Pinku civil tech.

Pinku civil tech. intresting vedio creator

20/04/2025
Iska answer dijie
01/10/2024

Iska answer dijie

18/07/2024

सेवा में
माननीय
मुख्यमंत्री महोदय
झारखंड सरकार।
विषय : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक/ पंचायत सहायको के चयन के संबंध में।
महाशय
सूचित पूर्वक कहना है कि राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे और सरकार के द्वारा 12 मार्च 2024 के कैबिनेट से संघ कि मांगों पर घोषणा किया गया और पंचायत स्वयंसेवक के कुछ मांगों को माना गया । पंचायती राज विभाग पंचायत सहायकों का सूची भी बनाने का आदेश सभी उपायुक्त महोदय को दे चुके थे। परंतु किसी कारण से विभागीय पत्रांक संख्या 1594 दिनांक: 9/7/ 2024 वह एक चिट्ठी निकलती है कि अभी पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों की चयन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। इसी पत्रांक के आलोक में निवेदन पूर्वक कहना है कि पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया को जारी करवा जाए। इस तरह के आदेश से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों मे बहुत नाराजगी देखने को मिल रही है। जब हम लोगों का घोषणा 12 मार्च 2024 के कैबिनेट से हो गया है तो फिर हम लोगों का काम को क्यों रोका जा रहा है। जबकि संघ के द्वारा 253 दिन आंदोलन के बाद 12 मार्च 2024 को मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) से पंचायत सहायकों की घोषणा की गई थी जैसे कि
1. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों को प्रत्येक महीना ₹2500 प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

2. पंचायत सहायक अपने पंचायत में 60 वर्षों तक कार्य कर सकते हैं।

3. प्रतिवर्ष ग्राम सभा अनुमोदन करेगी और पंचायत सचिव और मुखिया के द्वारा प्रत्येक महीना पंचायत सहायक के काम का अनुमोदन किया जाएगा।

4. पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक कर दिया गया।

5. पंचायत सहायक हर पंचायत में चार लोगों का चयन किया गया है।

6.पंचायत सहायक के सदस्य हीं पंचायत हेल्प डेस्क में कार्य करेंगे।

इन सभी चीजों की घोषणा 12 मार्च 2024 के मंत्री परिषद (कैबिनेट) के बैठक में की गई है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि पंचायत सहायकों के चयन पर रोक संबंधित आदेश को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया जारी रखने की कृपा करें और पंचायत सहायकों को पंचायत के कार्यों में लगाने की कृपा करें। और जो 2500 सौ घोषणा किया गया है उसे लागू करें।
इस कार्य हेतु हम सभी आपके सदा आभारी बने रहेंगे।
आपका विश्वासी
चंद्रदीप कुमार
प्रदेश अध्यक्ष
पंचायत सहायक संघ झारखंड प्रदेश।
मो. ना.9835143279
Pardip yadav MLA
Hemant Soren
Dipika Pandey Singh

22/02/2024

Address

Godda

Telephone

+918210546872

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pinku civil tech. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pinku civil tech.:

Share

Category