Desh Tak News

Desh Tak News गाँव की पगडंडी से शहर की सड़को तक कि खबर

12/08/2025

...

12/08/2025

करोड़ो रुपए की लागत शहर के तीन नालों पर बने माडल वेंडर जोन का भविष्य अंधकारमय

गोंडा मुख्यालय पर निवर्तमान जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा एक अनोखे पहल की शुरुआत की गई थी, लेकिन स्थानांतरण के बाद अब इस पहल का भविष्य अंधकारमय लग रहा है बताते चलें गोंडा मुख्यालय के रोडवेज मार्ग के पास जीआईसी इंटर कॉलेज के बगल नाले के ऊपर मॉडल वेंडर जोन छोटी-छोटी दुकानो का निर्माण,इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सामने नाले पर इसी तरह से निर्मित दुकान और सिंचाई विभाग से विद्युत विभाग को जाने वाले सड़क किनारे नाले पर बनी कुल 105 दुकाने मुख्यालय पर ठेला पटरी वालों के लिए बनाकर आवंटित करने की योजना थी। जिसकी लोगों ने प्रक्रिया और विरोध भी किया।प्रदेश का यह पहला जिला है जहां नल के ऊपर दुकानों का निर्माण कराया गया है, लेकिन ये105 दुकाने बनकर तैयार हो गए और आबंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। इसके लिए आवेदन भी लिए गए थे, लेकिन आवेदन पत्रों में गड़बड़ी होने के कारण, उसकी जांच चल रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्थानांतरण हो गया। जिससे दुकाने तैयार होकर तो खड़ी है लेकिन इनका आवंटन कब किया जाए यह भविष्य के गर्भ में है।

11/08/2025

नगर पुलिस द्वारा झांसा देकर शादी करने व धर्म परिवर्तन कराने के वांछित को किया गिरफ्तार


गोंडा।कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गयी थी कि विपक्षी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली द्वारा उसके साथ हिन्दू होने का झांसा देकर शादी की गई, तथा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारापीटा व जानमाल की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया । वादिनी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली को थाना नगर पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर बर्धमान कोलकाता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है उसने बताया युवक ने नाम बदल कर सादी का झांसा देकर कोलकाता ले गया जहां जबरन धर्म परिवर्तन कराकर सादी किया,प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर युवक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है।

10/08/2025

मैं कैलाश नाथ वर्मा स्पष्ट करता हूँ कि मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूँ। कल एक महत्वपूर्ण दिन है जिस पर आधिकारिक मुहर रात 9:20 बजे लगाई गई है और यह समाचार टीवी पर प्रसारित किया गया है। फेसबुक के नए नियम कल से लागू होंगे जो आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देते हैं। समय सीमा आज समाप्त हो रही है। कृपया इस संदेश को कॉपी करें और अपने प्रोफाइल पर एक नया पोस्ट बनाकर पेस्ट करें। जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा। गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूँ।
धन्यवाद।

10/08/2025

छुट्टा मवेशियो के आतंक से खेत के बाद सड़क अब मकान और दुकान भी सुरक्षित नहीं

सराफा दुकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ा सांड रेस्क्यू की तैयारी

(आनंद कुमार दूबे )
नवाबगंज(गोंडा) कस्बे के गांधी चौक स्थित सराफा मंडी मे ज्वैलर्स की दुकान के दूसरी मंजिल पर एक छुट्टा सांड पतली गली के रास्ते ऊपर चढ़ गया। दुकान के दूसरी मंजिल पर सांड को चढ़ा देखा तो दुकानदारों में हलचल मच गई। चढ़े हुए रास्ते से सांड को यू टर्न और पतला रासता होने के कारण उतारने में काफी असुविधा हो रही थी। जिस कारण वह ठीक सामने सड़क पर उतरने का प्रयास किया। जिससे अफरा तफरी मच गई। आखिरकार स्थानीय दुकानदारों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी सांड छत से नीचे नहीं उतर सका। दुकानदारों ने नगर पालिका को रेस्क्यू करने के लिए सूचित किया है। छुट्टा मवेशियों और साडों का आतंक पूरे नवाबगंज में चरम पर है। खेत हो या खलिहान, सड़क हो या चौराहा और अब तो दुकान और मकान भी सुरक्षित नहीं है। शाम होते ही नगर के प्रमुख चौराहे और रास्ते तबेलो में तब्दील हो जाते हैं। इन जानवरों के आतंक से राहगीरों का राह चलना दुश्वार है। इंनके हमले में कई तो चोटिल हो चुके हैं। और कई तो मौत के काल में समा चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार हैं कि उनके कानों पर जूॅ नहीं रेंगता है। अधिकारी का फरमान महज कागज़ों तक सीमित रह जाता है। खबर लिखे जाने तक दुकान की दूसरी मंजिल पर चढ़े सांड को स्थानीय दुकानदारो और नगर पालिका द्वारा सकुशल नीचे नहीं उतारा जा सका है।

10/08/2025

जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज जेवर एवं जरूरी कागजात चोरी,सीसी टीवी में चोर महिला कैद

गोंडा।बीती रात्रि जिला महिला अस्पताल के तीसरे मंजिल पर आपरेशन के बाद भर्ती महिला अनामिका का अज्ञात चोर महिला ने बैग व उसमें रखे सोने के जेवर,आधार कार्ड,बैंक पास बुक को चुरा कर फरार हो गई, महिला के बेड के पास से चोरी कर बैग ले जाते हुए महिला की वीडियो अस्पताल में लगे सीसी टीवी में कैद हो गया है।महिला के पति कुलदीप पांडे निवासी अचलपुर थाना वजीरगंज ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

10/08/2025

आज गांधी पार्क गोंडा में खबर कवरेज के दौरान एक गिलहरी फुदक रही थी तभी पेड़ के जड़ के पास खाने लगी तो इसे मैने कैमरे में कैद कर लिया।

10/08/2025

जल शक्ति मंत्री का तरबगंज बाढ़ क्षेत्र का दौरा,किया बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण

आज रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोंडा के तहसील तरबगंज के बाढ़ क्षेत्र ऐली परसौली और ब्यौंदा माझा क्षेत्र का निरीक्षण कर बाढ़ क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम पूंछा,बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री किट,भोजन पैकेट का वितरण किया इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय,जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन मौजूद रहीं।
इस अवसर पर ऐली परसौली और ब्यौंदा माझा
शिविर पर भारी संख्या में बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे जिन्हें सरकार की तरफ से भोजन पैकेट एवं बाढ़ राहत सामग्री किट वितरण किया गया।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा बाढ़ का पानी अब चारों तरफ नीचे उतर रहा है सभी अधिकारी डॉक्टर सड़क पर है गांव गांव राहत सामग्री का विधायक जिलाधिकारी के माध्यम से वितरण किया जा रहा है,पशुओं के चारे का भी ध्यान रखा जा रहा,मुख्य मंत्री जी प्रति दिन बाढ़ और राहत सामग्री की मॉनिटरिंग करते है नदियों के किनारे बंधों से ग्रामीण सुरक्षित है।

09/08/2025

घाघरा नदी का जल स्तर कम होने से ग्रामीणों को राहत

गोंडा जनपद के तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज में घाघरा नदी कल तक खतरे के निशान से ऊपर थी जिससे लगभग बीस हजार आबादी को बाढ़ से प्रभावित है लेकिन आज नदी का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है। नकहरा गांव में पानी घुस गया है जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ से संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया गया है डाक्टरों की टीम तैनात की गई है बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से लांच पैकेट और राशन वितरण किया जा रहा है।
आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन नकहरा गांव का निरीक्षण करके पीड़ितों से बाढ़ राहत सामग्री बांटने की पुष्टि की गई,और आवश्यक निर्देश दिए गए।

09/08/2025

बड़ी घटना का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग, एच टी विद्युत लाइन विद्यालय के लिए बड़े हादशे का कारण बन गया है।

कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं होती है जिसे प्रशासन अनदेखा करता रहता और जब घटनाएं हो जाती है जिसमें जनहानि भी हो जाती है तब उसमें सुधार किया जाता है।ऐसी ही एक समस्या जो हादसे को दावत दे रहा है।शहर के बीचों बीच स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के ऊपर 11हजार की विद्युत लाइन गई है,उसी के नीचे बच्चे प्रार्थना व्यायाम पीटी करते है और खेलते भी है,अभी तक 2 बार तार टूट चुका है,बस गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटित हुई है।बताते चले की 1994 में विद्यालय की स्थापना हुआ था आज लगभग 30 वर्ष बीत चुका है अभी भी एच टी लाइन विद्यालय के ऊपर से नही हटाया गया है, सह प्रबंधक एम एस जोशी ने बताया कि कई बार उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से विद्यालय के बीचों बीच स्थित विद्युत पोल और तार को हटाने का अनुरोध किया गया है , परन्तु अभी तक यह लाइन नही हटी है,ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है,सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है,शासन की तरफ से एक शासनादेश जारी हुआ है कि किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय के ऊपर किसी भी तरह का हाई टेंशन तार अगर गया हो,तो उसे शीघ्र हटाया जाए,यह शासनादेश की कॉपी वायरल हुई है। विद्यालय के उपर से ऐसी एच टी लाइन शीघ्र हटाने की मांग की गई है।जिससे कि भविष्य में कोई अप्रत्याशित घटना से बचाया जा सके।

08/08/2025

स्घाघरा नदी ने खतरे के निशान से पहुंची 56 सेमी ऊपर,18 हजार की आबादी प्रभावित

गोंडा। जनपद के तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज में घाघरा नदी ने खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर पहुंच के लगभग बीस हजार आबादी को प्रभावित किया है,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को तरबगंज के ऐलीपरसौली में विधायक प्रेम नारायण पांडे और कर्नलगंज के विधायक अजय कुमार सिंह ने नकहरा में बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की गई राहत सामग्री किट में सूखा राशन, पीने का पानी, मोमबत्ती, माचिस, चादर, साबुन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित थीं।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है और ज़रूरत के अनुसार लगातार सहायता पहुँचाई जा रही है। मेडिकल टीम, नावें तथा अस्थायी राहत शिविर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया दोनों तहसीलों के 18 हजार आबादी प्रभावित है,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए संबंधित अधिकारियों बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है,बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है,नदी किनारे लगे सी सी टीवी से नदी के घटने बढ़ने की मानीटरिंग की जा रही है।नदी खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर बह रही है।

08/08/2025

दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने को लेकर की पिटाई,थाने पर नहीं हुई सुनवाई,मामला इटियाथोक थाने का

गोंडा।थाना इटियाथोक के तेलियानी पाठक निवासी दलित दिनेश कुमार मुख्यालय स्थित जिला पंचायत टीन शेड के नीचे परिवार के साथ धरने पर बैठा हुआ है उसका आरोप है कि
विपक्षीगण भगौती प्रसाद, मुन्नालाल, पुत्र मिलन तिवारी, मनोज कुमार व जितेन्द्र पुत्रगण विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी, ननके, पप्पू, सोनू, विपिन, पुत्रगण भगौती प्रसाद, सुरेन्द्र पाठक पुत्र शीतला प्रसाद, शिवराज पुत्र बजरंग बली, रविन्द्र कुमार पुत्र सत्य नरायण, सभी गिरोह बन्द व राजनैतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति है।
विपक्षी रविन्द्र कुमार द्वारा अपने पुश्तैनी आबादी भूमि को रूपया 20,000 / लेकर प्रार्थी को एक बेंचीनामा लिख दिया था। उक्त बेंचीनामाशुदा भूमि पर चारों तरफ से नींव भरकर व मड़हा रखकर गुजर-बसर करता था, किन्तु उपरोक्त बेंचीनामाशुदा भूमि सहित बेंचीनामा में दिए गए रूपए को हडप करने की नीयत से रंगदारी दिखाते हुए एकराय होकर लाठी डण्डा व राड से लैस होकर सुबह मड़हा को ढकेल दिया एवं भरी हुई नींव को उजाड़ डाला तथा बांस बल्ली सहित ईट उठाकर ले जाने लगे। तो प्रार्थी की मां सीतादेवी ने विरोध किया तो सभी विपक्षीगण एकराय होकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारने को दौड़ा लिया। प्रार्थी की मां अपनी जान बचाकर घर में भागी सभी विपक्षीगण घर में घुसकर मारने पीटने लगे। तो प्रार्थी की पत्नी किरन ने बीच बचाव कराना चाहा तो उसको भी मारा पीटा,उसकी शिकायत पर कहीं सुनवाई नहीं हुई बल्कि थाने से भगा दिया गया।

Address

Khaira Kumbh Nagar Gonda
Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Tak News:

Share