Amar Yadav

Amar Yadav अमर यादव ( A Young & Visionary leadership ) से जुड़ने के‌ लिए पेज को लाइक जरूर करे !
(1)

19/08/2025

बिखरना नियति है..
लेकिन फिर निखरना साहस है..।।

06/08/2025

प्रेमानंद महराज जी के कथन को पहके सुनना चाहिए उसको बाद ही उन पर टिप्पणी करना चाहिए, वीडियो काटकर मीडिया मे चलाकर क्या साबित करना चाहते है....?
महराज जी के वचन आज के दौर मे युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं, कम से कम सच्चे लोगों को छोड़ देना चाहिए।

उत्तरकाशी – धराली में बादल फटने से तबाही  जिले के धराली (Gangotri यात्रा मार्ग का प्रमुख पड़ाव) में तेज बारिश के कारण cl...
05/08/2025

उत्तरकाशी – धराली में बादल फटने से तबाही
जिले के धराली (Gangotri यात्रा मार्ग का प्रमुख पड़ाव) में तेज बारिश के कारण cloudburst घटित हुआ। इससे Kheer Ganga नदी जलस्तर अचानक उफान पर आ गया, जिससे घर, होटल व होमस्टे बह गए
यह हादसा 34 सेकंड के भीतर घटित हुआ, जिससे स्थानीय लोग बचने तक में भी समर्थ नहीं थे।
ईश्वर रक्षा करे 🙏🙏

प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं, सच्ची भक्ति ईश्वर तक पहुंचाती है, सत्य को अपनाओ और शांति पाओ।
27/07/2025

प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं, सच्ची भक्ति ईश्वर तक पहुंचाती है, सत्य को अपनाओ और शांति पाओ।

23/07/2025

"दुश्मनों की गोलियों का सामना हम करेंगें आजाद हैं आजाद ही रहेंगे"

महान क्रान्तिकारी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन

राधा राधा जय श्री राधे जय श्री कृष्ण ❤️
21/07/2025

राधा राधा जय श्री राधे जय श्री कृष्ण ❤️

कुछ लोगों की नापसंदगी से डरिए मत, क्योंकि जिन्हें शिकायत करनी हो, वे आपकी साँस की गति पर भी सवाल खड़ा कर सकते हैं। ऐसे ल...
09/06/2025

कुछ लोगों की नापसंदगी से डरिए मत, क्योंकि जिन्हें शिकायत करनी हो, वे आपकी साँस की गति पर भी सवाल खड़ा कर सकते हैं। ऐसे लोगों से मानसिक दूरी बनाना आत्मसम्मान की पहली शर्त है। जीवन किसी की स्वीकृति की मोहताज नहीं, बल्कि अपने विवेक और आत्मबोध पर टिका होता है।

जो लोग हर वक्त आपको असहज करें, आपकी उपस्थिति में खुद को बड़ा साबित करने की कोशिश करें, वे आपके लिए विषाक्त वातावरण का हिस्सा हैं। यह आवश्यक नहीं कि आपकी अनुपस्थिति से उनकी सोच बदले, पर यह तय है कि उनकी अनुपस्थिति से आपकी साँसें सहज होंगी। हमारे चारों ओर का दायरा ही हमें गढ़ता है — जैसे मिट्टी पौधे को आकार देती है।

इसलिए यह तय करिए कि आप किस तरह के लोगों के बीच रहना चाहते हैं — वे जो सुनते हैं, समझते हैं, या वे जो बस दूसरों को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं। हर मुस्कान, हर चुप्पी, हर असहमति एक फ़िल्टर है — और इस फ़िल्टर से छनकर ही आपकी असली दुनिया बनती है। बदलना पाप नहीं, पर ख़ुद को खो देना मूर्खता है।

इसलिए अपने जीवन-दायरे को पहचानिए, चिन्हित करिए — और ज़रूरत हो तो रेखा खींच दीजिए...✍️

04/06/2025

चालाकियाँ करके मीठा बनने वाले लोग,
एक दिन अकेले खड़े नज़र आते हैं !

जीवन की नई पारी शुरू करने पर  #खान सर को बहुत - बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आप दोनों को खूब तरक्की दे यही कामना है।
02/06/2025

जीवन की नई पारी शुरू करने पर #खान सर को बहुत - बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आप दोनों को खूब तरक्की दे यही कामना है।

30/05/2025

भले ही गिनती के दो चार हो,
मगर जो भी हो, वफादार हो..

25/05/2025

सहते रहो, दबते रहों, बेवकूफ बनते रहो रिश्ते बने रहेंगे जिस दिन गलत के खिलाफ आवाज उठाये उस दिन से रिश्ते खत्म होने लगेंगे !

Address

Chowk Bazar
Gonda

Telephone

+919451090009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amar Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amar Yadav:

Share