18/04/2025
ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 साल के ऊपर है और नौकरी के खोज में है उनके लिए एक सुनहरा अवसर:
बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा मान्याप्राप्त RTD सेण्टर कोइनी-मांझा रोड गोपालगंज और सिवान तरवारा में खुल रहा है,
इस सेण्टर पे इलेक्टॉनिक आइटम्स के मेंटेनन्स और सोलर पैनल के रिपेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके बाद 100 % नौकरी दी जाएगी.
सिर्फ 80 सीट बचे है. इसके लिए किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. रहने और खाने का उत्तम प्रबंध|
३ महीने के ट्रेनिंग के उपरांत पक्का नौकरी दी जाएगी. पहले आये और पहले सीट रिज़र्व करे\
ट्रेनिंग के ६ माह के उपरांत 15000 रु का टूल किट भी मुफ्त में प्रदान किया जायेगा।
अपना सीट बुक करने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को भर कर अभिषेक शुक्ला सर को कॉल करे: 7850881710
डॉक्यूमेंट क्या लगेगा?
१- आधार
२- दसवीं / बारहवीं की मार्कशीट
३- जाती प्रमाण पत्र
४- आवास प्रमाण पत्र
५- पासबुक का कॉपी