Desh Tak News

Desh Tak News गाँव की पगडंडी से शहर की सड़को तक कि खबर

02/11/2025

नवाबगंज, के नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में रविवार से तीन दिवसीय नेशनल ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का दूसरा दिन है इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों, भारतीय सेना और हरियाणा पुलिस की टीमों से 600 से अधिक महिला और पुरुष पहलवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे है। कैसरगंज के पूर्व सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस अवसर पर देशभर से आए खिलाड़ी, रेफरी और अधिकारी मौजूद रहें। भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन दिनेश कपूर, सचिव बिरजू शर्मा, कोषाध्यक्ष बिनोद शर्मा और उत्तर भारत के चेयरमैन शुभम चौधरी सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पहले दिन रविवार को सीनियर वर्ग (20 वर्ष से ऊपर) के महिला और पुरुष वर्गों में फाइनल राउंड तक के मुकाबले हुए। पुरुषों के 9 भार वर्गों और महिलाओं के 8 भार वर्गों में खिलाड़ी की बीच कुश्ती हुआ। शनिवार को सभी प्रतिभागियों का चिकित्सीय परीक्षण और वजन प्रक्रिया पूरी कर कुश्ती हुई।
सोमवार, 3 नवंबर को जूनियर और वेटरन वर्गों के फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे।
इस चैंपियनशिप में भारतीय सेना की तीन टीमें आर्मी कोर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और असम राइफल्स - भी हिस्सा ले रही हैं। इनके अलावा हरियाणा पुलिस की टीम भी अखाड़े में उतरेगी।अब तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल,गुजरात, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, मिजोरम, पांडिचेरी, असम, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड,और मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमें नंदिनी पहुंच चुकी है। सीक्रेटरी बिरजू शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेताओं का चयन आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा।

02/11/2025

गोंडा में बीएसए पर भ्रष्टाचार का एक और गंभीर आरोप
कुर्सी मेज सप्लाई को बीएसए ने मांगे सवा दो करोड़

गोंडा।बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर एडवांस में 24 लाख लेकर भी ठेका न देने एडवांस पैसा वापस मांगने गए पीड़ित को डरा कर भगाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायत की थी जिस पर गोरखपुर की विशेष न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। हलांकि बीएसए ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। बोले आरोप लगाने वालों को उन्होंने ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
इसलिए झूठे आरोपों में फंसाने षड्यंत्र रचा गया है।

02/11/2025

कथा में बड़े धूमधाम से मनाया गया बालाजी का जन्मोत्सव

गोन्डा ।श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा द्वारा अष्टम श्री बालाजी महोत्सव में आयोजित दिव्या संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन नूरामल मंदिर प्रांगण स्टेशन रोड गोंडा में चल रहे के श्री राम कथा के अंतिम दिन दिव्य संगीतमय हनुमंत पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण से ''नासे रोग हरे सब पीड़ा ''चने की दाल से अर्चन पूजन कराया गया। फिर हवन पूर्णाहुति हुई।

01/11/2025

मॉल गाड़ी पटरी से उतरी घंटों ट्रेनें रही बाधित

आज दोपहर बाद लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी गोंडा स्टेशन से लखनऊ जाते समय स्टेशन के पास ही मालगाड़ी का दो डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया जिससे एक घंटे दस मिनट ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे शिव शंकर प्रसाद ने फोन पर बताया करीब ढाई बजे मॉल गाड़ी का दो डिब्बा पटरी से उतरा जिससे एक घंटा दस मिनट ट्रेनें बाधित रही 3.45 पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ हो गया है।

01/11/2025

श्याम महोत्सव के चौथे दिन ढोल मजीरे रंग गुलाल के साथ झूमते गाते निकाला गया निशान शोभा यात्रा
Vo गोन्डा के ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोन्डा में बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव पर शनिवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निशान शोभायात्रा निकाली गई जो रानी बाजार से
अग्रसेन चौक चौराहा,साहबगंज,नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी से घूमकर वापस आकर श्री श्याम मंदिर गोंडा में पहुंचकर सभी श्याम प्रेमी बाबा खाटू श्यामजी को निशान अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
निशान यात्रा में भक्ति पंक्ति में लगकर निशान शोभायात्रा में रहें। शोभायात्रा में श्याम प्रेमियों ने बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर खूब झूमे।

01/11/2025

आज गोंडा सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस
के जुटे जिले भर के अधिकारी हो रही सुनवाई

तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दे रहे है।

01/11/2025

याता यात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई,पूरे माह चलेगा अभियान

आज से शुरू हुए यातायात माह पूरे माह जारी रहेगा,इस माह में पुलिस कर्मियों को भी पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि यायाता नियम उन पर भी लागू होता है।हेलमेट न लगाने पर होगी कार्यवाही।

31/10/2025

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डीएम ने क्या कहा आप भी जाने

गोंडा।मुख्यालय के सरदार पटेल सेवा संस्थान ट्रस्ट पर आयोजित सरदार पटेल जयंती की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन रही।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार,मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश,परगना अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा एवं भारी संख्या में पटेल समाज के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

31/10/2025

गोंडा में महात्मा गांधी,राजेंद्र लाहिड़ी,डा अम्बेडकर,लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा के बाद सरदार पटेल की मूर्ति स्थल का शिलान्यास

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150वीं जयन्ती के अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आवास के बगल सरदार पटेल को मूर्ति स्थापना स्थल का शिलान्यास विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय,विधायक गौरा प्रभात वर्मा,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगणों ने संयुक्त रूप पूरी विधि विधान के पूजा पाठ करके किया।

31/10/2025

यूनिटी फार रन के दौरान जानिए क्या कहा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने

लौह पुरुष के 150 वी जयंती पर यूनिटी फार रन के दौरान जहां जिलाधिकारी ने लौह पुरुष की जानकारी दी वहीं सदर विधायक ने राष्ट्रभक्ति से भाव विभोर कर दिया

31/10/2025

भारतीय युवा जागरूक समाज ने धूमधाम से मनाया सरदार पटेल जयंती

लखनऊ। सरोजनी नगर लखनऊ में भारतीय युवा जागरूक समाज लखनऊ मंडल युनिट द्वारा सरदार पटेल जयंती एंव संगठन के संस्थापक इं. रवि कान्त पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ जिला अध्यक्ष मोनू रावत ने किया । मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर रवि कान्त पटेल ( संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा जागरूक समाज) ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत लगभग 20 लोगों को संगठन का पदाधिकारी भी बनाये। रवि कान्त पटेल ने अपने भाषण में कहा कि सरदार पटेल जैसा निडर वा साहसी नेता आज के समय में कोई नहीं है । लोग आर आर एस एस के बारे में बोलने से भी डरते हैं वहीं सरदारों के सरदार ने इसपर बैन लगाकर भी दिखाया था। विशिष्ट अतिथि रहे प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमोहन पांचाल ने विस्तृत रूप से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवनी पर चर्चा किये। वहीं जिला महासचिव लखनऊ हिमांशु शर्मा वा जिला सचिव मो. नूर ने संगठन की नीतियों एवं किये गये कार्यों के बारे में चर्चा किये । इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

31/10/2025

सरदार पटेल के जयंती पर रन फार यूनिटी में भाग लेते विधायक सदर ,और जिलाधिकारी गोंडा

Address

Khaira Kumbh Nagar Gonda
Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Tak News:

Share