30/06/2025
बहराइच में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच में थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ की गई मीटिंग व थाना क्षेत्र में सभी कर्मचारीगणों के साथ किया गया पैदल गश्त ।
आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत सभी को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम में रखे जाने वाली ताजिया स्थल व रखने वाले व्यक्ति का नाम,पता,रास्ते में पड़ने वाले मन्दिर,मस्जिद एवं सरकारी संस्थान का पूरा विवरण,पूर्व में कोई विवाद रहा हो तो उसका पूरा विवरण सहित अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर नोटिस तामील कराकर पाबंद कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी तथा ताजिया चौक से कर्बला के रास्ते में अगर कोई विवाद या समस्या उत्पन हो रही हो तो उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द निस्तारण हेतु बताया गया। थाना अंतर्गत ग्राम सचौली में भ्रमण कर पूर्व में हुए विवाद के दृष्टिगत मौके पर ताजिया स्थल को देखा गया तथा मौलवी तथा पुलिस मित्र के लोगों से मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न कराने हेतु अपील की गई । महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में सभी कर्मचारीगणों के साथ किया गया पैदल गश्त