Ikbal Ansari Official

Ikbal Ansari Official Ikbal Ansari Official
page ko follow kare

उ. प्र. कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी आज दिल्ली आवास पर तशरीफ़ लाये तो उनसे यूपी सहित देश भर की राजनीति पर गहन चर...
21/09/2025

उ. प्र. कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी आज दिल्ली आवास पर तशरीफ़ लाये तो उनसे यूपी सहित देश भर की राजनीति पर गहन चर्चा हुई।
बनारस की सीट पर वोट चोरी के ऑंकड़े देश को चौंका देंगे।
यूपी कॉंग्रेस को लगातार संघर्षशील करने के लिये अजय राय जी को बधाई।

21/09/2025
छोटी सी दावत पर हमारे बुज़ुर्ग, मौलाना हज़रत महमूद मदनी साहब आज घर पर तशरीफ़ लाये तो उनसे तमाम समाजी मुद्दों पर लम्बी गु...
21/09/2025

छोटी सी दावत पर हमारे बुज़ुर्ग,
मौलाना हज़रत महमूद मदनी साहब आज घर पर तशरीफ़ लाये तो उनसे तमाम समाजी मुद्दों पर लम्बी गुफ़्तगू हुई।
अपने बुज़ुर्गो के पास बैठकर उनसे दुआयें हासिल करना हमारी सबसे बड़ी ख़ुशनसीबी होती है।

14/09/2025

Shahdara

क्या आप जानते हैं कि हमारी रूह़ और जिस्म को जोड़कर रखने वाला ये छोटा-सा और नाज़ुक दिल कितनी हैरतअंगेज़ मशीन है?दिल हर इं...
14/09/2025

क्या आप जानते हैं कि हमारी रूह़ और जिस्म को जोड़कर रखने वाला ये छोटा-सा और नाज़ुक दिल कितनी हैरतअंगेज़ मशीन है?

दिल हर इंसान के शरीर में लगभग 100,000 बार रोज़ाना धड़कता है, हर धड़कन ज़िंदगी और मौत के नाज़ुक मुआज़न का हिस्सा है।
इसका हर कमरा, हर वाल्व और हर नस इतनी बारीकी और स्टीक तरीके से बना है कि येहमारी पूरी ज़िंदगी की धड़कन का मरकज़ है।
दिल हमारे जिस्म को ऑक्सीजन और ग़िज़ा पहुँचाने वाला सबसे बड़ा मोटर है, ये हर पल खून को पंप करता है, और खून को हमारे हर अंग तक पहुँचाता है, ताज़गी और जान भरता है।

सिर्फ कुछ ही मिनटों में अगर दिल थम जाए, तो बदन का पूरा निज़ाम रुक जाता है,
अल्लाह ने इसे इतनी नाज़ुक, परफेक्ट और बेमिसाल तरह बनाया है कि हम सिर्फ इसकी धड़कन पर ही अपनी ज़िंदगी का मुआज़ना कर सकते हैं।

सोचिए...
वो ताक़त जिसने हर धड़कन को ज़िंदगी और मौत से जोड़ दिया, जिसने हमारे हर सेल के लिए बेहतरीन निज़ाम और नज़्म बनाया, वो कितनी बड़ी कुदरत वाला है।
सुब्हान अल्लाह ❤️

14/09/2025

Hello friends

19/07/2024

इनके साथ Sasta Media – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने का दर्जा मिला है!

कल दोपहर 2 बजे से AICC ऑफिस में मौजूद रहूँगा।
14/07/2024

कल दोपहर 2 बजे से AICC ऑफिस में मौजूद रहूँगा।

02/07/2024

Vlog

27/06/2024

Address

Godda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ikbal Ansari Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share