Sri Ram Mandir Palganj

Sri Ram Mandir Palganj .

श्री राम मंदिर की स्थापना १८०२ ईस्वी मे श्री जगन्नाथ भक्त ने की थी.श्री राम मंदिर मिट्टी और सामान्य ईंट से बना है ओर हर ईंट मे भगवान श्री राम का नाम लिखा गया है.उन्होंने छह महीने में बिना किसी सहायता के ही इस मंदिर की स्थापना की थी. उन्होंने मंदिर के पास ही एक कुआ भी बनाया ताकि मंदिर में पूजा शुद्ध-जल से हो सके. इस मंदिर में सचे मन से संतान की कामना करने पर सबकी कामना पूरी होती है. हर साल रामनवमी में लोग अपनी संतान की कामना पूरी होने पर धूमधाम से रात्रि जागरण करते है.

25/11/2025
श्री राम मंदिर पालगंज गिरिडीह के संस्थापक संत श्री 1008 श्री जगन्नाथ जी भक्त। इन्होंने 6 महीने प्यार का पत्ता का जूस पीक...
22/10/2025

श्री राम मंदिर पालगंज गिरिडीह के संस्थापक संत श्री 1008 श्री जगन्नाथ जी भक्त। इन्होंने 6 महीने प्यार का पत्ता का जूस पीकर पालगंज में श्री राम मंदिर का निर्माण आज से लगभग 250 वर्ष पूर्व बिना किसी मजदूर की सहायता से किया इन्होंने एक 30 फीट गहरा कुआं खोदा उससे निकल गई मिट्टी से कच्चा एट बनाया फिर उसमें उन्होंने श्री राम सीता राम लिखा तथा उन्हें ईटों से मंदिर का निर्माण किया था यह तस्वीर उन्हें महान संत की है उन्होंने हनुमान जी को सिद्धि प्राप्त की थी तथा उनकी कहीं बातें हमेशा सच होती थी ऐसी बहुत सी कथाएं हैं इसी कारण आज भी मंदिर में मांगी गई सभी कामना पूरी होती हैl यदि किसी को बच्चों की कामना है तो वह मंदिर में आकर सच्चे मन से अपनी कामना करें तो अवश्य पूरी होती है।

#राम fans

संत श्री जगरनाथ भक्त के द्वारा बनाई गई श्री राम लक्ष्मण जानकी की मंदिर १. श्री राम मंदिर पालगंज गिरिडीह  -जन्म स्थल  २. ...
10/03/2025

संत श्री जगरनाथ भक्त के द्वारा बनाई गई श्री राम लक्ष्मण जानकी की मंदिर १. श्री राम मंदिर पालगंज गिरिडीह -जन्म स्थल
२. श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर चोंगाखार बिरनी - समाधि स्थल

Address

Giridih

Telephone

+919903875277

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sri Ram Mandir Palganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sri Ram Mandir Palganj:

Share