14/05/2025
#डॉक्टर को दिखाने गया तो कहा की #प्लेट_डाउन है।
और कहा #फ्रिज का पानी पीना बंद कर दो। #मटके के पानी को #नींबू मिलाकर पियो । #नारियल पानी पियो और हो सके तो #सफेद_रसगुल्ले खाओ। जैब में पैसे कम पड़ गया तो घर आ रहा था रास्ते में चौराहे पर सारा सामान मिला।
ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के। 😁😁😁
और तो और नींबू काटने के लिए चाकू भी दिया है।