Gadkari ने झारखंड के CM Hemant Soren को दिखाई पॉवर, तुम में जितना दम है उतना मांगो, मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। #NitinGadkari #HemantSorenJMM
upsc एग्जाममें सफलता अर्जित करने वाली और गिरिडीह को गौरवान्वित करने वाली श्रुति कुमारी के उनके पैतृक घर गिरिडीह शास्त्री नगर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत मौके पर उन्होंने हमारेन्यूजचैनल के साथ सफलता के अनुभव को किया साझा ।
यूपीएससी एग्जाम मैंसफलता सफलता अर्जित करने वाली और गिरिडीह का नाम गौरवान्वित करने वाली श्रुति कुमारी के उनके पैतृक आवास शास्त्री नगर गिरिडीह पहुंचने पर शास्त्री नगर मोहल्ले वासियों ने पूरे परिजनों का भीभव्य रूप से स्वागत किया मौके पर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा था लोगों ने तहे दिल से श्रुति कुमारी को अपने आशीर्वचन दिए तथा भविष्य में सफलता की कामना की वही श्रुति कुमारी के गिरिडीह आगमन की खबर को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर आकर उनके माता-पिता परिजनों को एवं श्रुति को बधाइयां दी इस मौके पर हमारे न्यूज़ चैनल से श्रुति न
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की ओर से दिनांक 29 मई 2023 से लेकर 14 जून 2023 तक मन का मिलन पखवाड़ा का किया जाएगा आयोजन मध्यस्थता के बारे में फैलाई जाएगी जागरूकता*
माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में *दिनांक 29 मई 2023 से लेकर दिनांक 14 जून 2023* तक *"मन का मिलन पखवाड़ा"* का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह न्याय मंडल में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्री सौरव कुमार गौतम ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर मध्यस्थता की महत्ता एवं उपयोगिता को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 29 मई 2023 से लेकर 14 जून 2023 तक लग
*काला बिल्ला लगाकर विरोध मार्च के लिए झरिया प्रेस क्लब से रणधीर वर्मा चौक तक AISMJWA ने निकाली बाईक रैली.पत्रकार साथियों ने धनबाद के बलियापुर में प्रबिर महतो पर हुए गोली चालन के विरोध और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए सड़कों पर लगाए नारे.रणधीर वर्मा चौक पर जाकर रैली सभा के रूप में तबदील हो गई.कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों ने मंच से घायल पत्रकार प्रबिर महतो को बेहतर चिकित्सा,अपराधियों की गिरफ्तारी और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित अन्य मांगे रखी.अंत में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुचे ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा.*
सरकार से ऐसोसिएशन की प्रमुख मांगें 👇🏻
*************************************
(1)धनबाद के बलियापुर में प्रविर महतो पर हुए हमले में घायल पत्रकार को बेहतर ईलाज,मुआवजा और मामले की सीआईडी जाँच शुरू हो,
(2)राज्य
शिवम स्टील प्लांटगिरिडीह मे बड़ा हादसा होने से 4 लोग हुए घायल अस्पताल मेंभर्ती एक बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया
उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकडा ने मीजलस रूबैला बीमारी को लेकर गिरिडीह के सभी प्रबुद्ध नागरिक राजनेताओं तथा धर्मगुरुओं से लोगों को 9 महीने से 15 वर्ष के उम्र तक के बच्चों को टीकाकरण करवानेके प्रति जागरूक करने को अपील की।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मद्देनजर गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी जानलेवा बीमारी मीजल्स रूबैल्ला को लेकर गिरिडीह के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी राजनीतिज्ञ तथा धर्मगुरुओं से अपील की कि वे इस गंभीर बीमारी से लड़ने में अपना सहयोग दें तथा अपील की कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में 9 माह से लेकर 15 वर्ष की उम्र तक के किशोर बच्चों को इस बीमारी से संबंधित टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक तथा प्रोत्साहित करें ताकि समाज में बच्चे स्वस्थ रहें तथा अच्छा जीवन और स्वस्थ जीवन जीये।
आग लगने से 4 की मौत
Dhanbad
शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में हुए आग लगी मामले में 4 लोगों के जिंदा जलने की सूचना सामने आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आशीर्वाद टावर में हुई अगलगी में अभी भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। जबकि आग लगने के अब तक 3 घंटे से अधिक का समय गुजर चुका है।
माननीय मुख्य मंत्री जी श्री हेमंत सोरेन गिरिडीह मे सभा संबोधित करते हुए।
#हेमंतसोरेन #गिरिडीह
गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत और मुख्य सचिव सुखदेव ने किया दो जिलों के अधिकारियो के साथ बैठक
गिरिडीह
खतियान जोहार यात्रा में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को कई रद्द कार्यक्रम के बीच गिरिडीह नगर भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुआ। जिसमे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सदर विधायक सुदविया कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, नगर विभाग सचिव विनय चौबे और कल्याण विभाग के सचिव श्रीनिवास समेत गिरिडीह और कोडरमा डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, आदित्य रंजन, एसपी अमित रेनू, कुमार गौरव समेत दोनो जिलों के सत्तर से अधिक अधिकारी बैठक में शामिल हुए। डेढ़ घंटे देर से शुरू हुए बैठक में माना जा रहा है की दोनो जिलों में च
बच्चे के डांस के आगे सब फेल , मासूमियत पर दिल हार जाओगे #viralpost #viralpostvideo #himachal #pahadi #viralpost
बाइक से गिर गए मां-बाप, आधा KM तक यूंही बैठा रहा बच्चा और फिर...
Public Media News #zeenews #Aajtak
*भाकपा माले ने निर्दोष फंसे लोगों को केस से बरी करने की मांग की।*
*16 जनवरी, महेंद्र सिंह शहादत दिवस तथा 10 जनवरी, खंडोली में कार्यकर्ता मीटिंग सफल करने का ऐलान।*
स्थानीय एक दलाल के इशारे पर कोवाड़ के दो निर्दोष व्यक्तियों को पिछले दिनों कोयला तस्करी जैसे संगीन मामले में फंसा दिया गया है, जो सरासर अन्याय है। हम पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष फंसे लोगों को बरी करने की मांग करते हैं।
उपरोक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने आज सुबह कोवाड़ में आयोजित स्थानीय लोगों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि, कोयला आम जनता की जरूरत तथा इस इलाके के गरीबों के लिए रोजगार का सीधा एक जरिया है। इसलिए सरकार तथा प्रशासन को कोयला पर रोक लगाने से पूर्व आम जनता की जरूरत के लिए कोयला बिक
मजदूर संगठन समिति चतरो शाखा द्वारा वहां पर चल रही फैक्ट्रियों से गाड़ी सफाई मजदूरों को बगैर सूचना के एकाएक हटाए जाने तथा उन्हें पुनः अविलंब कार्य पर लेने की मांगको लेकर एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूर कर्मी उपस्थित थे मजदूर संगठन समिति चतरो कार्यालय से निकली यह विशाल आक्रोश रैली ने हाथों में बैनर पोस्टर लिएपूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और अपना विरोध प्रकट किया तथा अपनी मांगों को जताया इस बाबत अध्यक्ष कॉमरेड हुबलाल राय ने बताया कि यह आक्रोश रैली फैक्ट्रियों में कार्यरत गाड़ी सफाई कर्मियों को बगैर कोई सूचना के एकाएक हटाए जाने के विरोध में निकाली गई है उन लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द काम से निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर वापस किया जाए तथा साथ-साथ वहां कार्य कर रहे मजदूरों का न्यूनतम वेतन मान दर अभिलंबनिर्धारित किया ज
गिरिडीह पंजाबी महिला गुरुद्वारे में देर रात तक शब्द कीर्तन के बाद श्री गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व का हुआ समापन
--------
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर जहां सुबह से दोपहर तक गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन लंगर का आयोजन किया गया था वही देर शाम गिरिडीह के पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा में भी कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पटना से आए रागी जत्थे द्वारा कर्णप्रिय शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया तथा इसके उपरांत लंगर की व्यवस्था की गई थी इस मौके पर गुरुद्वारे के बाहर बिल्डिंग में रंग बिरंगी आकर्षक लाइटें लगाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र लग रही थी वहीं गुरुद्वारे के भीतर में इसे फूलों से काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था इसी के साथ गिरिडीह में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्
ऋषभ पंत को कार हादसे के बाद सड़क किनारे ले गए लोगों का वीडियो सामने आया
---
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार जलती हुई और पंत बेसुध अवस्था में सड़क पर गिरे दिख रहे हैं । इसके बाद उन्हें सड़क किनारे डिवाइडर पर ले गए लोगों का वीडियो भी सामने आया है । पुलिस ने बताया था कि पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे ।
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभात फेरी कार्यक्रम का हुआ समापन
-------------
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह द्वारा 5 दिनों तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका की समापन विधि संवत और परंपरागत तरीके से हुआ प्रभात फेरी का अंतिम दिन हर दिनों की तरह आज भी गिरिडीह पंजाबी मोहल्ला से गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई जो शहर के मुख्य चौक चौराहों मकतपुर कालीबाड़ी अग्रसेन चौक होते हुए मुख्य गुरुद्वारा पहुंची जहां प्रभात फेरी का स्वागत पूरे परंपरागत तरीके से किया गया इसके उपरांत शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया वही मौके पर श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन की और फिर जलपान की व्यवस्था की गई थी इस बाबत श्री
सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार कर रहे अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया
@publicmedianews
#Reels #SalmanKhan #Birthday #Wave #Salman
भोजपुरी फिल्म जगत की मशहुर अभीनेत्री काजल राघवानी आ रही है गिरिडीह 30 दिसम्बर को गिरिडीह के धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा में।
#kajalraghavani Kajal Raghwani#kajalagarwal #kajalraghwanifanclub #BhojpuriStars #Giridih_Jharkhand
ना केवल गिरिडीह बल्कि देश प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में अगर जी वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया इस मौके पर सलूजा गोल्ड कंपनी के सीएमडी डॉ अमरजीत सिंह सलूजा समेत पूर्व इंडियन ओलंपियन हरभजन सिंह मशहूर साइकिलीसट सतबीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे वार्षिक खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से मशाल प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर पारंपरिक रूप से किया गया इस विभिन्न प्रकार के खेलकूद सहित खेल के प्रति जोश बढ़ाने वाले गीतों पर रिकॉर्डिंग डांस बच्चों द्वारा आकर्षक रूप से प्रस्तुति की गई वही मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि इस तरह के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना भी उत्पन
झारखंड सरकार प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा गिरिडीह जिला नियोजनालय द्वाराबृहद पैमाने पर किया गया रोजगार मेले का आयोजन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हुए लाभान्वित
--------
झारखंड सरकार प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अंतर्गत स्थानीय में झंडा मैदान में गिरिडीह नियोजनालय द्वारा बृहद पैमाने पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रिय लकङा प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा नगर निगम के उप मेयर प्रकाश सेठ सांसद प्रतिनिधि कोडरमा दिनेश प्रसाद यादव द्वारा गणमान्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके किया गया इस रोजगार मेला में लगभग 29 कंपनियों ने करीब 2000 विभिन्न पदों पर उनकी योग्यता के अनुसार रिक्तियां प्रस्तुत की थी जिनमें बाहर की कंपनियां समेत बड़ी संख्या में यहां की स्थानीय कंपनियां भी शामिल थी आ
नियोजन निति जल्द होगी लागु ...
विधायक सुदिव कुमार सोनू ने छात्रों से की डायरेक्ट वार्ता .. कहा नियोजन निति जल्द होगी लागु, साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना के कारन जो छात्रों की समय की छाती हुई है उसके लिए भी तीन वर्षो की आयु सिमा में छूट दी जाएगी | और उन्होंने छात्रों को आश्वाशन दिलाया की वे इस बात की चिंता न करे की उनकी परीक्षा नहीं होगी, वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे उनकी परीक्षा तीन माह के भीतर ले ली जाएगी . तो छात्र आंदोलन में अपना समय व्यर्थ न करे और अपनी पढाई को जारी रखे |
यहाँ वास्तविक गर्व का क्षण आता है 👍👌👏
भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन के वालेंसिया में कल फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराकर FIH महिला राष्ट्र कप 2022 जीता। जबकि हम अर्जेंटीना के लिए चीयर करने में व्यस्त थे।
हमें अपनी बेटियों👌👍🇳🇪 पर गर्व है.
#FIFAWorldCup2022 Public Media News
*भाकपा माले की टीम पहुंची सोनवाडीह। फायरिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।*
*18 दिसंबर को चेतावनी मार्च का ऐलान।*
भाकपा माले के टीम आज बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनवाडीह पहुंची, जहां बुधवार को आदिवासियों की जमीन कब्जाने बाहर से आए भू-माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था।
माले नेता सह किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के समक्ष सोनवाडीह के ग्रामीणों ने अपनी आपबीती सुनाकर मदद की गुहार लगाई। उनकी बातें सुनकर श्री यादव ने कहा कि, 22 वर्ष झारखंड निर्माण के पूरे हो चुके हैं, इसके बावजूद यदि यहां के आदिवासियों पर भू-माफिया फायरिंग करते हैं, तो यह बहुत गंभीर सवाल है।
उन्होंने कहा कि, भू माफिया किसी मुगालते में नहीं रहें। गोली-बंदूक के सहारे दहशत पैदा कर किसी आदिवासी या कमजोर लोगों की जमीन लूटने नहीं दी जाएगी। माले नेता ने मौज
*भारत सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत 14thजनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 7th बटालियन सीआरपीएफ कैंप से मध्यप्रदेश भोपाल के लिए बच्चे हुए रवाना*
______________________________________________
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आज गिरिडीह स्थित सीआरपीएफ 7th बटालियन कैंप के परिसर से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के बच्चों को मध्यप्रदेश भोपाल रवाना किया गया इसे लेकर 7th बटालियन सीआरपीएफ कैंप परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 7th बटालियन सीआरपीएफ के सीईओ कपिगगिल कमांडेंट राजेश्वर सिंह यादव द्वितीय कमान अधिकारी सिद्धार्थ द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन उप कमांडेंट मेजर पन्नालाल ठाकुर तथा उप निरीक्षक जीडी पीएन मधु उपस्थित सहित नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी गण उपस्थि
*मजदूर की मौत की जिम्मेवारी तय हो, परिवार को 25 लाख मुआवजा और पेंशन की व्यवस्था हो - माले।*
बंदगारी (बेंगाबाद) निवासी मजदूर भेखलाल राय उर्फ मेघन राय की काम करने के दौरान अतिवीर स्टील फैक्ट्री में हुई मौत के मामले में भाकपा माले ने उच्च स्तरीय जांच कर घटना की जिम्मेवारी तय कर एफ आई आर दर्ज करने तथा मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और पेंशन देने की मांग की है।
इस बाबत माले नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की लापरवाही के कारण एक गरीब मजदूर की मौत हुई है। हम पहले से भी मांग करते आए हैं कि, फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की जिम्मेदारी को कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए, जिसकी अवहेलना से लगातार मजदूरों की मौत हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं करने से इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।
नेताद्वय कहा कि, इस तरह की घटनाओं के बाद केवल म
गिरीडीह झारखण्डदेशफीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर
Giridih: नामचीन टीएमटी समूह Mongia Steel के साथ ‘Lal Ferro Alloys’ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रांची और बिहार की टीम के अधिकारी शामिल
by Manoj Singh14/12/2022 11:53
image source : social media
Share Post
Giridih: गिरिडीह (Giridih) के नामचीन टीएमटी (TMT) कंपनी मोंगिया स्टील समूह (Mongia Steel Group) के लाल फेरो में रांची आयकर विभाग (income tax)बुधवार की सुबह से कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रांची आयकर विभाग के वरीय अधिकारी प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में आयकर की कारवाई शुरू हुई। मोंगिया स्टील समूह (Mongia Steel Group) के संतपुरिया के साथ उसके औद्योगिक इलाके के कई ठिकानों के साथ मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा (Dr. Gunwant Singh Saluja) के घर और कोलकाता के ठिकानों में एक साथ अहले सुबह छापेमारी (IT raid)की कार्रवाई शुरू हुई। जबकि लाल फेरो (Lal ferro)में भी अहले सुबह से कारवाई शुरू हुई है।
‘लाल फेरो’ के मालिक के घर छापेमारी
जानक
*बुनियादी सुविधाओं में जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं - राजेश यादव।*
*पार्टी महाधिवेशन को लेकर सदस्यता अभियान जारी।*
बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर आम जनता तथा खासकर गरीबों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। जनता अपने हक-अधिकार की लड़ाई शुरू करे।
उपरोक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने सदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पहाड़पुर गांव में एक बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि, इस इलाके के रहने वाले लोग विकास के मामले में घोर उपेक्षा के शिकार हैं। ऐसा लगता है कि, इनका वोट लेने वाले नेताओं और पार्टियों ने आज तक इनसे सिर्फ वोट लेने का ही रिश्ता रखा है। इन्हें इनकी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिली हैं। लोग राशन-पानी से लेकर शिक्षा, अस्पताल की कुव्यवस्था झेल रहे हैं। कहा कि, बहुत हो चुका, इसलिए अब लोगों को इस
आज दिनांक 11 /12/ 2022 दिन रविवार गीता दिवस के शुभ अवसर पर बजरंग दल के द्वारा गिरिडीह झंडा मैदान से शौर्य यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य अतिथि प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल संजय चौबे जी प्रांतीय गौ रक्षा दल प्रमुख कमलेश सिंह जी विश्व हिंदू परिषद जिला संरक्षक प्रदीप भगत जी विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पांडे जी जिला उपाध्यक्ष नगर पालक भरत साहू जी जिला मठ मंदिर प्रमुख भारतीय गोवंश परिषद जिला प्रमुख रवि शंकर पांडे जी जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी जी जिला उपाध्यक्ष रामबाबू जी जिला उपाध्यक्ष विजय मल पांडे जी अखंड हिंदू एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी जी जिला जिला बजरंग दल संयोजक रितेश पांडे जी सह संयोजक सुरेश रजक जी जिला गोरक्षा प्रमुख सीताराम हिंदू जी जिला सदस्य पवन कंधवे जी नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार जी नगर मंत्री राजेश राम जी उपाध्यक्ष कुंदन केसरी