गोंडा समाचार

गोंडा समाचार मीडिया कार्यालय गोण्डा

19/07/2025

देवीपाटन मंडल की 134 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए मिला 22.89 करोड़ का बजट।
इसमें से 101 सड़कें गोंडा जिले की हैं। दूसरी किस्त मिलते ही कार्य तेज़ी से शुरू होगा। अब जर्जर सड़कों के दिन लदने वाले हैं।

19/07/2025

परसपुर के ऐतिहासिक राममंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी। थानाध्यक्ष हटाए गए, कई पुलिसकर्मी लाइनहाजिर। करोड़ों की मूर्तियां गायब, श्रद्धालुओं में आक्रोश।
#परसपुर #राममंदिर #अष्टधातुचोरी

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴पूर्व मंत्री और चार बार के सांसदराजा आनंद सिंह उर्फ अन्नू भैया जीका रविवार देर रात लखनऊ में निधन हो ग...
07/07/2025

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴

पूर्व मंत्री और चार बार के सांसद
राजा आनंद सिंह उर्फ अन्नू भैया जी
का रविवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया।

वे गोंडा से सांसद व भारत सरकार में विदेश राज्य मंत्री
कीर्तिवर्धन सिंह जी के पूज्य पिताजी थे।

राजनीति में अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व, सादगी और सेवा भावना के लिए वे
'यूपी टाइगर' के नाम से पहचाने जाते थे।

गोंडा, मनकापुर और पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

ॐ शांति 🙏





गोंडा के ककरघटा घाट की तस्वीरयह कोई पुरानी कहानी नहीं, आज की हकीकत है।👉 एक ओर लाखों की आबादी👉 दूसरी ओर पांच बार से सांसद...
29/06/2025

गोंडा के ककरघटा घाट की तस्वीर
यह कोई पुरानी कहानी नहीं, आज की हकीकत है।

👉 एक ओर लाखों की आबादी
👉 दूसरी ओर पांच बार से सांसद, अब केंद्रीय मंत्री
👉 लेकिन आज तक एक पक्का पुल नहीं बना!

💧 हर बरसात में बह जाता है यह लकड़ी का पुल
🩺 बीमारों को कंधे पर लादकर नदी पार करनी पड़ती है
📚 बच्चे स्कूल जाते हैं जान जोखिम में डालकर
🌾 किसान अपनी फसल के साथ इस लकड़ी पर चलते हैं

🛑 गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को जनता ने पांच बार जिताया,
🛑 मंत्री भी बना दिया…
तो क्या अब जनता को एक पक्का पुल भी नहीं मिल सकता?

अब सवाल जनता का है – राजा भैया, पुल कब बनेगा?

#गोंडा #ककरघटा #बलरामपुर #पुल_की_मांग #राजा_भैया #ग्रामीण_विकास #जनता_पूछ_रही_है #सोचिए

"यह नज़ारा है गोंडा जिले के मनकापुर ब्लॉक के ककरघटा गांव का… और यह है बिसुही नदी पर बना अस्थायी लकड़ी का पुल – जो न तो क...
29/06/2025

"यह नज़ारा है गोंडा जिले के मनकापुर ब्लॉक के ककरघटा गांव का… और यह है बिसुही नदी पर बना अस्थायी लकड़ी का पुल – जो न तो किसी सरकारी योजना का हिस्सा है, न ही किसी नेता की सौगात। यह ग्रामीणों के अपने खून-पसीने से बना सालाना संघर्ष है।"

🤦‍♂️ सवाल यह है कि –सरकारी धन की ऐसी बंदरबांट पर कार्रवाई कब?क्या जांच के नाम पर फाइलें दबा दी जाएंगी या किसी पर जिम्मेद...
24/06/2025

🤦‍♂️ सवाल यह है कि –
सरकारी धन की ऐसी बंदरबांट पर कार्रवाई कब?
क्या जांच के नाम पर फाइलें दबा दी जाएंगी या किसी पर जिम्मेदारी तय होगी?

🌧️ किसानों के चेहरे पर लौटी उम्मीद की चमक!गोंडा समेत पूरे अंचल में दो दिन बाद मौसम करवट लेगा और अच्छी बारिश की संभावना ज...
24/06/2025

🌧️ किसानों के चेहरे पर लौटी उम्मीद की चमक!
गोंडा समेत पूरे अंचल में दो दिन बाद मौसम करवट लेगा और अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

📅 26-27 जून को तेज बारिश के आसार
🌾 खेतों में लगी धान की नर्सरी को मिलेगी राहत
📉 अभी तक सामान्य से 34.4% कम बारिश हुई

👉 मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का रुझान तेज होगा।
👉 लंबे इंतजार के बाद अब किसान धान की रोपाई में तेजी ला सकेंगे।

🙏 प्रकृति मेहरबान हो, किसान खुशहाल हो… यही दुआ है!

#गोंडा #बारिश_की_खुशखबरी #धान_की_रोपाई #कृषि_समाचार

🚨 जलग्रस्त अस्पताल, बेहाल मरीजस्वामी राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा में जलनिकासी की नाकामी ने मरीजों और तीमारदारों की परेशानी...
24/06/2025

🚨 जलग्रस्त अस्पताल, बेहाल मरीज
स्वामी राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा में जलनिकासी की नाकामी ने मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ा दी है।

🏥 अस्पताल परिसर से लेकर क्षेत्रीय निदान केंद्र तक भरे पानी ने राहगीरों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं तक को बेहाल कर रखा है।
🔴 रोगियों को स्ट्रेचर तक ले जाना मुश्किल
🔴 मरीजों के तीमारदार पानी में फिसलते पड़े
🔴 गंदा पानी सीधे वार्डों में घुसने की कगार पर

🤦‍♂️ स्वास्थ्य व्यवस्था की यह हालत देखकर यही कहा जा सकता है –
"इलाज से पहले व्यवस्था की सर्जरी ज़रूरी है!"

💬 जिम्मेदार अफसर कुर्सी पर हैं, मगर समाधान ज़मीन पर नहीं। क्या कोई सुन रहा है?

#गोंडा #मेडिकल_कॉलेज #जलनिकासी_फेल #बीमार_व्यवस्था #रोगी_परेशान #स्वास्थ्य_तंत्र_बीमार

22/06/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज 🚨
छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध हालात में मिली महिला की लाश।इलाके में सनसनी, पुलिस मौके पर जांच में जुटी।
मृतक की शिनाख्त और घटना की वजह स्पष्ट नहीं, स्थानीय लोगों की भीड़ जमा।

👉 अधिक जानकारी जल्द…
#छपिया #गोंडा

सांप ने काटा… तो डर नहीं, पकड़ कर बोरे में बंद किया! 🐍🧠बहराइच के रिसिया में युवक को पनिहा सांप ने काटा,युवक ने बहादुरी द...
22/06/2025

सांप ने काटा… तो डर नहीं, पकड़ कर बोरे में बंद किया! 🐍🧠
बहराइच के रिसिया में युवक को पनिहा सांप ने काटा,
युवक ने बहादुरी दिखाई — सांप को पकड़ा,
बोरे में बंद किया और खुद अस्पताल पहुंच गया!
डॉक्टर भी देख हैरान रह गए!

सच में… हिम्मत हो तो ऐसी!

🕳️ सड़क बनी नहीं... और गड्ढा पहले से तैयार!📍 मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग➡️ तस्वीर गवाह है कि मानक विहीन निर्माण ने गुणवत्ता क...
20/06/2025

🕳️ सड़क बनी नहीं... और गड्ढा पहले से तैयार!
📍 मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग
➡️ तस्वीर गवाह है कि मानक विहीन निर्माण ने गुणवत्ता की पोल खोल दी है।

हैरानी की बात ये है कि ये सड़क अभी बनी ही थी... और गड्ढे ने पहले ही 'स्वागत' कर लिया।
🚧 क्या इसी को कहते हैं "काम शुरू होते ही खत्म"?

👉 सवाल ये है —
• क्या जिम्मेदारों को इसकी खबर है?
• क्या निर्माण एजेंसी पर कोई कार्रवाई होगी?
• क्या सड़क की उम्र इतनी ही होती है?

📣 जनता अब चुप नहीं बैठेगी, जवाब चाहिए... काम नहीं तो भुगतान क्यों?

#सड़क_या_गड्ढा
#जनता_पूछेगी
#मसकनवा_की_हकीकत

#गोंडा_की_आवाज़

DM Gonda

20/06/2025

रिश्ता टूटा तो मंदिर में फेरों से मुहर लगवा दी
गोंडा में एक पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ने के बाद झगड़ा नहीं किया, बल्कि उसे मंदिर ले जाकर प्रेमी से शादी करवा दी। खुद पत्नी की मांग का सिंदूर पानी से धोया और कहा— "अब इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं।"

Address

Gonda Oudh

Telephone

+19415590210

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गोंडा समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गोंडा समाचार:

Share