
26/05/2025
Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में शनिवार की रात राजगंज के बरवाडीह गांव में दो दोस्तों आकाश महतो व दीपक महतो (दोनों की उम्र 19) की अर्थी रविवार की शाम एक साथ उठी. इस दौरान पूरा गांव रो पड़ा. दोनों के परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. गांव के लोग दोनों के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. दोनों का शव देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी. शवों को देखते ही दोनों के परिजन बिलखने लगे. विदित हो कि शनिवार की रात नौ बजे राजगंज के जीटी रोड पर डोमनपुर पंप के समीप सड़क हादसे में आकाश और दीपक की मौत हो गयी थी.