News Update jha

News Update jha news update

23/09/2025
 #दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक #गिरिडीह/डुमरी अनुमंडल सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की...
23/09/2025

#दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक #

गिरिडीह/डुमरी अनुमंडल सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक।बैठक में अनुमंडल स्तर के सभी थाना प्रभारी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सहित पूजा कमेटी के लोग एवं दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे।

खदान में डूबी किशोरी का शव दूसरे दिन NDRF की टीम ने निकाला.गिरिडीह/डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में एक बंद खदानमें 22 सितं...
23/09/2025

खदान में डूबी किशोरी का शव दूसरे दिन NDRF की टीम ने निकाला.

गिरिडीह/डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में एक बंद खदान
में 22 सितंबर सोमवार को डूबी एक किशोरी का शव दूसरे दिन मंगलवार को NDRF की टीम ने खदान से निकाला।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना के बाद गांव में पसरा मातम।इधर मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दामोदर नदी में डूबे दो भाईयों के शव NDRF की टीम ने बरामद किया।बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट स...
21/09/2025

दामोदर नदी में डूबे दो भाईयों के शव NDRF की टीम ने बरामद किया।

बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट स्थित‌ दामोदर नदी में शुक्रवार शाम को विश्वकर्मा‌ पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बह गए दो युवकों को रविवार को भंडारीदह स्थित दामोदर नदी से एनडीआरएफ (NDRF) टीम ने डूबे दो भाइयों के शव बरामद किया।

21/09/2025

गिरिडीह में नाले में बहे मशूम का शव 17 घंटे बाद बरामद कर लिया गया।

गिरिडीह में बड़े नाले में बहा दो साल का मासूम, रेस्क्यू अभियान जारी।गिरिडीह में शनिवार की देर शाम हो रही मूसलाधार बारिश ...
20/09/2025

गिरिडीह में बड़े नाले में बहा दो साल का मासूम, रेस्क्यू अभियान जारी।

गिरिडीह में शनिवार की देर शाम हो रही मूसलाधार बारिश में गांधी चौक स्थित बड़े नाले में एक दो साल का मासूम बच्चा बह गया। घटना के बाद गांधी चौक पर अफरा-तफरी मच गई।वहीं काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के सहारे नाली की कोड़ाई शुरू कर बच्चे की तलाश में जुटी गई है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ था, इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला नाले के समीप खड़ी हो गई। इसी क्रम में बच्चा कब फिसलकर नाले में बह गया, उसकी मां को भी पता नहीं चल पाया। कुछ ही पलों में बच्चा नाले की पानी के तेज बहाव में बह कर गायब हो गया।

सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बारिश के बीच ही दो जेसीबी की मदद से नाले की दीवार को तोड़ा जा रहा है, ताकि बच्चे की तलाश की जा सके।
घटनास्थल पर माहौल गमगीन बना हुआ है और मासूम की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रो बुरा हाल है।वहीं अंधेरा और तेज बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।

20/09/2025
20/09/2025
20/09/2025
डुमरी/ पारसनाथ रेलवे स्टेशन में पटरी पर उतर गए हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक में बैठ कर ढोल न...
20/09/2025

डुमरी/ पारसनाथ रेलवे स्टेशन में पटरी पर उतर गए हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक में बैठ कर ढोल नगाड़े बजा रहे हैं। संवैधानिक रूप से अपनी मांगों को मनाने के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है वहीं स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

डुमरी/परासनाथ रेल रोको आंदोलन के विरुद्ध तैयारी को लेकर के पुलिस अधीक्षक गिरिडीह एवं आरपीएफ के पदाधिकारी के साथ रेलवे स्...
19/09/2025

डुमरी/परासनाथ रेल रोको आंदोलन के विरुद्ध तैयारी को लेकर के पुलिस अधीक्षक गिरिडीह एवं आरपीएफ के पदाधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन पारसनाथ का निरक्षण किया गया।मौके पर डुमरी एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी मौजूद थें।

Address

Giridih

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Update jha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category