Mobilenews7

Mobilenews7 Media

31/10/2025

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पचम्बा थाना द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन ।

30/10/2025
30/10/2025

महेशलुंडी में छठ महापर्व का भव्य समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,कलाकारों ने श्रोताओं के मोहा मन ।

गुरु नानक देव जी के 556वां प्रकाश पर्व पर भक्तिमय माहौल में निकली प्रभात फेरी, पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का किया स्वागतग...
30/10/2025

गुरु नानक देव जी के 556वां प्रकाश पर्व पर भक्तिमय माहौल में निकली प्रभात फेरी, पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का किया स्वागत

गिरिडीह। विश्व समाज को मानवता और सेवा का अमर संदेश देने वाले सिखों के प्रथम गुरु और सिख समाज के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुवार को सिख परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर मकतपुर चौक, जिला परिषद चौक होते हुए टावर चौक से बक्सीडीह पहुंची।
प्रभात फेरी के समापन स्थल पर संगतों का पुष्पवर्षा कर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। पूरे मार्ग में सिख संगतों ने गुरबाणी कीर्तन गाया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। फेरी की समाप्ति के बाद महिलाओं द्वारा शब्द-कीर्तन और अरदास संपन्न कर जलपान की सेवा की गई।

कार्यक्रम में सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, सुधीर आनंद, अमरजीत कौर, गुरविंदर सलूजा और चरणजीत कौर समेत बड़ी संख्या में सिख संगत शामिल हुए।

29/10/2025

गोपाल गौशाला पचम्बा में मंत्री सुदीव्य कुमार ने चलते चलते कह दी बहुत बड़ी बात !

छठ पूजा के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री Hemant Soren के निर्देशानुसार और माननीय मंत्री, श्री Sudivya Kumar...
28/10/2025

छठ पूजा के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री Hemant Soren के निर्देशानुसार और माननीय मंत्री, श्री Sudivya Kumar
नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के अथक प्रयास से राज्य की महिलाओं को विशेष उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत सम्मान राशि का भुगतान किया गया है। इस योजना के तहत गिरिडीह जिले की कुल 4,53,643 लाभुकों के बैंक खातों में आधार बेस्ड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ₹2,500 प्रति लाभुक की दर से (1,13,41,07,500) रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

यह भुगतान अक्टूबर माह की सम्मान राशि के रूप में किया गया है, जिससे गिरिडीह जिले की लाखों महिलाओं को त्योहारों में आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ प्राप्त हुआ है।

*जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में भुगतान की स्थिति (अक्टूबर माह)

गिरिडीह - (39507) लाभुक

गिरिडीह नगर निगम -(26646) लाभुक

बेंगाबाद - (28835) लाभुक

गांडेय - (32679) लाभुक

जमुआ - (53399) लाभुक

देवरी - (34323) लाभुक

तिसरी - (13684) लाभुक

गांवा - (21387) लाभुक

धनवार - (47242) लाभुक

धनवार नगर पंचायत -2150 लाभुक

बिरनी - (34894) लाभुक

सरिया - (25264) लाभुक

सरिया नगर पंचायत-2357 लाभुक

बगोदर - (31358) लाभुक

डुमरी - (41555) लाभुक

पीरटांड़ - (18363) लाभुक
Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand

चक्रवाती तूफान “मॉन्था” का प्रकोप — आंध्र तट पर आज रात लैंडफॉल, बिहार-झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना ।बंगाल की खाड़...
28/10/2025

चक्रवाती तूफान “मॉन्था” का प्रकोप — आंध्र तट पर आज रात लैंडफॉल, बिहार-झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना ।

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान “मॉन्था” तेजी से मजबूत रूप ले चुका है और मौसम विभाग ने इसे बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखा है। इसका लैंडफॉल आज देर रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट के पास होने की संभावना है। इसके असर से आंध्र और ओडिशा के तटीय जिलों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलेंगी और भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। समुद्र में ऊँची लहरें उठ रही हैं, जिसको देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं और प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। तूफान के कमजोर पड़ने के बाद इसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुँच सकता है, जहाँ हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 31 अक्टूबर तक पूर्वी भारत में आंशिक रूप से मॉन्था का प्रभाव देखने को मिल सकता है।नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन व मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।

28/10/2025

तेलोडीह लोहपिट्टी के लच्छो अहरी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत ।

28/10/2025

उदीयमान सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य — मुखिया मोहम्मद समीम ने दी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं ।

आस्था के महापर्व छठ पर आस्था का सैलाब,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य ।
27/10/2025

आस्था के महापर्व छठ पर आस्था का सैलाब,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य ।

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

27/10/2025

लोक आस्था के महापर्व छठ पर आस्था का सैलाब,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य।

Address

Giridih
815301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mobilenews7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mobilenews7:

Share