
22/03/2025
गोपालगंज: मीरगंज पुलिस ने 263.910 लीटर शराब के साथ कार बरामद
गोपालगंज के मीरगंज थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान, पुलिस ने 239.250 लीटर और कुल 263.910 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मारुति सुजुकी सेलेरियो कार बरामद की। हालांकि, शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कारोबारियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
#गोपालगंज #मीरगंज #शराबबरामद #पुलिसकार्रवाई #सुनोखबर