Giridih News

Giridih News अपने बिज़नेस का करें प्रचार सोसल मिडिया के माध्यम से और प्रोग्रेस करें अपना व्यापार
whtsp N.9102297604

किसी भी प्रकार का ऐड दे सकते हैं लेकिन ऐड गलत नहीं होना चाहिए

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुर्गा व्यवसायी से मारपीट कर रंगदारी के रुप में 18 हजार रूपये ले लेने तथा इस क्षेत्र में मुर्गा का व...
21/06/2025

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुर्गा व्यवसायी से मारपीट कर रंगदारी के रुप में 18 हजार रूपये ले लेने तथा इस क्षेत्र में मुर्गा का व्यापार करने के लिए प्रति माह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के न्यू रोड भंडारीडीह निवासी नाजीश सिद्दकी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में भंडारीडीह नियर जामा मस्जिद निवासी मो गुड्डू कुरैशी उर्फ चपटा को नामजद एवं तीन अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नाजीश का कहना है कि वह रात साढ़े ग्यारह बजे तगादा कर वापस अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान मो गुड्डू अपने अन्य तीन अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया और गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगा। विरोध करने पर बोला कि इस एरिया में मुर्गा का व्यापार करने के लिए 50 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी देना होगा नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उससे तगादा किये गये 18 हजार रुपये रंगदारी कर ले लिया और शेष पैसा दो-तीन दिन के अंदर देने को कहा है अन्यथा जान से हाथ धो लेने की धमकी दी है।

गिरिडीह के कल्याणडीह स्थित आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक सह बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक...
21/06/2025

गिरिडीह के कल्याणडीह स्थित आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक सह बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक कमल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरएसईटीआई निदेशक अभिषेक कमल हजारीबाग के निवासी हैं।

30/05/2025

गिड़गिड़ाती रही अबुआ आवास के लाभुक, वन कर्मियों ने वन भूमि में आवास बनाने की बात कहकर ध्वस्त कर दिया दीवार, बगोदर के खेतको का मामला हैं??
अब सवाल ये बनता हैं कि जिओ टैगिंग करते है समय जगह का जांच भी हुआ क्या??
बिना जगह का चयन किए हुए अबुआ आवास कैसे पास हो गया??
सरकार का तंत्र कहा सो रही हैं??
माननीय विधायक का गृह क्षेत्र है क्या मुखिया को इसकी जानकारी नहीं
किसी परिवार को ऐसे प्रताड़ित करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं हैं दोषियों पर कार्रवाई हो

28/03/2025

गोशाला से दुर्गन्ध पता करो (DNA) ये अहीर का ही बच्चा है या किसी जहीर का???

मैया समान योजना के कारण झारखंड पर इतना प्रभाव पड़ा है कि झारखंड सरकार अब आरबीआई से 1500 करोड़ का ऋण लेना चाहती है
19/03/2025

मैया समान योजना के कारण झारखंड पर इतना प्रभाव पड़ा है कि झारखंड सरकार अब आरबीआई से 1500 करोड़ का ऋण लेना चाहती है

हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं
20/02/2025

हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं

हम लोग यहाँ मोदी-ट्रम्प में उलझे थे... उधर संभल में दंगाइयों के पोस्टर अस्पष्ट हो गए दीवारों पर... अब्दुल, सत्तार, वाजिद...
15/02/2025

हम लोग यहाँ मोदी-ट्रम्प में उलझे थे... उधर संभल में दंगाइयों के पोस्टर अस्पष्ट हो गए दीवारों पर... अब्दुल, सत्तार, वाजिद, रहमान, फ़िरदौस और भी फलाने ढिमकाने न जाने कितने मुसलमान दंगाइयों की पहचान और तलाश में संभल प्रशासन ने पूरे शहर भर में पोस्टर लगा दिये हैं... क्या यह कार्रवाई उचित है? दंगाइयों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा... और बाबाजी जी ने उचित इनाम की व्यवस्था भी की है😁

हसबैंड से कहा-दूर जा रही हूं, फिर मार ली गोली:विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति हिरासत में; 7 साल पहले की थी लव मैरि...
14/02/2025

हसबैंड से कहा-दूर जा रही हूं, फिर मार ली गोली:विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति हिरासत में; 7 साल पहले की थी लव मैरिज
धनबाद में गुरुवार की रात संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पति का कहना है कि महिला ने उसे कॉल कर कहा-मैं बहुत दूर जा रही हूं और छत पर जाकर खुद को गोली मार ली। वहीं, मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि पति ने उसकी हत्या की है। घटना हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हटियाटांड़ की है।

पुलवामा हमला (14 फरवरी 2019) भारत के लिए एक दुखद दिन था, जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघा...
14/02/2025

पुलवामा हमला (14 फरवरी 2019) भारत के लिए एक दुखद दिन था, जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए। यह दिन हमें उन वीर सैनिकों की शहादत और बलिदान की याद दिलाता है।

14/02/2025

INDIAN BLACK DAY 🖤

13/02/2025

प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ा तो कर दी हत्या:पिता-दो भाई गिरफ्तार; 10 दिन घर में रखी लड़की की लाश, सिर और हाथ काट बालू में छिपाया
झारखंड के कोडरमा में बुधवार को बालू में दबी मिली लड़की की लाश की पहचान कर ली गई है। शव मरकच्चो थाना क्षेत्र की रहने वाली निभा पांडेय की थी। पुलिस ने निभा की हत्या के आरोप में उसके पिता मदन पांडेय और दो भाई नीतीश पांडेय व ज्योतिष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योतिष पांडेय ने 2 फरवरी को लड़की की गला दबा कर हत्या कर दी थी। मदन पांडेय और नीतीश पांडेय ने साक्ष्य छिपाने में आरोपी की मदद की।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़की का अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अफेयर था, जो परिजनों को पसंद नहीं था। पिता और भाइयों ने लड़की को कई बार प्रेमी से दूर रहने की बात कही पर वो नहीं मानी। इसी वजह से लड़की की हत्या कर दी।

10 दिनों तक शव को घर में एक गड्‌ढ़े में रखा। जब दुर्गंध आने लगी तो सिर और हाथ काट शव को बोरी में भरकर नदी किनारे बालू में छिपा दिया।

इस बार इंटर बोर्ड की परीक्षा देती निभा मदन पांडेय की एक बेटी निभा और दो बेटे नीतीश पांडेय और ज्योतिष पांडेय हैं। निभा 12वीं की छात्रा थी और इस बार वो इंटर की बोर्ड परीक्षा देती।
निभा का अपने पड़ोस रहने वाले एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन इसका हमेशा विरोध करते थे, पर निभा ने अपने प्रेमी का साथ नहीं छोड़ा।
पिता ने निभा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई बोरी को साइकिल पर रखा और घर से करीब 5 सौ मीटर की दूर पंचखेरों नदी के किनारे बालू में छिपा दिया। इधर, पुलिस को चकमा देने के लिए मदन पांडेय ने थाना में निभा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी तो निभा का आखिरी लोकेशन उसके घर पर ही मिला। इससे पुलिस का परिजनों पर ही शक जा रहा था। इसी बीच निभा की सिर कटी लाश 12 फरवरी को नदी किनारे बालू से दबी मिली। पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने निभा के पिता और दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म मान लिया।

08/02/2025

अरविंद केजरीवाल: ‘मोदी जी को मुझे हराने के लिए एक और जन्म लेना पड़ेगा।’

दिल्ली 2025: मोदी जी इसी जन्म में उन्हें गलत साबित कर देंगे। 😉

Address

Giridih

Telephone

+19102297604

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Giridih News:

Share