Kiran devi

Kiran devi हमारे फेसबुक पेज में आप लोग का स्वागत हैं।
कृपया आप लोग मुझे प्यार दे ऐसे ही सपोर्ट कीजिए 🙏

दिल है कि सुनता कहाँ है,दूर जाने वालों को भूलता कहाँ है.!!वो करता है बर्ताव गैर जैसा,फिर भी मन पराया उसे मानता कहाँ है।।...
25/10/2025

दिल है कि सुनता कहाँ है,
दूर जाने वालों को भूलता कहाँ है.!!

वो करता है बर्ताव गैर जैसा,
फिर भी मन पराया उसे मानता कहाँ है।।🌹❤️

Good night everyone 🥹
25/10/2025

Good night everyone 🥹

अकेले खड़े होने का साहस कीजिए😄 #साहस    #फोटोशूट
25/10/2025

अकेले खड़े होने का साहस कीजिए😄
#साहस #फोटोशूट

हर दर्द की अपनी कहानी है 🍂   कुछ नई तो कुछ पुरानी है 🌿कभी दर्द का मतलब प्रेम का 🍂  तो कभी घर की परेशानी है🌿जो दर्द से गु...
25/10/2025

हर दर्द की अपनी कहानी है 🍂
कुछ नई तो कुछ पुरानी है 🌿

कभी दर्द का मतलब प्रेम का 🍂
तो कभी घर की परेशानी है🌿

जो दर्द से गुजरता है वही जानता है 🍂
वरना लोग तो कहते हैं बेमानी है 🌿

अक्सर दर्द अपनों से ही मिलता है🍂
बाकी दुनिया का क्या वो तो बेगानी है🌿

हर दर्द को आंखे बयां करती है🍂
जबकि लोग तो कह ही देते है 🌿
क्या परेशानी है....!!🍂🌿🍂

25/10/2025
पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योती सिंह के साथ साझा किया प्यारा सा तस्वीर ❣️ जो की इस समय सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो ...
24/10/2025

पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योती सिंह के साथ साझा किया प्यारा सा तस्वीर ❣️ जो की इस समय सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है !

80 साल के बुजुर्ग पिता ने आने वाली पीढ़ीयों के लिए सबक सीखा दिया। 80 साल के बुजुर्ग के 5 बेटे थे और सभी अपनी पत्नियों के ...
23/10/2025

80 साल के बुजुर्ग पिता ने आने वाली पीढ़ीयों के लिए सबक सीखा दिया। 80 साल के बुजुर्ग के 5 बेटे थे और सभी अपनी पत्नियों के साथ बाहर रहते थे। जब पिता ने कहा, "बेटे, मैं घर पर अकेला कैसे रहूंगा? 80 साल की उम्र में खाना भी नहीं बना पाऊंगा। मुझे भी अपने साथ ले चलो। तो पांचों बेटों ने मना कर दिया और अपनी पत्नियों को लेकर चले गए और अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता को अकेला छोड़ दिया।

पिता ने भी अपने पांचों बेटों को सबक सिखाने के लिए घर, खेत, को मिलाकर कुल 5 करोड़ की संपत्ति बेचकर मंदिर में दान कर दी और उसी मंदिर में भगवान की सेवा करने लगे। और आने वाली उस पीढ़ीयों के लिए बेहतरीन सबक सीखा दिया। जिनको बुजुर्ग माँ बाप की संपति तो चाहिए लेकिन बुजुर्ग मां बाप नही चाहिए।

23/10/2025

हंसना मना है🤫

Good night
23/10/2025

Good night

भाई-बहन के पवित्र बंधन एवं स्नेह के पर्व भैया दूज के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!
23/10/2025

भाई-बहन के पवित्र बंधन एवं स्नेह के पर्व भैया दूज के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!

22/10/2025

त्याग दो ओ सब जो किसी के दुःख का 🙏💯

22/10/2025

कान भरने वालों ने भगवान श्री राम को बनवाश करा दिए कान भरने वाले शकुनी ने महाभारत करा दिए और तुम्हे लगता है कान भरने वाले क्या करा देंगे #जय श्री राम

Address

Nh28
Gopalganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kiran devi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share