कटरा बाजार गोण्डा

कटरा बाजार गोण्डा ब्राह्मणों को एकजुट कर ब्राह्मण समाज का उत्थान करना ।

जय हो दादा परशुराम
30/04/2025

जय हो दादा परशुराम

25/04/2025
17/04/2025

एक भाई पोस्ट करके कटरा नगर के ब्राह्मण को भला बुरा कह रहे थे अगर आप किसी ब्राह्मण की मदत करोंगे तो ब्राह्मण आपकी मदत करेगा आप जब मिले ब्राह्मण के बिरोध मे खड़े मिले
रही बात दद्दा की तो दद्दा निर्दल इतना वोट मिला वो ब्राह्मण का ही था

गलती कोई करे मारा फूफा ही जायेंगे गलती राम जी लाल सुमन ने किया सरकार और करणी सेना उनका कुछ नही कर पाए क्यो की वो दलित है...
15/04/2025

गलती कोई करे मारा फूफा ही जायेंगे गलती राम जी लाल सुमन ने किया सरकार और करणी सेना उनका कुछ नही कर पाए क्यो की वो दलित है उनमे एकता है पेल दिये गये मिश्रा जी क्यो की सरकार भी जानती है ब्राह्मण मरोंगे दूसरा ब्राह्मण ताली बजायेगा
ान्_करे_गाड़ी_न_पलटे

अगर आप इतिहास याद करोंगे तो मल्लाह की बेटी फूलन देवी के साथ किया गया अत्याचार भी याद किया जायेगा शेर सिंह राणा जिन्होंने...
14/04/2025

अगर आप इतिहास याद करोंगे तो मल्लाह की बेटी फूलन देवी के साथ किया गया अत्याचार भी याद किया जायेगा शेर सिंह राणा जिन्होंने फूलन देवी की गोली मार के हत्या कर दी ।।

13/04/2025

योगी जी ब्राह्मण समाज पे रहम खाओ पहले विजय मिश्रा अब हाता किसी को तो बख़्श दो क्या आपके ठाकुर मे सब ईमानदार ही है

11/04/2025

कुछ लोगों को ‘हाता नहीं भाता’

ब्राह्मण शिरोमणि स्व: हरिशकर तिवारी जी के पास या उनके परिवार मे किसी के पास हेलीकाप्टर नही है, फिर भी छापे पर छापा डालकर...
11/04/2025

ब्राह्मण शिरोमणि स्व: हरिशकर तिवारी जी के पास या उनके परिवार मे किसी के पास हेलीकाप्टर नही है, फिर भी छापे पर छापा डालकर उनके बेटे को जेल भेज दिया गया। छापे मे ऐसा कुछ बरामद भी नही हुआ जो सार्वजनिक हुआ हो या फिर नोट गिनने की मशीन मांगानी पड़ी हो।
आगरा चलो का नारा देने वाले तिवारी हाता कब चलना हैं‌ ये बताओ

आज इनकी तो कल आपकी बारी है मुस्लिम से भी ज्यादा ब्राह्मण को टार्गेट किया जा रहा है इस समय।।
09/04/2025

आज इनकी तो कल आपकी बारी है मुस्लिम से भी ज्यादा ब्राह्मण को टार्गेट किया जा रहा है इस समय।।

ब्राह्मण होकर ब्राह्मण के लिए बोलना और लड़ना तिवारी हाता के अलावा कोई नही हैजब तक पूर्वांचल के शेर गरीबो की आवाज  हरिशंक...
08/04/2025

ब्राह्मण होकर ब्राह्मण के लिए बोलना और लड़ना तिवारी हाता के अलावा कोई नही है
जब तक पूर्वांचल के शेर गरीबो की आवाज हरिशंकर तिवारी जीवित थे हाता की तरफ आँख उठाने की कोशिश तो बहुत बार की गई किन्तु आँख निचे कर ली गई
ED की कार्रवाई सरकार द्वारा प्रायोजित पूर्णतया एक ओछी हरकत है, वो भी उस दशा में जब मामला कोर्ट में हो। पूरे केंद्र सरकार और देश के अन्य भाजपा शासित राज्य सरकारों में एक भी भाजपाई नेता पर ईडी की कोई करवाई नहीं हो रही है जो हजारों करोड़ रुपए के आरोपित हैं और जिनका नाम माननीय प्रधान मंत्री जी और बीजेपी वाले खुले मंचों से घोषित कर चुके हैं और वे लोग आज मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और मंत्री जैसे पदों पर आसीन हैं। ब्राह्मणों को अब भी चेत लेने की जरूरत है समय रहते और ब्राह्मणों के ऊपर हो रहे एक तरफा उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने की।

Address

Gonda Oudh
271003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कटरा बाजार गोण्डा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share