराओं को जानने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। महायज्ञ के शुव्यवस्था हेतु पूछताछ केंद्र निवास स्थल की व्यवस्था, पुस्तक केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र तथा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान ने उपस्थित जन समुदाय को संदेश देते हुए कहा आप सब बड़े भाग्यशाली हैं जो इस भारत भूमि में जन्म लिए हैं। यह ऋषियों संतों की भूमि है। इस भूमि में जन्म लेने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं। इस भूमी में जन्म लेने वालों को सनातन की अमृत मोती विरासत में मिलती है। मां ज्ञान ने आगे कहा हिंदुत्व भारत की आत्मा है यह उतना ही पुराना है जितनी सृष्टि पुरानी है यह सब है शाश्वत आभा है अखिल विश्व को सत प्रकाश और प्रेम का वितरण करता है। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो भारतीय महापुरुष को फॉलो करता है वह हिंदू है।

*सतगुरु मां ज्ञान की नवीनतम कृति "जाति का सच" का विमोचन*

मां ज्ञान महायज्ञ के तृतीय दिवस के अवसर पर मां ज्ञान की नवीनतम कृति जाति का सच पुस्तक का लोकार्पण किया गया जाति का सच पुस्तक के माध्यम से मां ज्ञान ने वर्ण व्यवस्था के आधार को बतलाया है पुस्तक में मां ज्ञान ने पुस्तक के माध्यम से कहा है की पांचों अंगुलियां एक हथेली से जुड़ी हुई है इन हरामियों को ऊर्जा शक्ति रक्त पोषण इत्यादि हथेली से मिलता है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार भारत में जन्मे विभिन्न जाति वर्ण के व्यक्तियों का पोषक ईश्वर है। हम सभी किसी न किसी भारतीय संत महात्माओं को फॉलो करते हैं, किसी ना किसी दार्शनिकों के विचारकों को मानने वाले हैं, इसीलिए हम सभी सनातनी हिंदू हैं। आचरण बदलने से शुद्र ब्राह्मण हो सकता है और ब्राह्मण शुद्र यही बात छत्रिय और वैसे पर भी लागू होता है वर्ण परिवर्तनशील है यह मानव कृत है। ईश्वर ने सिर्फ और सिर्फ मनुष्य की रचना की है जातिगत विभेद ईश्वर की देन नहीं है। अतः सभी जाति के बंधन को तोड़ कर एक सूत्र में बंधे और अपने राष्ट्र की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए।

*उपस्थित हुए अतिथि स्थानीय विधायक महोदय*

इस अवसर पर स्थानीय विधायक माननीय सुदीप कुमार सोनू शामिल हुए उन्होंने श्री कबीर ज्ञान मंदिर में आयोजित मां ज्ञान महायज्ञ की भूरी भूरी प्रशंसा की। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने कहा "श्री कबीर ज्ञान मंदिर से हमारा पुराना नाता है, हम विभिन्न पुस्तकों का स्वाध्याय करते हैं, रामायण पढ़ते हैं और जब किसी कठिन परिस्थिति में किसी कठिन उलझन में उलझ जाते हैं तो उसका समाधान पाने के लिए गुरु मां की शरण में आते हैं। गुरु मां ने जिस सनातनी गंगा का प्रवाह चलाया है यह बहुत पुराना है। सभी धर्म, सनातन धर्म के ही अवयव है। हमारे श्री राम नामक पुस्तक का जो विमोचन किया गया है, यह अद्वितीय है क्योंकि जीवन का आरंभ भी राम से है और जीवन का अंत भी राम से है। राम ही सत्य है राम ही नित्य है। उन्होंने कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं कबीर ज्ञान मंदिर के लिए खड़ा रहूंगा साथ ही उन्होंने भावी भविष्य के लिए सद्गुरु मां से आशीर्वाद भी ग्रहण किया।

*आयोजित हुआ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम*

इस अवसर पर संतो की महिमा दर्शाने वाला दो नाट्य मंचन किया गया जिसका शीर्षक था "लक्ष्मी की कृपा" और "किराट की भक्ति" मंचन के माध्यम से दर्शाया गया किस संतो की शरणागति और गुरु भक्ति से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति लौकीक के साथ-साथ पारलौकिक उन्नति भी सहज प्राप्त करता है। जो व्यक्ति संतों की पूजा करता है जो भक्तों की पूजा करता है उसे लक्ष्मी सहज ही प्रसन्न होती है।

श्रीराम के आदर्शों को धूमिल करने के लिए वाल्मीकि रामायण में प्रवेश कराई गई प्रक्षिप्त कथा "संबुक शुद्र वध कितना सच? कितना झूठ?" पर नाट्य मंचन किया गया। जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि श्री राम जैसे आदर्श व्यक्ति जिन्होंने शबरी के जूठे बेर खाए, निषाद को अपना मित्र बनाया और केवट को अपना सहयोगी। वे भला एक तपस्वी शूद्र का बध कैसे कर सकते हैं? इस कथा को विद्वेष बुद्धि से एक साजिश के तहत हिंदू समाज की अखंडता को खंडित करने के लिए डाला गया है। जिसका श्री राम के जीवन से किसी तरह का लेना देना नहीं हैं।यह कथा एक झूठी कल्पना के आधार पर आधारित है। जिसके सत्य का पर्दाफाश करना और जन-जन तक सच का प्रचार करना अत्यावश्यक है। इस मंचन के द्वारा या संदेश दिया गया गलत का प्रचार प्रसार पर ध्यान ना दें और उसका करारा जवाब दें साथ ही ऊंच-नीच की अवधारणा से ऊपर उठकर एक सूत्र में बंधे।

नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न भजनों पर भाव नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसमें चदरिया झीनी रे झीनी और चारों वर्ण विचारी सद्गुरु पर भाव नृत्य की प्रस्तुति की गई।

*मां ज्ञान महायज्ञ में मूर्ति गैलरी का किया गया निर्माण*

इस आयोजन में हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा को दर्शाने वाली मूर्ति गैलरी का भी निर्माण किया गया। जिसमें या दर्शाया गया कि चाहे ब्राह्मण हो या क्षत्रिय, वैश्य हो या शूद्र सभी का गोत्र एक है। हमारे सपनों के भारत को दर्शाने के लिए एक विग्रह बनाया गया, जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि– *ना ब्राह्मण बनेंगे ना शुद्र बनेंगे ऋषि यों की संतान है ऋषि पुत्र बनेंगे*

ढाई आखर प्रेम का संदेश देने वाले विग्रह का निर्माण किया गया। जिसमें दर्शाया गया कि हम उस भारत की कल्पना करते हैं जहां ब्राह्मण और शूद्र एक साथ बैठकर भोजन करेंगे ना ब्रह्मण का अभिमान होगा ना शुद्र के हीनता। सतगुरु मां कृत लगभग 80 पुस्तकों को दर्शाने के लिए भी एक आकृति का निर्माण किया गया ।

Address

Giridih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Media News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Media News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Giridih

Show All