Giridih News

Giridih News City News Giridih - Channel in the city of Jharkhand

सिटी न्यूज़ गिरिडीह का एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आपको गिरिडीह जिले एवं आसपास की तमाम भरोसेमंद ख़बरों की जानकारी उपलब्ध होगी |

11/07/2025

गिरिडीह सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही, मरीजों को भारी परेशानी

11/07/2025

चांदनी क्लब की ओर से मोहनपुर इमामबाड़ा में रोमांचक अखाड़ा प्रतियोगिता, बिसनपुर को पहला स्थान

10/07/2025

गुरु पूर्णिमा पर मां रानी ज्वेलर्स का शुभ उद्घाटन

गिरिडीह। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की समीक्षा बैठक में गिरिडीह सहित सात जिलों में शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कड़ी ना...
10/07/2025

गिरिडीह। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की समीक्षा बैठक में गिरिडीह सहित सात जिलों में शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है। प्राथमिक स्तर पर गिरिडीह जिले में नामांकन शून्य प्रतिशत पाया गया, जिसके कारण प्रभाग प्रभारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। बच्चों के नामांकन डेटा अपलोड, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान, पीटीएम डाटा अपलोड और बायोमेट्रिक उपस्थिति न दर्ज करने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। 12,273 स्कूलों ने पीटीएम डाटा अभी तक अपलोड नहीं किया है। शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को डेटा अपडेट करने और शिक्षकों के प्रशिक्षण केंद्र पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, 20% से अधिक छात्र फेल होने पर शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी एलान किया गया है। जिले में अब तक 1,38,945 बच्चों का नामांकन और 26,741 ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ा गया है।

गिरिडीह में कांग्रेस के नए जिला कार्यालय के उद्घाटन पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अनोखे अंदाज में का...
10/07/2025

गिरिडीह में कांग्रेस के नए जिला कार्यालय के उद्घाटन पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अनोखे अंदाज में कार्यकर्ताओं से जुड़ाव दिखाया। उन्होंने खुद पूड़ियां तलकर कार्यकर्ताओं को परोसीं और भाजपा पर तीखा हमला बोला। चंदे से बने इस कार्यालय को उन्होंने स्व. राजीव गांधी को समर्पित किया और कहा कि यह आम जनता का ठिकाना होगा। भाजपा पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाते हुए कहा—"हमने चंदा इकट्ठा कर कार्यालय बनाया, न कि ज़मीन कब्जाई।" उन्होंने खुद को आदिवासियों का सच्चा हितैषी बताया और कहा—"आज नहीं तो कल, हमारा वक्त जरूर आएगा।" कार्यकर्ताओं को उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचेगी और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

10/07/2025

बदडीहा में कविता मेडिसिंस की पहली फ्रेंचाइजी शाखा का भव्य उद्घाटन

10/07/2025

गुरु पूर्णिमा पर श्री श्याम मंदिर में भव्य संगीत समारोह, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने बिखेरा जादू

10/07/2025

स्थापना दिवस पर अभाविप ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता, 16 टीमों की भागीदारी

10/07/2025

समाजसेवी विमल पंडित की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

10/07/2025

गिरिडीह के युवा खेल क्लबों को मिल रही 25 हजार की अनुदान राशि

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग की गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स क...
10/07/2025

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग की गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कार से कैफे की खिड़कियों पर गोलियां बरसाता दिख रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी बीकेआई आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है, जो भारत की एनआईए को वांटेड है। लाडी ने कपिल की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए यह हमला कराया। हालांकि, इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। यह हमला धमकी देने और डर फैलाने की मंशा से किया गया माना जा रहा है। कपिल ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन वह सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क में हैं। हाल ही में सरी (कनाडा) में उनके इस कैफे की भव्य ओपनिंग हुई थी।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में एक युवक ने बिना अनुमति एक युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपल...
10/07/2025

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में एक युवक ने बिना अनुमति एक युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और निजता के अधिकार पर बहस तेज हो गई है।
भारतीय आईटी एक्ट की धारा 66E के तहत बिना अनुमति किसी का वीडियो बनाना और साझा करना अपराध है, जिसकी सजा 3 साल तक की जेल या 2 लाख रुपये जुर्माना या दोनों हो सकती है। वहीं, यदि अश्लील कंटेंट साझा किया गया हो तो धारा 67 के तहत 5 साल तक की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। यह मामला ऑनलाइन निजता की सुरक्षा को लेकर बड़ी चेतावनी बनकर सामने आया है।

Address

Giridih

Opening Hours

Monday 10am - 8pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm
Sunday 10am - 8pm

Telephone

+917004543376

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Giridih News:

Share