Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency

Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency इंकलाब जिंदाबाद!

सदर प्रखंड के बरमसिया (पहाड़पुर) का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने का आवेदन देने ESE कार्यालय गया, तो मालूम हुआ वहां TRW से ...
24/09/2025

सदर प्रखंड के बरमसिया (पहाड़पुर) का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने का आवेदन देने ESE कार्यालय गया, तो मालूम हुआ वहां TRW से बनाकर भेजे जाने वाले कई ट्रांसफार्मरों के जलने की शिकायतें आ रही हैं ।बरमसिया में भी यही हुआ है। इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि, इसका संज्ञान लें।

सरकार से भी हमारी मांग है कि, अत्यधिक वर्कलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर रिपेयर में हड़बड़ी की जाती है और इसका दुष्प्रभाव भी साफ दिख रहा है। इसलिए जिले के सभी अनुमंडल में एक-एक वर्कशॉप स्थापित किए जाएं!

fans

 #गिरिडीह_बस_स्टैंड, शाम होते ही जहां की रौनक शांत हो जाती है। विभिन्न प्रखंडों से आने वाले आम लोग, जो अपने रूट की गाड़ि...
24/09/2025

#गिरिडीह_बस_स्टैंड, शाम होते ही जहां की रौनक शांत हो जाती है। विभिन्न प्रखंडों से आने वाले आम लोग, जो अपने रूट की गाड़ियों से यहां आते हैं, शाम से पहले उन्हीं गाड़ियों से वापस लौट जाते हैं। क्योंकि उसके बाद यहां से किसी भी प्रखंड के लिए छोटी गाड़ी नहीं चलती। लंबी दूरी (रांची, कोलकाता) की एक-दो गाड़ियां भी शाम 8 बजे से पहले ही स्टैंड छोड़ देती हैं और पूरा स्टैंड परिसर अगली सुबह तक के लिए एक तरह से वीरान स्थली के रूप में तब्दील हो जाता है।

आए दिन अखबारों में गिरिडीह होकर कई सड़कों के निर्माण की बातें आ रही हैं। गिरिडीह शहर के बाहर-बाहर बाईपास बनने का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन किसी भी सड़क के बन जाने की निश्चित अवधि कोई बता नहीं रहा। जब तक सड़कों का निर्माण और डे-नाइट गाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित नहीं होगी, ये सन्नाटा भी खत्म होने वाला नहीं है। #राजेश_यादव!
fans

24/09/2025
 #प्रभात_खबर.!
24/09/2025

#प्रभात_खबर.!

एक पेड़ मां के नाम और लाखों पेड़ कंपनियों के नाम...
24/09/2025

एक पेड़ मां के नाम और लाखों पेड़ कंपनियों के नाम...

प्रारंभिक शिक्षा के हमारे गुरु एवं पड़ोसी  #रामू_सर_जी का बीती रात निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। गिरिडीह शहर के पुराने ...
16/09/2025

प्रारंभिक शिक्षा के हमारे गुरु एवं पड़ोसी #रामू_सर_जी का बीती रात निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। गिरिडीह शहर के पुराने प्राइवेट स्कूलों में से एक #शिवशंकर_शिशु_पाठशाला में वे लंबे समय तक सहायक शिक्षक रहे। बाद में खुद से भी एक स्कूल को वर्षों तक संचालित किया और होम ट्यूशन भी करते थे। उनका सरल सौम्य स्वभाव लेकिन बच्चों के प्रति पढ़ाई के मामले में कड़ाई के लिए जाने जाते थे। 'रामू सर' हमारी स्मृतियों में बने रहेंगे!

उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! 🙏🙏🙏

15/09/2025

कार्टून: निभाएं तो ऐसे निभाएं

31/12/2024

सही बात है!

Address

Sonbad, Motileda
Giridih
815312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajesh Yadav - Gandey Assembly Constituency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share