Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency

Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency इंकलाब जिंदाबाद!

Don't be disappointed with your success today, because after every evening there is a morning!
13/09/2025

Don't be disappointed with your success today, because after every evening there is a morning!

सदर प्रखंड के अलगुंदा पंचायत अंतर्गत मानिकबाद में लंबे समय से ट्रांसफार्मर जला हुआ था, कोवाड़ में भी यही समस्या थी। एक म...
13/09/2025

सदर प्रखंड के अलगुंदा पंचायत अंतर्गत मानिकबाद में लंबे समय से ट्रांसफार्मर जला हुआ था, कोवाड़ में भी यही समस्या थी। एक मीटिंग विगत 12 तारीख को इस सवाल पर ESE कार्यालय में जाने का निर्णय लिया गया था।

लेकिन इसके पूर्व ही अधिकारी की ओर से फोन कर दोनों ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन मिल गया था। उसी अनुसार आज मानिकबाद का ट्रांसफार्मर मिल गया है, सोमवार को कोवाड़ का भी मिलेगा।

विभाग की परेशानी अपनी जगह है। क्योंकि, मुझे भी पता है, वहां किस तरह संसाधनों और मैनपावर की कमी है। सरकार का तो इस ओर कोई ध्यान दिखाई नहीं दे रहा। नए ट्रांसफार्मर का प्रयास शॉर्टेज रहता है और पुराने ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कर देने वाला एकमात्र TRW पूरे जिले को संभाल रहा है। इसलिए कम-से-कम अनुमंडल स्तर पर इसकी स्थापना की जानी चाहिए। सरकार को इस विभाग को इतना दुरुस्त करना चाहिए कि, लोगों के एक फोन पर ऐसी समस्या का समाधान हो! !

13/09/2025

किसी जाति के दलाल 🐊 नेता वोट में तो जाति का सौदा करते ही हैं, बाद में भी अपनी जाति के गरीबों के बजाय गैर समाज के माफियाओं के साथ खड़ा होकर माल फारियाने में पीछे नहीं रहते.!

कोई घटना होने पर जिस तादाद में नेता या समाजसेवी पीड़ित परिवार के साथ खड़े होते हैं, समझ में नहीं आता बाद में उनकी संख्या...
12/09/2025

कोई घटना होने पर जिस तादाद में नेता या समाजसेवी पीड़ित परिवार के साथ खड़े होते हैं, समझ में नहीं आता बाद में उनकी संख्या नगण्य क्यों हो जाती है। आप सबों को ताराटांड़ थाना क्षेत्र में कथित पुलिस पिटाई से मरे पिंकू दास का मामला स्मरण में जरूर होगा। कितनी भीड़ लगी थी, कितने हितैषी खड़े हुए थे, इसका कोई हिसाब नहीं! लेकिन आज शायद ही कोई गलती से भी पिंकू दास के परिवार की सुध लेने को तैयार हैं। शायद आज के दौर में इसी को #राजनीति कहते हैं!

इसलिए मेरा उन पार्टियों और नेताओं से आग्रह है कि, जो भी मामला उनके द्वारा उठाया जाता है, कोशिश करें यथासंभव उसे अंजाम तक भी पहुंचाएं। इससे पीड़ित पक्ष को बड़ी राहत मिलती है..

बहरहाल, हम अपनी सीमित क्षमता के बावजूद इस कोशिश में हैं कि, पिंकू दास के आश्रितों को यथासंभव मदद दिलाई जा सके। आज इसी आलोक में उसके आश्रितों को लेकर धनबाद जिला के कंबाइंड बिल्डिंग में..

fans Manoj Kumar Yadav Lalan Yadav Yadav कलम

12/09/2025

ईमानदार पार्टियों के 'बेईमान' नेता और बेईमान पार्टियों के 'ईमानदार' नेता.!

जमुआ के ग्रेटर ऑपरेटर मदन यादव की विगत दिनों आसनसोल की एक माइनिंग कंपनी में ऑन ड्यूटी मौत होने के मामले में मुआवजा, नौकर...
11/09/2025

जमुआ के ग्रेटर ऑपरेटर मदन यादव की विगत दिनों आसनसोल की एक माइनिंग कंपनी में ऑन ड्यूटी मौत होने के मामले में मुआवजा, नौकरी आदि को लेकर आज उनके परिजनों के साथ कंपनी के कार्यालय (दुर्गापुर) में प्रबंधन के लोगों से बात की गई।

एक सप्ताह के भीतर मृतक का बड़ा पुत्र उसी कंपनी में जाकर नौकरी ज्वाइन करेगा। बाकी मुद्दों पर भी करीब-करीब सहमति बनी है। कुछ जरूरी कागजातों के आने का इंतजार है, जिसके उपलब्ध होते ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि, मोदी सरकार द्वारा पुराने श्रम कानूनों को समाप्त कर कर 4 लेबर कोड लागू किए जाने का दुष्प्रभाव मजदूरों के अधिकारों पर साफ दिख रहा है...
fans Manoj Kumar Yadav Lalan Yadav Yadav कलम

10/09/2025

जनता सर्वोपरि है!
इसलिए सत्ता-शासन का अहंकार कभी नहीं करना चाहिए!

10/09/2025

गिरिडीह प्रखंड के प्राथमिक शिक्षकों को वेतन भुगतान की बधाई.!
अपने हक-सम्मान के लिए यूं ही एकजुट रहें, अधिकारी के गलत व्यवहार का विरोध करें!

https://www.facebook.com/share/p/1J3mdJxy25/
09/09/2025

https://www.facebook.com/share/p/1J3mdJxy25/

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद में स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में आज दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम मुकेश वर्मा उर्फ लालू है, जो उदनाबाद का ही रहने वाला था।

हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी। परिजन और स्थानीय लोग के प्रयास के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बतौर मुआवजा मजदूर केआश्रित को 25 लाख और दाह संस्कार हेतु 50 हजार नगद देने की घोषणा कर दी है।

09/09/2025
31/12/2024

सही बात है!

Address

Sonbad, Motileda
Giridih
815312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share