02/11/2025
नवाबगंज, के नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में रविवार से तीन दिवसीय नेशनल ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का दूसरा दिन है इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों, भारतीय सेना और हरियाणा पुलिस की टीमों से 600 से अधिक महिला और पुरुष पहलवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे है। कैसरगंज के पूर्व सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस अवसर पर देशभर से आए खिलाड़ी, रेफरी और अधिकारी मौजूद रहें। भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन दिनेश कपूर, सचिव बिरजू शर्मा, कोषाध्यक्ष बिनोद शर्मा और उत्तर भारत के चेयरमैन शुभम चौधरी सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पहले दिन रविवार को सीनियर वर्ग (20 वर्ष से ऊपर) के महिला और पुरुष वर्गों में फाइनल राउंड तक के मुकाबले हुए। पुरुषों के 9 भार वर्गों और महिलाओं के 8 भार वर्गों में खिलाड़ी की बीच कुश्ती हुआ। शनिवार को सभी प्रतिभागियों का चिकित्सीय परीक्षण और वजन प्रक्रिया पूरी कर कुश्ती हुई।
सोमवार, 3 नवंबर को जूनियर और वेटरन वर्गों के फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे।
इस चैंपियनशिप में भारतीय सेना की तीन टीमें आर्मी कोर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और असम राइफल्स - भी हिस्सा ले रही हैं। इनके अलावा हरियाणा पुलिस की टीम भी अखाड़े में उतरेगी।अब तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल,गुजरात, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, मिजोरम, पांडिचेरी, असम, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड,और मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमें नंदिनी पहुंच चुकी है। सीक्रेटरी बिरजू शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेताओं का चयन आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा।