UBS BIHAR न्यूज़

UBS BIHAR न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UBS BIHAR न्यूज़, Media/News Company, Gopalganj.
(1)

UBS BIHAR न्यूज़:- इस चैनल पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है
हम किसी के दिल को ठेस पहुंचाने के लिये क़ोई भी ✍️लेखन या वीडियो क्रिएशन नहीं करते||

हमारा मुख्य उदेश्य हर राजनितिक खबर और क्राइम खबर को प्रमुखता से दिखाना है

📲 :- 6200266406

19/09/2025

िता_कुमारी जिस तरह से #पत्रकार बंधु #दीपक_सिंह को फ़साने का प्रयास कर रही है अपने आवेदन मे उस झूठ का पूरा काला सच सामने आजाएगा जब ये वीडियो देखिएगा #पुलिस #गोरेया_कोठी_पुलिस #पत्रकारों के साथ सौतेला ब्यवहार कर पड़ताड़ित करने का प्रयास कर रही है और हमलोग इसका निंदा करते है और ये सुझाव देना चाहेंगे की #न्यायिक पावर आपके हाथ मे है तो उसका #दुरूपयोग ना कीजिये इसलिए ये देश संबिधान और क़ानून व्यवस्था से चलता है ना की आपके ब्यक्तिगत भावना और ब्यक्तिगत एगो से

19/09/2025

गोरेया कोठी #पुलिस बाँधी झूठ का पोलिंदा देखिये पुलिस कैसे फसाती है किसी को #मामला #दीपक_सिंह

18/09/2025

यहाँ उतरेंगे बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री कल होगा बरौली मे कुछ खास

जो  #हमारा है  #हम उसी के है 🌹||ये तस्वीर 15 अगस्त 2025 को एक दलित बस्ती मे  #झंडातोलन करने के बाद अपने मोबाइल कैमरा से ...
15/09/2025

जो #हमारा है #हम उसी के है 🌹
||
ये तस्वीर 15 अगस्त 2025 को एक दलित बस्ती मे #झंडातोलन करने के बाद अपने मोबाइल कैमरा से क्लिक किया था
दरसल ये #मांझा_अंचल के #अंचल_अधिकारी_श्री_मुन्ना_कुमार है जो शोषित, बंचित,असहायों के लिए बहुत #संबेदनशील ब्यक्तित्व वाले #अधिकारी है और हमने हमेशा से ये देखा है की कभी उनके अंदर वो अधिकारी वाला ऐटिटूड देखने को नहीं मिला हर किसी से बात करना हर किसी से मिलना और #पॉजिटिव_सलाह देना अपने दायित्व के प्रति हमेशा ईमानदार और सजग रहना हम पहली बार इनके अंदर ही देखा वैसे अधिकारी तो बहुत आए और गए लेकिन जो सर का #कार्यकाल है वो एक मिसाल और यादगार है मांझा के लिए और बहुत सौभाग्य शाली है मांझा की वो जनता जिनके सेवा के लिए ऐसे अधिकारी का नियुक्ति हुआ होगा है ये इनका #कृत्य है और ये जब हम लिखते है तो कुछ #चापलूस_दलालो को ये बात नहीं पचता और वो सिर्फ इसलिए की इनके कार्यकाल मे उन दलालो को मौका नहीं मिलता जो कभी अंचल मे अपने आप को अधिकारी समझते थे और यही कहानी चलता था की कुछ तू लूट: कुछ हम लूटी लूट लूट खाइल जाव ईमानदारी रखना और ईमानदार होना सबकी बस की बात नहीं जब आप अच्छे काम को करेंगे तो कुछ चापलूस ऐसे है जो आपके बारे मे बहुत सारे अफवाह उड़ाएँगे ||
लेकिन मुझे इस बात से बहुत ख़ुशी होती है की कम से कम उन दलालो का तो अड्डा टुटा जो एक तरह से ब्लॉक् और अंचल को अपने कब्ज़ा मे लेकर बैठे हुए थे और आज स्थिति ये बनी है की ये सब तलवा चाटने और उसी थाली मे खाकर काटने वाले नहीं चाहते की ऐसे अधिकारी यहाँ पर रहे जबकि सच ये है की पिछड़े वर्ग के लिए ये #अधिकारी_मसीहा है और ये सबकी सुनते है सबको सम्मान देते है भेद भाव जैसा क़ोई कृत्य इनके अंदर नहीं ||
मै हमेशा अच्छे लोगो की तलाश मे रहता हूं अगर किसी के कमी को दिखाने और उसकी औकात बताने की क्षमता रखता हूं तो अच्छे लोगो के अच्छाई भी लिखने दिखाने की क्षमता रखता हूं और ये मेरा कर्तब्य है
बहुत बहुत धन्यबाद है सर आपका और हमेशा से छोटे भाई के तरह स्नेह, प्यार मिला है और उम्मीद है की ये प्यार, स्नेह हमेशा बना रहेगा मुझे भी आज तक ये समझ नहीं आया की जब बात करते है आपसे तो अधिकारी से बात कर रहे है या अपने बड़े भाई से बाकि इस स्नेह प्यार को हमसे ज्यादा क़ोई एहसास नहीं कर सकता है!

इतना लिखने के बाद बहुत से लोगो को जोर से जलन शुरू होगा तो माफ🙏 कीजिएगा इसके लिए मै कुछ नहीं कर सकता लेकिन के लिए #78₹ भेज सकता हूं
Umeshwar Kumar

13/09/2025

#आक्रोसित जनता खूब सुनाई खूब लगे नारे #चौपाल मे ही खुल गया #पोल किसका हो ताजपोशी

13/09/2025

#प्रेमप्रसंग का मामला था ये बेचारे बताकर अपने ब्यवस्था मे लगे थे की कुछ उगाही हो जाए

12/09/2025

#गोपालगंज मे पहलीबार 75 लाख वाला #पंडाल || गुजरात के #गांधीनगर वाला दिखेगा #अक्षरधाम मंदिर का दृश्य

10/09/2025

ये बाबा भी निकाल देते है परचा ठीक #बाबा_बागेश्वर_धाम सरकार की तरह #सच

आदरणीय श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उप-राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं विनम्र अभिनंदन...
09/09/2025

आदरणीय श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उप-राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं विनम्र अभिनंदन।
आपके गहन अनुभव, निष्ठापूर्ण नेतृत्व और दूरदर्शिता से हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराएँ और संवैधानिक मूल्य और अधिक सुदृढ़ होंगे, और विकास यात्रा को भी नई गति एवं ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।
आपके कुशल मार्गदर्शन में भारत आने वाले दिनों में समृद्धि, न्याय और एकता की मिसाल कायम करेगा।

09/09/2025

दूरदर्शन के पत्रकार बंधु और मै एक साथ ग्राउंड पर रिपोर्टिंग करते समय #रामपुर
Umeshwar Kumar

ये कौन सा जगह है क़ोई बताएगा Umeshwar Kumar
09/09/2025

ये कौन सा जगह है क़ोई बताएगा
Umeshwar Kumar

09/09/2025

BIHAR न्यूज़
लिखकर मेंशन कीजिये थोड़ा दिखाइए तो ताकत

Address

Gopalganj

Website

https://youtube.com/@ubsbihar1995?si=-vFyVpxuCv

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UBS BIHAR न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share