Rabita Enterprise and Basudha Kendra

Rabita Enterprise and Basudha Kendra VOTAR CARD
,HOUSE WIRENING HOME SERVICE ALL WORK PROVIDER

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के उपयोग हेतु ई-लाइब्रेरी विकसित करने का निर्णय लिया गया। परिणामस्वरूप ई-लाइब्रेरी : LOTS – Library of Teachers and Students आपके समक्ष प्रस्तुत है। ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के साथ

18/04/2025

ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 साल के ऊपर है और नौकरी के खोज में है उनके लिए एक सुनहरा अवसर:
बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा मान्याप्राप्त RTD सेण्टर कोइनी-मांझा रोड गोपालगंज और सिवान तरवारा में खुल रहा है,
इस सेण्टर पे इलेक्टॉनिक आइटम्स के मेंटेनन्स और सोलर पैनल के रिपेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके बाद 100 % नौकरी दी जाएगी.
सिर्फ 80 सीट बचे है. इसके लिए किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. रहने और खाने का उत्तम प्रबंध|
३ महीने के ट्रेनिंग के उपरांत पक्का नौकरी दी जाएगी. पहले आये और पहले सीट रिज़र्व करे\
ट्रेनिंग के ६ माह के उपरांत 15000 रु का टूल किट भी मुफ्त में प्रदान किया जायेगा।

अपना सीट बुक करने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को भर कर अभिषेक शुक्ला सर को कॉल करे: 7850881710
डॉक्यूमेंट क्या लगेगा?
१- आधार
२- दसवीं / बारहवीं की मार्कशीट
३- जाती प्रमाण पत्र
४- आवास प्रमाण पत्र
५- पासबुक का कॉपी

24/12/2024

बिहार में पुरुष टीचर हुआ प्रेग्नेंट, मैटरनिटी अवकाश भी मिला !!

बेहद हैरतअंगेज यह मामला हाजीपुर के महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है । इस विद्यालय में सेवारत बीपीएससी टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बता कर, अवकाश दे दिया गया है ! शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर, जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दिया गया है ! शिक्षा विभाग की नजर में और ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और छुट्टी पर हैं ! गौरतलब है कि मैटरनिटी अवकाश सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होता है ! महिला शिक्षकों को यह छुट्टी तब मिलती है, जब वह गर्भवती हों और बच्चे को जन्म देने वाली हों ! लेकिन हाजीपुर में तो, मामला ही पूरी तरह से पलट गया है ! यहाँ तो पुरुष टीचर को भी, मैटरनिटी लीव दिया गया है ! धन्य है बिहार और धन्य धन्य है इस सूबे का शिक्षा विभाग !!

11/11/2024
20/10/2024

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के 26 नए मार्गों की घोषण!!

देखिए आपके शहर वाले स्टेशन को कोन सी अमृत भारत एक्सप्रेस मिली है

1. मुंबई एलटीटी - वाराणसी (मध्य रेलवे)
2. मुंबई एलटीटी - समस्तीपुर (मध्य रेलवे)
3. पुणे जंक्शन - दानापुर (मध्य रेलवे)
4. पुणे जंक्शन - छपरा (मध्य रेलवे)
5. मुंबई एलटीटी - सीतामढ़ी (मध्य रेलवे)
6. मुंबई एलटीटी - भागलपुर (मध्य रेलवे)
7. पुरी - पुणे (ईस्ट कोस्ट रेलवे)
8. पुरी - उधना (ईस्ट कोस्ट रेलवे)
9. दरभंगा - नई दिल्ली (पूर्व मध्य रेलवे)
10. दरभंगा - हिसार (पूर्व मध्य रेलवे)
11. गया - कोयंबटूर (पूर्व मध्य रेलवे)
12. मुजफ्फरपुर - पुणे (पूर्व मध्य रेलवे)
13. गोमती नगर - मलातिपतपुर (पुरी) (उत्तर पूर्व रेलवे)
14. छपरा - अमृतसर (उत्तर पूर्व रेलवे)
15. गोरखपुर - बान्द्रा (मुंबई) (उत्तर पूर्व रेलवे)
16. अगरतला - सिकंदराबाद (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
17. पुरानी दिल्ली - सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
18. अमृतसर - सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
19. भगत की कोठी - गोरखपुर (उत्तर पश्चिम रेलवे)
20. अजमेर - रांची (उत्तर पश्चिम रेलवे)
21. हावड़ा - एसएमवीटी बेंगलुरु (दक्षिण पूर्वी/पूर्वी रेलवे)
22. तिरुनेलवेली - शालीमार (दक्षिण रेलवे)
23. तांबरम - सानट्रागाछी (दक्षिण रेलवे)
24. रानी कमलापति - पाटलिपुत्र (पश्चिम मध्य रेलवे)
25. उधना - भागलपुर (पश्चिम रेलवे)
26. उधना - बरौनी (पश्चिम रेलवे)

Address

Gopalganj

Telephone

+919801929404

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rabita Enterprise and Basudha Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rabita Enterprise and Basudha Kendra:

Share