kabir shah

kabir shah सीखते रहो जिंदगी सीखने का नाम है
जीत कर आओ या सीख कर आओ
लेकिन हार कर मत आना

आवा हो चाय पिलाई
02/06/2025

आवा हो चाय पिलाई

कुछ प्रकाश इनकी महत्वता पर भी डालिए #कुछ  #पर  #भी
21/05/2025

कुछ प्रकाश इनकी महत्वता पर भी डालिए

#कुछ #पर #भी

07/05/2025

ख़िज़ाँ की रुत में गुलाब लहजा बना के रखना कमाल ये है
हवा की ज़द पे दिया जलाना जला के रखना कमाल ये है

ज़रा सी लग़्ज़िश पे तोड़ देते हैं सब तअ'ल्लुक़ ज़माने वाले
सो ऐसे वैसों से भी तअ'ल्लुक़ बना के रखना कमाल ये है

किसी को देना ये मशवरा कि वो दुख बिछड़ने का भूल जाए
और ऐसे लम्हे में अपने आँसू छुपा के रखना कमाल ये है

ख़याल अपना मिज़ाज अपना पसंद अपनी कमाल क्या है
जो यार चाहे वो हाल अपना बना के रखना कमाल ये है

किसी की रह से ख़ुदा की ख़ातिर उठा के काँटे हटा के पत्थर
फिर उस के आगे निगाह अपनी झुका के रखना कमाल ये है

वो जिस को देखे तो दुख का लश्कर भी लड़खड़ाए शिकस्त खाए
लबों पे अपने वो मुस्कुराहट सजा के रखना कमाल ये है

मुबारक़ सिद्दीक़ी

48K Followers, 0 Following, 68 Posts - See Instagram photos and videos from Mushairon Ki Dunia. ()

06/05/2025
28/01/2025

Like and share plz

बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती हैबहुत ऊंची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है #है  #है  #हर
26/01/2025

बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है
बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है

#है #है #हर

सुबह सुबह खेत पर
23/01/2025

सुबह सुबह खेत पर

तुमने नाराज़ होना छोड़ दियाइतनी नाराज़गी भी ठीक नहीं"-फ़हमी बदायूनी
21/10/2024

तुमने नाराज़ होना छोड़ दिया
इतनी नाराज़गी भी ठीक नहीं"

-फ़हमी बदायूनी

22/08/2024

Mango 🥭 ke tree 🌲 pe lage hai aam

Address

Gonda

Telephone

+918858777828

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kabir shah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share