20/09/2025
गिरिडीह में बड़े नाले में बहा दो साल का मासूम, रेस्क्यू अभियान जारी।
गिरिडीह में शनिवार की देर शाम हो रही मूसलाधार बारिश में गांधी चौक स्थित बड़े नाले में एक दो साल का मासूम बच्चा बह गया। घटना के बाद गांधी चौक पर अफरा-तफरी मच गई।वहीं काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के सहारे नाली की कोड़ाई शुरू कर बच्चे की तलाश में जुटी गई है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ था, इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला नाले के समीप खड़ी हो गई। इसी क्रम में बच्चा कब फिसलकर नाले में बह गया, उसकी मां को भी पता नहीं चल पाया। कुछ ही पलों में बच्चा नाले की पानी के तेज बहाव में बह कर गायब हो गया।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बारिश के बीच ही दो जेसीबी की मदद से नाले की दीवार को तोड़ा जा रहा है, ताकि बच्चे की तलाश की जा सके।
घटनास्थल पर माहौल गमगीन बना हुआ है और मासूम की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रो बुरा हाल है।वहीं अंधेरा और तेज बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।