News Lane

News Lane Giridih Advertisement

14/08/2025

सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में दिशोम गुरु झारखंड निर्माता स्वर्गीय शिबू सोरेन को एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

उक्त मौके पर विद्यालय प्राचार्य बाल संसद सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने गुरु जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए हिमालय अर्पण किया और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की बाल संसद के तमाम पदाधिकारी और शिक्षक शिकाओं ने भी अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि गुरु जी को अर्पित की।

पुष्प अर्पित करने के बाद 1 मिनट का सामूहिक रूप से मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया
मौके पर विद्यालय के नवनियुक्त मैनेजर मौजूद थे।
शिबू सोरेन जी की उपलब्धियां को बताते हुए प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा
शिबू सोरेन एक प्रमुख भारतीय राजनेता थे जिन्होंने झारखंड के गठन और आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी उपलब्धियो को बताते हुए प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया ।

शिबू सोरेन को उनके योगदान के लिए "दिशोम गुरु" के नाम से जाना जाता था,
आज के कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार, इंद्रदेव साहब ,बम शंकर मंडल ,मिथिलेश कुमार, रेनू अग्रवाल, सरोज वर्मा ,स्वामी रानी ,खुशबू कुमारी, संदीप कुमार ,अमनदीप कुमार, मोहम्मद अख्तर,अंसारी, संध्या संथालिया,गीता कुमारी सिंह, सपना कुमारी ,अस्मिता प्रसाद, कमलेश कुमार तिवारी ,शोभा पांडे ,सुषमा कुमारी ,,खुर्शीद अंसारी ,सीमाब अख्तर ,अनीता मिश्रा राजेंद्र कुमार ,अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल था

14/08/2025

बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल बुलाकी रोड में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव ।

BNS DAV Public School, Bulaki Road में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और श्रीकृष्ण की झांकियों से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के भजन और वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सजे हुए मंच पर आए। उनके मनमोहक नृत्य और भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश्वर शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बच्चों की रचनात्मकता व मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व हमारे जीवन में भाईचारा, प्रेम और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं।

सुझाव व संपर्क,संजर इमाम; 9431184538

गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) विषय पर जिला स्तरीय कार्यश...
13/08/2025

गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, निदेशक, डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पंचायत स्तर पर उन्नति और कार्यों में सुधार के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करना था। आगे उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है जो देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए तैयार किया गया है।

यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य (LSDG) के तहत नौ प्रमुख विषयों पर पंचायतों के प्रदर्शन को आंकता है जैसे गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल-पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सुरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत। पंचायतों के समुचित मूल्यांकन हेतु पीएआई पोर्टल पर समय पर और सटीक डाटा अपलोड किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, यदि पंचायतों का कार्य अच्छा भी है, लेकिन पोर्टल पर दस्तावेज़ीकरण नहीं है, तो रैंकिंग में वे पीछे रह सकती हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसके माध्यम से प्रत्येक पंचायत के विभिन्न विकास सूचकों, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं आधारभूत संरचना के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। इस सूचकांक के आधार पर पंचायतों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी और कमज़ोर क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की सटीक जानकारी समय पर दर्ज करें तथा पंचायत उन्नति सूचकांक को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पंचायतों की कार्यकुशलता बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामवासियों के जीवन स्तर को भी सुदृढ़ बनाएगी। इस दौरान पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीडीओ,सीओ एवं पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

13/08/2025

कार्मल स्कूल सीनियर विंग में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल कराया गया । आग लगने पर किस तरह बुझाया जाए जिसकी जानकारी गिरिडीह फायर स्टेशन इंचार्ज रवि रंजन सिंह व हवलदार रंजीत कुमार पांडे के द्वारा पहले मौखिक बताया गया फिर प्रेक्टिकल करके बच्चों को दिखाया गया की आग बुझाने का तरीका कौन सा सही है । बच्चों के लिए पहला अनुभव था वे लोग काफी खुश दिखाई दिए ।

मंच संचालन राखी झुनझुनवाला कर रही थी । प्रिंसिपल सिस्टर थ्रीशीलडा ने कहा आग से बचाव को बच्चों ने काफी उत्साह से देखा । उन्होंने कहा आग इलेक्ट्रॉनिक समान में लगा हो या घरेलू गैस का हो , या बाहर कहीं लगा हो ,फायर स्टेशन वालों ने विस्तार से बच्चों को समझाया जिससे बच्चे काफी लाभ लाभान्वित हुए ।

सुझाव व संपर्क, संजर इमाम: 9431184538

13/08/2025

दुबई में बंधक बनाए गए गुरुचरण महतो की हुई वतन वापसी, भारत आते ही वतन की मिट्टी को चूमा और सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली का किया आभार प्रकट ।

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा के दुबई में फंसे प्रवासी मजदूर गुरुचरण महतो की बुधवार को वतन वापसी हो गयी।साथ ही साथ कंपनी के द्वारा तीन महीने की मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है। बताते चलें कि गुरुचरण महतो को दुबई में ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में परेशानी हो रही थी।वेतन मांगने पर धमकियां दी जा रही थीं।उनको को एक कमरे में बंद करके रखा गया था और महज एक समय खाना दिया जा रहा था।

उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली के माध्यम से वीडियो संदेश जारी किया था और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखंड व भारत सरकार हरकत में आयी।गुरुचरण महतो ने बताया कि दुबई से उड़ान भरने के बाद सबसे पहले ईश्वर का नाम लेते हुए अपने वतन की मिट्टी को चुमा और फिर गांव आकर अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा की।

उन्होंने बताया कि गांव में आकर और अपने लोगों से मिलकर वह बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं। घर वापसी होने पर गुरुचरण महतो ने केंद्र और राज्य सरकार,श्रम विभाग की टीम लीड शिखा लकड़ा,समाजसेवी सिकन्दर अली,उनकी आवाज को बुलंद करने वाले मीडियाकर्मियों का आभार प्रकट किया है।

वही सिकन्दर अली ने बताया कि रोजी-रोटी के लिए लाखों लोग विदेश और परदेश की ओर रूख अख्तियार करते हैं। इस दौरान कई घटनाएं घटित होती हैं, जो काफी दर्दनाक होता है। ना चाहते हुए भी इंसान को जीविकोपार्जन के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है।ऐसे में सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

13/08/2025

कोलकाता में फंदे से झूलता मिला गिरिडीह की विवाहिता का शव, पति, सास ननद पर हत्या का आरोप ,पति की जमकर धुनाई , एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी ।

गिरिडीह पचंबा काली मंडा रोड के शंकर प्रसाद की बेटी रानी कुमारी की शादी मिर्जागंज निवासी अमरेंद्र साहू के साथ एक साल पूर्व ही हुआ था । अमरेंद्र शादी के बाद रानी को लेकर कलकत्ता चला गया , वहीं वह नौकरी करता था । लेकिन मृतिका की मां का कहना है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और 11 अगस्त को कोलकाता से फोन आया कि उनकी बेटी रानी ने फांसी लगा ली है ।
घटना के बाद गिरिडीह से मृतका के मायके के लोग कोलकाता पहुंचे ओर वंहा से शव को लेकर गिरिडीह आये. लेकिन इस बीच मायके वालों ओर मृतका के ससुरालवालों के बीच जमकर विवाद हुआ तो मृतिका के पति अमरेंद्र साहू को लोगों ने जमकर पिटाई की । मामला कोलकाता थाने में दर्ज करा दिया गया है ।

संसद के दोनों सदनों में बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा और राज्...
12/08/2025

संसद के दोनों सदनों में बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर दी गई। शाम 4:30 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके। इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सदन की कार्यवाही चला रहे थे। उन्होंने कहा- उपनेता (विपक्ष) की ओर से इशारा किया गया। इसके बाद कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंके गए।

12/08/2025

जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने जमुआ विधानसभा के डोमन पहाड़ी के नजदीक केंदुआ रोड पर पथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था । लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों ने कुछ घंटे के बाद ही शीला पट्ट को तोड़कर फेंक दिया । विधायक ने आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है ।

15 अगस्त को गुरु जी का दशकर्म है श्रद्धा कर्म में 40 डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था । श्रद्धा भोज में 5 लाख लोगों के ...
12/08/2025

15 अगस्त को गुरु जी का दशकर्म है श्रद्धा कर्म में 40 डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था । श्रद्धा भोज में 5 लाख लोगों के आने की संभावना है । वीआईपी के लिए चार हेलीपैड बनाए गए हैं ।

सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया डीएसपी:

रामगढ़. विकास चंद्र श्रीवास्तव (सीनियर डीएसपी आइटीएस रांची), संदीप कुमार गुप्ता (सीनियर डीएसपी आइआरबी-4 लातेहार), मनीष चंद्र लाल (डीएसपी जैप-7, हजारीबाग), प्राण रंजन कुमार (डीएसपी जैप-8, लेस्लीगंज पलामू), पतरस बरवा (डीएसपी-जैप-4, बोकारो), मुकेश कुमार महतो (डीएसपी, पुलिस मुख्यालय), विजय रंजन कुमार (डीएसपी जेपीए हजारीबाग), अजय कुमार केशरी (डीएसपी आइआरबी-3 चतरा), कुमार विनोद (प्रशिक्षु डीएसपी चाईबासा), प्रदीप कुमार-2 (प्रशिक्षु डीएसपी चाईबासा), पूजा कुमारी-1 (प्रशिक्षु डीएसपी सरायकेला-खरसांवा), राजीव रंजन (प्रशिक्षु डीएसपी पलामू), राजेश यादव (प्रशिक्षु डीएसपी पलामू),

वसीम रजा (प्रशिक्षु डीएसपी चतरा), सुनील कुमार सिंह ,(प्रशिक्षु डीएसपी धनबाद), अर्चना स्मृति खलखो (प्रशिक्षु डीएसपी धनबाद), प्रदीप कुमार-3 (प्रशिक्षु डीएसपी धनबाद), अकरम रजा (प्रशिक्षु डीएसपी जमशेदपुर), सन्नी वर्धन (प्रशिक्षु डीएसपी जमशेदपुर), रोहित कुमार साव (प्रशिक्षु डीएसपी जमशेदपुर), दिवाकर कुमार (प्रशिक्ष्ज्ञु डीएसपी कोडरमा), प्रदीप कुमार साव (प्रशिक्षु डीएसपी लातेहार), चिरंजीव मंडल (प्रशिक्षु डीएसपी गढ़वा), कुमार गौरव (प्रशिक्षु डीएसपी गोड्डा), अनुभव भारद्वाज (प्रशिक्षु डीएसपी, हजारीबाग), प्रशांत कुमार-1 (प्रशिक्षु डीएसपी हजारीबाग), पूजा कुमारी-2 (प्रशिक्षु डीएसपी हजारीबाग), अजय आर्यन (प्रशिक्षु डीएसपी पाकुड़), कैलाश प्रसाद महतो (प्रशिक्षु डीएसपी गिरिडीह),

नीलम कुजूर (प्रशिक्षु डीएसपी गिरिडीह), रामप्रवेश कुमार (प्रशिक्षु डीएसपी खूंटी), रविकांत साव (प्रशिक्षु डीएसपी सिमडेगा), शिवशंकर मरांडी (प्रशिक्षु डीएसपी गुमला), रूपक कुमार सिंह (प्रशिक्षु डीएसपी साहिबगंज), अमेंद कुमार (प्रशिक्षु डीएसपी बोकारो), प्रशांत कुमार-2 (प्रशिक्षु डीएसपी बोकारो), अमित रविदास (प्रशिक्षु डीएसपी दुमका), रामाकांत रजक (प्रशिक्षु डीएसपी देवघर), ताराश सोरेन (प्रशिक्षु डीएसपी देवघर) व चंद्रशेखर (प्रशिक्षु डीएसपी जामताड़ा)।

12/08/2025

अब्दुल कयूम गर्ल्स हाई स्कूल के पास 11000 का गिरा तार , बाल बाल बचे लोग , विद्युत विभाग ने मरम्मती कार्य किया शुरू , दहशत में लोग ।

आज सुबह भंडारीडीह अब्दुल कयूम गर्ल्स हाई स्कूल के पास (अमूल कॉर्नर के नजदीक) 11000 तार में अचानक आग लग गया गई और फिर तार जलकर गिर गया । हालांकि उस समय आवागमन कम था तो कोई दुर्घटना नहीं हुई ।

स्थानीय लोग मोहम्मद ताबिश ,मसरूर आलम सिद्दीकी, आसिफ हुसैन ,मोहम्मद नसीम आदि ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस दुर्घटना से अवगत कराया । और विभाग के मिस्त्री तार लेकर मरमती के कार्य में जुट गए हैं ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब्दुल कलाम गर्ल्स हाई स्कूल में सैकड़ों छात्राएं रोज आती जाती हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसलिए 11000 का ऊंचा पोल इसमें जल्द से जल्द लगाया जाए । ।

सुझाव व संपर्क,संजर इमाम; 9431184538

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज सातवां दिन है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवं...
11/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज सातवां दिन है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सोमवार "सात कर्म" का पारंपरिक विधान पूरा किया ।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मर्माहत हृदय से न सिर्फ एक बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं बल्कि दिवंगत "गुरुजी" के यादों को समेटे हुए अपने पैतृक गांव नेमरा से ही राजकाज की जिम्मेवारी का भी निर्वहन भी पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं।

11/08/2025

नटराज चौक के पास 24 दुकान नगर निगम द्वारा खाली नहीं कराने के आग्रह को लेकर चेंबर और सर्राफा संघ मिला प्रशासक नगर निगम गिरिडीह से।

जमुआ मुख्य मार्ग चौड़ीकरण कार्य में नटराज चौक स्थित निगम द्वारा आवंटित 24 दुकान को खाली करने का नोटिस नगर निगम द्वारा निर्गत किया गया है।
चैंबर द्वारा प्रशासक नगर निगम से सर्राफा संघ एवं अन्य व्यापारी जिनको दुकान खाली करने का नोटिस प्राप्त हुआ है। उनके साथ एक बैठक निगम कार्यालय में रखा गया । जिसमें चैंबर अध्यक्ष राहुल बर्मन के द्वारा आग्रह किया गया कि पहले 24 दुकानों का वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए, तभी इन दुकानों को खाली कराया जाए।

प्रशासक नगर निगम प्रशांत कुमार लायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि वरीय पदाधिकारी एवं विभाग से विमर्श कर इस पर ठोस पहल किया जाएगा। तब तक इन दुकानों को में अभी अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। मौके पर चैंबर सचिव गोपाल दास भदानी ,कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार समेत कई सर्राफा संघ के सदस्य उपस्थित थे।
वही नगर निगम से अर्बन प्लानर मंजूर आलम भी उपस्थित थे ।

सुझाव व संपर्क,संजर इमाम: 9431184538

Address


Telephone

+918210899916

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Lane posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Lane:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share