khabar sansar india

  • Home
  • khabar sansar india

khabar sansar india सच का साथी

11/08/2025

सूत्रों की माने तो तरबगंज तहसील में तैनात एक अधिकारी का लखनऊ में 3 करोड़ से अधिक क़ीमत का मकान । जांच एजेंसियों के निशाने पर

10/08/2025

जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
ग्रामीणों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की, अधिकारियों को त्वरित सहायता के निर्देश दिए
#फ्लेक्स
गोंडा के तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं।

मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ है और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।

ग्राम ऐलीपरसौली और ब्यौंदा माझा में बाढ़ से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। मंत्री, विधायक और जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयां, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च और मोमबत्ती शामिल थी।

मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा नाव, मेडिकल टीमें, राशन और पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र और जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

10/08/2025

नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। नवाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दत्त नगर बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है।
#फ्लेक्स

09/08/2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद कर सुनी समस्याएं वितरण की । प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री । #फ्लेक्स #आपदा

09/08/2025

आप सभी को रक्षाबंधन के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ

07/08/2025

बाढ के पानी से घिरा ब्योन्दा माझा गांव तीन हजार की आबादी प्रभावित
#फ्लेक्स
तटीय इलाकों में पानी घुसने की आशंका, प्रशासन अलर्ट पर

नेपाल द्वारा पानी छोड़ने और लगातार हो रही बारिश के कारण तरबगंज के ब्योन्दा माझा के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ के पानी घिर गांव तरबगंज परास पट्टी, मझवार, पुरवार, चिवराहा आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना बढ़ गई है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह ने गुरुवार को तटीय क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। हल्का लेखपाल जितेंद्र पाल को किसानों की पानी में डूबी फसल का सर्वे करने का निर्देश दिया । लेखपाल ने बताया कि गांव की 3000 हजार की जनसंख्या के पानी से घिर चुकी है। किसानों की जो फसल डूबी है । बहार से प्रभावित लोगों को लंच पैकेट शम से वितरण किया जाएगा । फिलहल अभी स्थिति सामान्य है। वाही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद।

06/08/2025

गोंडा में शिव पुराण कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन होता है-रवि शंकर महराज #फ्लेक्स #धार्मिक

श्री महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा के तत्वाधान में सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान में आयोजित अंतिम दिन बुधवार को प्रातः 6 बजे से पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक दूथ, गन्ने और कुश मिश्रित जल से हुआ यह रुद्राभिषेक रोग निवृत्ति के लिए माना जाता है। उसके बाद हवन पूजन सभी भक्तों ने बारी बारी किया। उसके बाद पूर्णाहुति हुई फिर आरती हुआ उसके प्रसाद वितरण हुआ।पार्थिव पूजन के समय समय तमाम भक्तगण मौजूद रहे। मंगलवार को सांयकाल अंतिम दिवस की कथा में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी ने 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन कथा के माध्यम से किया।कथा को सुनकर भक्तों का हृदय मंत्र मुग्ध हो गया। भजन गायिका बंकू सिस्टर्स के सुंदर-सुंदर भजनों पर लोग खूब झूमे।कथा स्थल पर उज्जैन से आईं महाकाल की विराट झांकी सजी हुई थीं। कथा में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान भोलेनाथ की भजनों की अमृत वर्षा हुई। कथा में साज सज्जा और कोरस पर शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप रहा। कथा समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।
कथा के दौरान संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,संजय रस्तोगी,दीपक मराठा,गोविंदा महराज,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी , दिलीप मिश्रा,माया सोनी,कनक लता सोनी, निहारिका रस्तोगी, वन्दना रस्तोगी,आशा रस्तोगी,आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी,ममता सोनी, रंजना सोनी सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।

06/08/2025

नेपाल से छोड़े गए पानी से तरबगंज में बाढ़ का खतरा

तटीय इलाकों में पानी घुसने की आशंका, प्रशासन अलर्ट पर #फ्लेक्स

05/08/2025

कांवड़ जलाभिषेक की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

सरयू घाट पर सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश #फ्लेक्स #धार्मिक

गोंडा में कजरीतीज और कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ करनैलगंज कटरा सरयू घाट और बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर का दौरा किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नदी में फैली सिल्ट और जलकुंभी को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए। रास्तों को समतल कराने, घाट परिसर की झाड़ियों को काटने और पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने को कहा। उन्होंने प्रकाश, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल कैंप और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विश्राम स्थल, फायर सेफ्टी और नदी में बैरिकेडिंग सहित स्थायी रैंप निर्माण के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि 24 और 25 अगस्त को हरतालिका तीज पर कांवड़ मेला आयोजित होगा। श्रद्धालु सरयू नदी से जल भरकर खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर गोंडा, बरखंडी नाथ मंदिर करनैलगंज और लोधेश्वरनाथ महादेव मंदिर रामनगर में जलाभिषेक करेंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने सरयू नदी में बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। जल पुलिस, एसडीआरएफ और मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। खोया-पाया केंद्र की स्थापना और रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना पर भी जोर दिया। डीएम ने विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय मौजूद थे। उपजिलाधिकारी करनैलगंज, डीपीआरओ लालजी दूबे, बीडीओ करनैलगंज, कोतवाल करनैलगंज तेज प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ सुरभि पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक करनैलगंज अनुज कुमार और नगरपालिका करनैलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

गुमशुदा की तलाश।     #फ्लेक्स सुरजीत कुमार पुत्र हीरालाल उम्र 17 वर्ष थाना  कोतवाली देहात जनपद गोंडा दिनांक 4/7/2025 सोम...
05/08/2025

गुमशुदा की तलाश।
#फ्लेक्स

सुरजीत कुमार पुत्र हीरालाल उम्र 17 वर्ष थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा दिनांक 4/7/2025 सोमवार की सुबह 8: बजे घर से डॉक्टर राजेंद्र नाथ लहरी टीसी देने गया था, लेकिन वह घर दोबारा वापस नहीं आया । अगर किसी भाई को यह छात्र कहानी दिखाइए दे तो कृपया कर संपर्क सूत्र नंबर पर 6388753422 जानकारी देने की कृपया करें।

04/08/2025

#क्राइमगोंडा: 200 रुपये के विवाद में गई जान,बालपुर जाट से जुड़ा है पूरा मामला,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

04/08/2025

गोंडा: 200 रुपये के विवाद में गई जान,बालपुर जाट में तनाव,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार। #क्राइम

Address

UP

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when khabar sansar india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to khabar sansar india:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share