08/08/2025
आज सिल्ली विधानसभा अंतर्गत सोनाहातु प्रखंड के जाड़ेया में शहीद निर्मल महतो के 38वें शहादत दिवस के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.
भारी बारिश के बावजूद लोगों की अपार भीड़ ये बता रही थी कि भरोसा अभी ज़िंदा है. निर्मल दा के सपनों के झारखंड निर्माण की आश लगाये हुए हैं.
जगह-जगह सड़क किनारे लगे महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया. जाड़ेया में प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबंधित किया.
सवाल बनकर फिर उठूँगा, जो बन सके जवाब रखना।
मेरा खून बेकार ना जाए, मेरे खून का हिसाब रखना।
आज झारखंड गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद अशिक्षा, बेरोजगारी, पलायन, बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और विस्थापन से लड़ाई बदस्तूर जारी है.
मतलब साफ़ है हमारे नीति नियंताओं से अपनी जिम्मेदारी निभाने में कही ना कहीं चूक हुई है.