29/06/2025
गोंडा के ककरघटा घाट की तस्वीर
यह कोई पुरानी कहानी नहीं, आज की हकीकत है।
👉 एक ओर लाखों की आबादी
👉 दूसरी ओर पांच बार से सांसद, अब केंद्रीय मंत्री
👉 लेकिन आज तक एक पक्का पुल नहीं बना!
💧 हर बरसात में बह जाता है यह लकड़ी का पुल
🩺 बीमारों को कंधे पर लादकर नदी पार करनी पड़ती है
📚 बच्चे स्कूल जाते हैं जान जोखिम में डालकर
🌾 किसान अपनी फसल के साथ इस लकड़ी पर चलते हैं
🛑 गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को जनता ने पांच बार जिताया,
🛑 मंत्री भी बना दिया…
तो क्या अब जनता को एक पक्का पुल भी नहीं मिल सकता?
अब सवाल जनता का है – राजा भैया, पुल कब बनेगा?
#गोंडा #ककरघटा #बलरामपुर #पुल_की_मांग #राजा_भैया #ग्रामीण_विकास #जनता_पूछ_रही_है #सोचिए