14/09/2025
क्या आप जानते हैं कि हमारी रूह़ और जिस्म को जोड़कर रखने वाला ये छोटा-सा और नाज़ुक दिल कितनी हैरतअंगेज़ मशीन है?
दिल हर इंसान के शरीर में लगभग 100,000 बार रोज़ाना धड़कता है, हर धड़कन ज़िंदगी और मौत के नाज़ुक मुआज़न का हिस्सा है।
इसका हर कमरा, हर वाल्व और हर नस इतनी बारीकी और स्टीक तरीके से बना है कि येहमारी पूरी ज़िंदगी की धड़कन का मरकज़ है।
दिल हमारे जिस्म को ऑक्सीजन और ग़िज़ा पहुँचाने वाला सबसे बड़ा मोटर है, ये हर पल खून को पंप करता है, और खून को हमारे हर अंग तक पहुँचाता है, ताज़गी और जान भरता है।
सिर्फ कुछ ही मिनटों में अगर दिल थम जाए, तो बदन का पूरा निज़ाम रुक जाता है,
अल्लाह ने इसे इतनी नाज़ुक, परफेक्ट और बेमिसाल तरह बनाया है कि हम सिर्फ इसकी धड़कन पर ही अपनी ज़िंदगी का मुआज़ना कर सकते हैं।
सोचिए...
वो ताक़त जिसने हर धड़कन को ज़िंदगी और मौत से जोड़ दिया, जिसने हमारे हर सेल के लिए बेहतरीन निज़ाम और नज़्म बनाया, वो कितनी बड़ी कुदरत वाला है।
सुब्हान अल्लाह ❤️