VNF agriculture

VNF agriculture The leader of agri field
(1)

संरक्षित खेती की जानकारी ली।
11/10/2025

संरक्षित खेती की जानकारी ली।

किसान के उम्मीद की छोटी सी किरण
17/09/2025

किसान के उम्मीद की छोटी सी किरण

गाजर की खेती में खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी। चौड़ी पत्ती 🍀 घास के लिए - Oxyfluorfen -23.5 % ec ⚫️जो बाज़ार में क्रमशः ▪...
17/09/2025

गाजर की खेती में खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी।

चौड़ी पत्ती 🍀 घास के लिए -

Oxyfluorfen -23.5 % ec
⚫️जो बाज़ार में क्रमशः
▪️oxygold (indofil),
▪️Galigan (adama)
▪️goal (Corteva) के नाम से उपलब्ध है।

🟣डोज़:~ आधा ग्राम/लीटर पानी

पतली पत्ती घास के लिए:~
▪️Propaquizafop 10%ec
जो बाज़ार में एजिल (अडामा) के नाम से उपलब्ध हैं।

🟣डोज़- 2 मि.ली./लीटर पानी

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

16/09/2025

मूंग की फसल पर पैराक्वाट करनें से पहले ये विडियो ज़रूर देखें।
मूंग के पत्ते 🍂 जलाने का सबसे सस्ता और देशी तरीक़ा।
वातावरण और सेहत दोनों स्वस्थ

WH-1402 गेहूँ की किस्म जो 2 पानी में बेहतर उत्पादन देनें में सक्षम ॥ये किस्म 21-22 सितंबर को किसान मेला हिसार (हरियाणा) ...
15/09/2025

WH-1402 गेहूँ की किस्म जो 2 पानी में बेहतर उत्पादन देनें में सक्षम ॥
ये किस्म 21-22 सितंबर को किसान मेला हिसार (हरियाणा) में वितरित किया जाएगा।

ज़्यादा से ज़्यादा किसान इस मेले में पहुँच कर बीज प्राप्त करें।

धान में हॉपर रोग भूरे प्लांट हॉपर (BPH) जैसे कीटों के प्रकोप के कारण होता है, जो पौधे का रस चूसते हैं, जिससे पत्तियाँ पी...
15/09/2025

धान में हॉपर रोग भूरे प्लांट हॉपर (BPH) जैसे कीटों के प्रकोप के कारण होता है, जो पौधे का रस चूसते हैं, जिससे पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं, पौधे सूख जाते हैं (जिसे 'हॉपर बर्न' कहते हैं) और फसल की पैदावार कम हो जाती है।

इसे नियंत्रित करने के लिए, खेतों की नियमित निगरानी करें, फसल को थोड़ा झुकाकर हॉपर की जांच करें, और निम्न कीटनाशक का उपयोग करें।

Vestoria- सिंजेन्टा वेस्टोरिया का तकनीकी नाम ट्राइफ्लुमेज़ोपाइरिम (Triflumizopyrim) है, जो 20% डब्ल्यूजी (20% Water Dispersible Granules) फॉर्मूलेशन में आता है। यह धान की फसल में भूरा हॉपर (BPH) से सुरक्षा प्रदान करता

डोज़- मात्रा: 50 ग्राम / एकड़

पानी की मात्रा: 150-200 लीटर / एकड़

#धान

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मेले की तारीख़ में बदलाव…21-22 सितंबर को होगा आयोजित
15/09/2025

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मेले की तारीख़ में बदलाव…21-22 सितंबर को होगा आयोजित

धान में बालियां निकलते समय, बालियों की लंबाई और दाने के भराव के लिए NPK 05234 जैसे उर्वरक का छिड़काव करें और बोरॉन, जिंक...
10/09/2025

धान में बालियां निकलते समय, बालियों की लंबाई और दाने के भराव के लिए NPK 05234 जैसे उर्वरक का छिड़काव करें और बोरॉन, जिंक, व सल्फर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी उपयोग करें।

कीटों से बचाव के लिए, यदि तना छेदक या सफेद बालियों की समस्या दिखे तो लैम्ब्डा-सहेलियोथ्रिन और हेक्साकोनाजोल जैसे कीटनाशक/फफूंदनाशक का छिड़काव करें, साथ ही खेत में पर्याप्त नमी बनाए रखें।

09/09/2025

केन्द्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) से बीज कब और कैसे प्राप्त होगा? आइए विस्तार से विडियो में जानते हैं।

#किसानों #भारत #गेहूं

फूलों की नर्सरी 🌼 संरक्षित खेती फायदे का सौदा
08/09/2025

फूलों की नर्सरी 🌼 संरक्षित खेती
फायदे का सौदा

08/09/2025

बीज की नई वैरायटी तैयार होनें से पहले कौनसी-कौनसी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है? आईये जानते हैं।

15-1600 बीज की वैरायटी में से 2-4 वैरायटी तैयार करना और सालों की मेहनत ….ये सब बताया है इस विडियो में।

#किसानों #भारत

2 एच डी पी गोलूवाला के नजदीकी गांव  2 एच डी पी में आज सहारण परिवार द्वारा बेटे और दामाद में फर्क ना करते हुए दामाद की उप...
06/09/2025

2 एच डी पी
गोलूवाला के नजदीकी गांव 2 एच डी पी में आज सहारण परिवार द्वारा बेटे और दामाद में फर्क ना करते हुए दामाद की उपलब्धियां का सम्मान किया श्री पृथ्वीराज सहारण पुत्र श्री सुरजाराम जी सहारण एवं उनके सुपुत्र नरेश कुमार व नरेन्द्र कुमार ने शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2025 से माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा व माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा 5 सितम्बर को बिड़ला सभागार जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित होने उपरांत अपने दामाद श्री सीताराम जी पूनियां, व्याख्याता भौतिक विज्ञान निवासी सरदारपुरा खालसा का अपने निज निवास स्थान पर स्वागत किया।
इस अवसर पर सहारण परिवार के अलावा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Address

3 HDP Road Goluwala
Goluwala

Telephone

+919799494999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VNF agriculture posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VNF agriculture:

Share

Category