Sports Khabar

  • Home
  • Sports Khabar

Sports Khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sports Khabar, Digital creator, .

चिकन करी, दाल और पनीर कोरमा, लॉर्ड्स ने चौथे दिन भारीतय खिलाड़ियों को परोसा लजीज देशी खाना, वायरल हुआ खाने खाने का मेन्यू...
13/07/2025

चिकन करी, दाल और पनीर कोरमा, लॉर्ड्स ने चौथे दिन भारीतय खिलाड़ियों को परोसा लजीज देशी खाना, वायरल हुआ खाने खाने का मेन्यू

इंग्लैंड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट लिया। लेकिन पांच विकेट ले...
13/07/2025

इंग्लैंड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट लिया। लेकिन पांच विकेट लेने के बावजूद भी बुमराह ने कोई खास सेलीब्रेशन नहीं किया। जिसको देख के फैंस भी सोच में पड़ गए। लेकिन खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, "सच तो यह है कि मैं थका हुआ था। कोई खुशी की बात नहीं थी. मैंने मैदान पर काफी देर तक गेंदबाजी की और कभी-कभी मैं थक जाता हूं."

यही नहीं बुमराह ने आगे कहा, "मैं अब 21-22 साल का नहीं रहा कि मैं उछल-कूद करूं, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं होता। मुझे खुशी थी कि मैंने योगदान दिया। इसके अलावा, मैं बस अपने निशान पर वापस जाकर अगली गेंद फेंकना चाहता था."

13/07/2025

One Cricketer Spotted in metro...😳

Congratulations 🎉जॉनी बेयरस्टो।
13/07/2025

Congratulations 🎉जॉनी बेयरस्टो।

Chris Gayle, Ravi Shastri and Sachin Laughing Reaction, When Md. Siraj Started Batting with Ollie Pop Bat :O:0
12/07/2025

Chris Gayle, Ravi Shastri and Sachin Laughing Reaction, When Md. Siraj Started Batting with Ollie Pop Bat :O:0







मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है। पु...
12/07/2025

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज होकर पिता ने हत्या की। अलग अलग मीडिया अलग बाते बता रही हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर अपलोड राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बहुत नाराज थे। पिता दीपक यादव ने राधिका से कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दे, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। जिस वजह से गुस्साए पिता ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि राधिका के पिता ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उन्हें बेटी की कमाई खाने वाले जैसे कमेंट का सामना करना पड़ता था। वहीं एक सवाल यह भी उठता है कि जिस पिता ने मेहनत कर बेटी को खेल में आगे बढ़ने के लिए बचपन से सपोर्ट किया। उसे एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी बनाया। वो एकाएक बेटी का दुश्मन कैसे बन गया? हरियाणा में तो बेटी को खेल के लिए काफी सपोर्ट किया जाता है। वह काफी समय से टेनिस अकादमी चला रही थी। आखिर एकदम से ऐसा क्या हुआ कि पिता ने बेटी की हत्या कर दी? ऐसे कई तरह के सवाल हैं जो पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11.30 बजे महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसी पीठ में गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव 25 वर्ष के रूप में हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नहीं थे।

मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते बृहस्पतिवार को राधिका यादव के पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोली उसकी पीठ में मार दी। गोली लगने के बाद राधिका का चाचा कुलदीप और चचेरा भाई उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मो. सिराज बॉलिंग कर रहे थे 4 गेंदे डालने के बाद सिराज को लगा की बॉल की कंडीशन सही नहीं है ज...
11/07/2025

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मो. सिराज बॉलिंग कर रहे थे 4 गेंदे डालने के बाद सिराज को लगा की बॉल की कंडीशन सही नहीं है जिसके बाद उन्होंने अंपायर से बॉल बदलने को कहा, इतने वहा शुभमन गिल भी आ गए। हालाँकि अंपायर ने माना की बॉल की शेप ख़राब हो चुकी है और अंपायर बॉल की बॉक्स मंगवाई और उनमे कुछ बॉल्स को गिल को दिया लेकिन गिल बॉल देखने के बाद खुश नहीं हुए और कहा बॉल की कंडीशन ठीक नहीं है। अंपायर गेंद बदलने से माना कर दिया। इतने में गिल और सिराज दोनो नाराज हो गए और अंपायर ने खले शुरू करने के लिए कहा।

अब शुभमन गिल को अंपायर से बहस करने के लिए ICC उन्हें साजा भी दे सकती है?

क्या कहता है ICC नियम 2.8 ?

ICC के इस नियम के अनुसार जो भी खिलाडी अंपायर से लम्बी बहस या ज्यादा चर्चा करता है तो ये सजा योग्य मना जायेगा। ऐसे शुभमन गिल को अंपायर से बहस करने के लिए सजा भी मिल सकती है।.

क्या शुभमन गिल को वन डे का भी कप्तान बना देना चाहिए?
11/07/2025

क्या शुभमन गिल को वन डे का भी कप्तान बना देना चाहिए?

वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि "अगले मैच में कोशिश करूंगा कि मैं 200 से अधिक रन करूं और पूरे 50 ओवर खेलूं, जितना  अधिक मैं रन ...
11/07/2025

वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि "अगले मैच में कोशिश करूंगा कि मैं 200 से अधिक रन करूं और पूरे 50 ओवर खेलूं, जितना अधिक मैं रन करूंगा टीम को उतना ही फायदा मिलेगा, अगले मैच में यही मेरा फोकस रहेगा."

Rohit Sharma with Bobby Deol 🎉🥰❤️
11/07/2025

Rohit Sharma with Bobby Deol 🎉🥰❤️

दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में छा गए दिग्वेश राठी, आईपीएल से भी ज्यादा पैसों की बोली लगी।
11/07/2025

दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में छा गए दिग्वेश राठी, आईपीएल से भी ज्यादा पैसों की बोली लगी।

सहवाग के बेटे आर्यनवीर  को DPL (दिल्ली प्रीमियर लीग) में 8 लाख रूपये में ख़रीदा।
11/07/2025

सहवाग के बेटे आर्यनवीर को DPL (दिल्ली प्रीमियर लीग) में 8 लाख रूपये में ख़रीदा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sports Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sports Khabar:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share