Gonda News

Gonda News Gonda is Well known for Swami Narayan Chapiya, The founder of the Swaminarayan Sampradaya, was born as Ghanshyam Pandey in the village Chapiya.

The Swaminarayan temple in New Delhi is dedicated to him, as Akshardham is his divine abode.

***घाघरा ने पार किया लाल निशान***Flood alert की स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब गोंडा जिले में घाघरा और सरयू नदियों का ज...
07/08/2025

***घाघरा ने पार किया लाल निशान***
Flood alert की स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब गोंडा जिले में घाघरा और सरयू नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। बुधवार सुबह आठ बजे एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी 3.66 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज के साथ खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और यह Flood alert का संकेत दे रही है।

जिले में लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते कई गांवों में Flood alert जैसी स्थिति बन गई है। कर्नलगंज तहसील के आधा दर्जन गांवों की आबादी पानी से घिर चुकी है। नकहरा गांव के समीप बाढ़ का पानी पहुंच गया है, वहीं माझा रायपुर की तरफ पानी तेजी से बढ़ रहा है। चंदापुर किटौली के दो मजरे पूरी तरह टापू बन गए हैं।

04/08/2025

के बालपुर जाट से पीड़ित के गांव लक्ष्मणपुर बॉडी पहुंचने पर गांव वालों का लगा मजमा, नाराज गांव वालों को समझने में पुलिस के छूटे पसीने, बीते 1 अगस्त को ₹200 बकाया मांगने पर पीड़ित क़ी चार लोगों ने जमकर की थी पिटाई, घायल युवक की आज लखनऊ में मौत के बाद गाँव पहुंची थी बॉडी, लोगो का जमावड़ा देख एम्बुलेंस ड्राइवर ने डर के मारे बॉडी को सड़क पर ही उतार दिया।

03/08/2025

#गोंडा दुखद हादसा

03/08/2025

गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
3 अगस्त उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए सड़क हादसे पर रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

01/08/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव 09 सितंबर को , 21अगस्त तक भरे जा सकेंगे नामांकन।

प्रियंका रंजन , गोंडा जनपद की नई जिलाधिकारी *IAS Transfer: UP में 10 जिलों के डीएम समेत 21 IAS बदले । इस IAS Transfer मे...
29/07/2025

प्रियंका रंजन , गोंडा जनपद की नई जिलाधिकारी *
IAS Transfer: UP में 10 जिलों के डीएम समेत 21 IAS बदले । इस IAS Transfer में गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निबंधन विभाग का प्रभारी महानिरीक्षक बना दिया गया है। वहीं, मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन को गोंडा की कमान सौंपी गई है।

क्यों इस्तीफा देने को मजबूर हुए जगदीप धनखड़*अनेक लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र देने की बात तो एक बहा...
24/07/2025

क्यों इस्तीफा देने को मजबूर हुए जगदीप धनखड़*

अनेक लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र देने की बात तो एक बहाना था, असली कारण कुछ और है। सुदामा पाठक के नाम से फेसबुक पर बने एक एकाउंट पर इस्तीफे के कारणों पर विस्तृत विवेचना की गई है। इसमें साफ कहा गया है कि हाईकमान की तरफ से उनसे तत्काल त्यागपत्र देने को कहा गया था।

सुदामा पाठक अपनी समीक्षा में लिखते हैं कि जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दुश्मनों के साथ मिलकर साजिश रची। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
राज्यसभा का सभापति अगर सरकार को समर्थन कर सकता है तो सरकार को दुविधा में भी डाल सकता है। जगदीप धनखड़ ऐसा ही करने जा रहे थे। 2024 के लोकसभा चुनावों में जगदीप धनखड़ का सियासी कद सामने आ चुका था। वह बौने साबित हुए थे। जगदीप धनखड़ जाटों के नेता बनने और दिखाने की कोशिश भले ही करते रहें हों, लेकिन न तो वे राजस्थान में भाजपा की मदद कर सके और न ही हरियाणा में। और न ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में। वे एक तरह से भाजपा के लिए भार ही बन चुके थे। फिर सत्ताधारी दल उन्हें ढो रहे थे।
जगदीप धनखड संवैधानिक पद पर रहते हुए जिस तरह से न्यायपालिका के खिलाफ बोल रहे थे, वह भाजपा की लाइन नहीं थी। भाजपा/सरकार उनके बयानों से अक्सर अपमानित और शर्मसार हुई। उप राष्ट्रपति बनने के साथ ही जगदीप धनखड़, जाटों के सबसे बड़े नेता की तरह व्यवहार करने लगे थे। एक बार शिवराज सिंह को भरे मंच पर उन्होंने अपमानित कर दिया था।
जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों अपना जनसंपर्क काफी बढ़ा दिया था। वे संभवतः यह मानने लगे थे कि संविधान के दूसरे सबसे बड़े पद पर पहुंच कर वे सत्ता से भी बड़े हो गए हैं। वे बीजेपी ही नहीं, किसी भी पार्टी से बड़े हो चुके हैं। इसलिए अपने घर आने वाले मेहमानों से और जहां वे जाते थे, वहां के मेजबानों से सरकार के विरुद्ध बातें करते थे। विशेष तौर पर किसानों को लेकर।
Source: Hindustan daily news

गोंडा: योगी-बृजभूषण मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण श...
22/07/2025

गोंडा: योगी-बृजभूषण मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 31 महीने बाद सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
Source: Hindustan daily news

कौन संभालेगा उपराष्ट्रपति का पद?★उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात को पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उपराष्‍ट्रपति का ...
22/07/2025

कौन संभालेगा उपराष्ट्रपति का पद?★
उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात को पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उपराष्‍ट्रपति का पद छोड़ते ही राज्‍यसभा के सभापति का पद भी खुद खाली हो जाएगा क्‍योंकि उपराष्‍ट्रपति ही सभा के पदेन सभापति होते हैं. ऐसे में कौन अब इस पद को संभालेगा?
अगर उपराष्ट्रपति कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे दे तो उनकी जगह कोई पद की अस्थायी तौर पर जिम्मेदारी संभालता है और राज्यसभा में कार्यवाही को संचालित करता है. ऐसे में राज्यसभा के उपसभापति राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते हैं, जब तक नया उपराष्ट्रपति न चुना जाए. उपसभापति भी अनुपस्थित हों, तो राज्यसभा के किसी वरिष्‍ठ सदस्‍य को ‘पैनल ऑफ वाइस चेयरमैन’ चुनकर अस्‍थायी अध्‍यक्ष बनाया जा सकता है.

22/07/2025

शुभ प्रभात, राधे राधे🙏🙏

High-tension accident से सगे भाइयों समेत तीन की मौत-वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गाँव में सोमवार की देर शाम हुआ हादसाH...
21/07/2025

High-tension accident से सगे भाइयों समेत तीन की मौत-
वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गाँव में सोमवार की देर शाम हुआ हादसा
High-tension accident की वजह प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही . source: Hindustan

जनपद के 356 परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम संचालित किए जा रहे हैं। यह पहल शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी औ...
21/07/2025

जनपद के 356 परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम संचालित किए जा रहे हैं।
यह पहल शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी और इंटरएक्टिव बना रही है, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि और गुणवत्ता दोनों बढ़ रही है।

Address

Gonda
271001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share