Kiran kumari

Kiran kumari हमारे फेसबुक पेज में आप लोग का स्वागत हैं।
कृपया आप लोग मुझे प्यार दे ऐसे ही सपोर्ट कीजिए 🙏 राधे राधे जी

19/12/2025
19/12/2025

Good evening everyone Radhey Radhey 🙏

तेरी  #आँखें मेरे #दिल का पता देती हैं,     बिन बोले ही  #सब कुछ #बता देती हैं। ^^  #तेरी आँखों के  #जादू में मैं खो जात...
19/12/2025

तेरी #आँखें मेरे #दिल का पता देती हैं,
बिन बोले ही #सब कुछ #बता देती हैं। ^^

#तेरी आँखों के #जादू में मैं खो जाती हु,
#मैं अब हर #जगह तुझे ही पाती हूं।

तेरी #आँखों में जो #गहराई है,
उसमें मेरी #मोहब्बत समाई है। ^^

#तुझे देख कर आंखे #शर्मा जाती है,
नज़रे नीची, और #दिल की #धड़कन तेज़ हो जाती है।

तेरी #आँखों में मैने #मोहब्ब्त देखी है,
तेरे #बिना ये #ज़िंदगी फीकी है। ^

प्रेम स्वभाव में होता है संबंधों में नहीं🙏Follow me
19/12/2025

प्रेम स्वभाव में होता है संबंधों में नहीं🙏
Follow me

19/12/2025

Good morning everyone

18/12/2025

थावे वाली माँ के मन्दिर मे 51 लाख का माँ मुकुट और हार कल रात को चोरी हो गई😭🙏

माॅं थावे माता दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बीती रात चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर माॅं दुर्गा की प्रत...
18/12/2025

माॅं थावे माता दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बीती रात चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर माॅं दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी का मुकुट, हार सहित अन्य कीमती आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे लॉकर को भी तोड़कर दान की राशि भी चुरा ले गये।

घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। क्योंकि पूरे बिहार में पुलिस को दो ही काम ही बचे हैं एक शराब बंदी और दूसरा नया पर अतिक्रमण बाकी कोई कार्य ही नहीं बचा है चोर क्या पकड़ेंगे गरीब कमजोर मजलूम लोगों को डंडा लेकर रोड से खदेड़ेगे।😭😭😭😭😭
Priya pandit personal Mirganj Bihar Deepak Kumar Gupta Rani Abhishek
#थावे #मां
#गोपालगंज #जयमातादी #ट्रेडिंगपोस्ट #वायरल2028

🙏🙏🙏🙏
18/12/2025

🙏🙏🙏🙏

Big thanks to Anshika Kumari, जय वीरू, Neeraj Verma, Kanchan Kanchan Singh Parihar, Raraj Kumar, Ajay Shahufor all your ...
18/12/2025

Big thanks to Anshika Kumari, जय वीरू, Neeraj Verma, Kanchan Kanchan Singh Parihar, Raraj Kumar, Ajay Shahu

for all your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!

शोक समाचार | ॐ शांति 🙏श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार, अयोध्या से पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न...
17/12/2025

शोक समाचार | ॐ शांति 🙏

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार, अयोध्या से पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य पूज्य संत डॉ. रामविलास दास वेदांती जी महाराज का निधन हो गया। उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

इस दुःखद समाचार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा—
“डॉ. रामविलास वेदांती जी का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका त्यागमय जीवन धर्म, समाज और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। उनका जाना एक युग का अवसान है।”

डॉ. वेदांती जी राम जन्मभूमि आंदोलन के उन सशक्त स्तंभों में रहे, जिन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण की आवाज को मजबूती से बुलंद किया। अयोध्या की पहचान को राम से जोड़ने की उनकी सोच और प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी।

प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!😭😭😭😭😭😭
#पुरानी #बाबा #अयोध्या #पुजारी #बाबाबालकनाथ #बाबानीमकरोली

जय मां वैष्णोदेवी 🙏🙏💐🙏☘️🙏🚩🌹 #जयमातादी
17/12/2025

जय मां वैष्णोदेवी 🙏🙏💐🙏☘️🙏🚩🌹
#जयमातादी

 िसंबर चल रहा है  #अब याद ‼️ #बिल्कुल भी मत आना...!‼️‼️             सुना है  #पुरानी चोट अक़्सर  #सर्दियों  में  #दर्द दे...
17/12/2025

िसंबर चल रहा है #अब याद ‼️

#बिल्कुल भी मत आना...!‼️‼️

सुना है #पुरानी चोट अक़्सर

#सर्दियों में #दर्द देती है...!!‼️‼️💐☘️🙏

Address

Nh28
Gopalganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kiran kumari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share