24/09/2025
सदर प्रखंड के बरमसिया (पहाड़पुर) का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने का आवेदन देने ESE कार्यालय गया, तो मालूम हुआ वहां TRW से बनाकर भेजे जाने वाले कई ट्रांसफार्मरों के जलने की शिकायतें आ रही हैं ।बरमसिया में भी यही हुआ है। इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि, इसका संज्ञान लें।
सरकार से भी हमारी मांग है कि, अत्यधिक वर्कलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर रिपेयर में हड़बड़ी की जाती है और इसका दुष्प्रभाव भी साफ दिख रहा है। इसलिए जिले के सभी अनुमंडल में एक-एक वर्कशॉप स्थापित किए जाएं!
fans