
21/06/2025
गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुर्गा व्यवसायी से मारपीट कर रंगदारी के रुप में 18 हजार रूपये ले लेने तथा इस क्षेत्र में मुर्गा का व्यापार करने के लिए प्रति माह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के न्यू रोड भंडारीडीह निवासी नाजीश सिद्दकी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में भंडारीडीह नियर जामा मस्जिद निवासी मो गुड्डू कुरैशी उर्फ चपटा को नामजद एवं तीन अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नाजीश का कहना है कि वह रात साढ़े ग्यारह बजे तगादा कर वापस अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान मो गुड्डू अपने अन्य तीन अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया और गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगा। विरोध करने पर बोला कि इस एरिया में मुर्गा का व्यापार करने के लिए 50 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी देना होगा नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उससे तगादा किये गये 18 हजार रुपये रंगदारी कर ले लिया और शेष पैसा दो-तीन दिन के अंदर देने को कहा है अन्यथा जान से हाथ धो लेने की धमकी दी है।